उत्तर प्रदेश की कृषि एवं पशुपालन से संबंधित बनने वाले प्रश्नों के साथ अगर आप प्रैक्टिस करना चाहते है तो इस पोस्ट में हमने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को नीचे उपलब्ध करवा दिया है इस टॉपिक के लिए आपको इन प्रश्नों को उत्तर सहित अच्छे से जरूर याद कर लेना है
ऐसे प्रश्न बहुत बार पेपर में पूछे जा चुके है इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको भी इन्हे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए
उत्तर प्रदेश की कृषि एवं पशुपालन
1. झाँसी व चित्रकूट मण्डल के क्षेत्र किस कृषि जलवायु प्रदेश के अंतर्गत है ?
(a) उत्तर-पूर्वी मैदान
(b) बुंदेलखण्ड प्रदेश ✅
(c) भाबर एवं तराई क्षेत्र
(d) मध्य मैदान
2. उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान सुगंधित चावल व काला नमक के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) प्रयागराज (b) जौनपुर
(c) सुल्तानपुर (d) सिद्धार्थनगर ✅
3. उत्तर प्रदेश में रबी फसलों की बुआई होती है –
(a) मार्च-अप्रैल के दौरान (b) मई-जुलाई के दौरान
(c) अक्टूबर-दिसम्बर के दौरान ✅ (d) जनवरी-फरवरी के दौरान
4. उत्तर प्रदेश में जायद फसलों की बुआई कब की जाती है ?
(a) मार्च-अप्रैल में ✅ (b) जून-जुलाई में
(c) सितम्बर-अक्टूबर में (d) जनवरी-फरवरी में
5. उत्तर प्रदेश गेहूँ उत्पादन में देश में किस स्थान पर है ?
(a) प्रथम ✅ (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
6. उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन में देश में किस स्थान पर है ?
(a) प्रथम ✅ (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
7. उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक जिला है ?
(a) गाजीपुर (b) जालौन
(c) सहारनपुर (d) बाराबंकी ✅
8. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई ?
(a) 1987 (b) 1990
(c) 1992 ✅ (d) 2001
9. उत्तर प्रदेश में देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहाँ खोला गया है ?
(a) प्रयागराज (b) लखनऊ ✅
(c) कानपुर (d) मेरठ
10. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नगदी फसल कौन-सी है ?
(a) गन्ना ✅ (b) गेहूँ
(c) चावल (d) आलू
11. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी फसल के लिए बलुई मिट्टी की आवश्यकता होती है ?
(a) चावल (b) गन्ना
(c) अरहर (d) मूंगफली ✅
12. ‘ताज ब्राण्ड’ उत्तर प्रदेश की किस फसल के लिए प्रयुक्त होता है ?
(a) आँवला (b) हल्दी
(c) आलू ✅ (d) आम
13. ‘नबाब ब्रांण्ड’ उत्तर प्रदेश की किस फसल से संबंधित है ?
(a) आम ✅ (b) केला
(c) गन्ना (d) अमरूद
14. उत्तर प्रदेश में पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) ललितपुर (b) बाँदा
(c) गाजीपुर (d) महोबा ✅
15. उत्तर प्रदेश में पान की खेती के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?
(a) महोबा ✅ (b) अयोध्या
(c) पीलीभीत (d) झाँसी
16. उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1942 (b) 1944 ✅
(c) 1947 (d) 1949
17. पशुओं की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है ?
(a) प्रथम ✅ (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) इनमें से कोई नहीं
18. उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1955 (b) 1975
(c) 1978 (d) 1999 ✅
19. उत्तर प्रदेश राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1976 (b) 1999 ✅
(c) 2001 (d) 2004
20. उत्तर प्रदेश के कौन-से जिलों को ऑपरेशन फ्लड-I के तहत सम्मिलित किया गया था ?
(a) वाराणसी
(b) मेरठ
(c) बलिया
(d) उपर्युक्त सभी ✅
21. उत्तर प्रदेश में देश की प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(a) लखनऊ ✅
(b) गोरखपुर
(c) प्रयागराज
(d) मेरठ
22. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम को कब शुरू किया गया था ?
(a) 1998
(b) 2002 ✅
(c) 2006
(d) 2011
23. उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1973 (b) 1974
(c) 1976 ✅ (d) 1980
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
हमारी UPSC NOTES वेबसाइट पर आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार नोट्स बिल्कुल फ्री मिलने वाले हैं इसलिए अगर आप ऐसे ही नोट्स के साथ अपने तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे हम आपको कुछ ना कुछ नया उपलब्ध करवाते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में शेयर करना बिल्कुल ना भूले