कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के लिए परीक्षा शहर (Exam City) विवरण जारी कर दिया है। यह भर्ती कुल 14,582 पदों के लिए निकाली गई थी। ऑनलाइन आवेदन 09 जून से 04 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए गए थे।
SSC CGL Tier-I परीक्षा 12 से 26 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए लिंक से अपना Exam City Details डाउनलोड कर सकते हैं।
Table of contents
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
SSC CGL Exam City Details 2025
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू : 09 जून 2025
- अंतिम तिथि : 04 जुलाई 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2025
- करेक्शन की तिथि : 09 से 11 जुलाई 2025
- परीक्षा तिथि : 12 से 26 सितम्बर 2025
- Exam City विवरण : 03 सितम्बर 2025
- एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले
आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC, EWS : ₹100/-
- SC, ST : मुफ्त
- सभी वर्ग की महिलाएँ : मुफ्त
- करेक्शन शुल्क :
- पहली बार – ₹200/-
- दूसरी बार – ₹500/-
भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या अन्य ऑनलाइन मोड से ही होगा।
आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक)
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 27 से 32 वर्ष (पद अनुसार)
- आरक्षण अनुसार आयु में छूट लागू होगी।
रिक्तियों का विवरण
कुल पद : 14,582
👉 भर्ती में शामिल मुख्य पद :
- Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer
- Assistant Section Officer (विभिन्न मंत्रालयों में)
- Inspector (Income Tax, Central Excise, Preventive Officer, Examiner)
- Sub Inspector (CBI, NIA)
- Auditor, Accountant, Junior Statistical Officer
- Tax Assistant, UDC, Divisional Accountant आदि
शैक्षणिक योग्यता
- Junior Statistical Officer (JSO):
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा 12वीं में गणित विषय में न्यूनतम 60% अंक / या स्नातक स्तर पर सांख्यिकी विषय होना अनिवार्य। - अन्य सभी पदों के लिए:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
परीक्षा पैटर्न / चयन प्रक्रिया
- Tier-I लिखित परीक्षा
- Tier-II लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सीय परीक्षण (Medical Test)
Exam City Details/Admit Card डाउनलोड करने का तरीका
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।
- “Admit Card” सेक्शन खोलें।
- अपना SSC Region/Sub-Region चुनें।
- “SSC CGL Tier-I Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालें।
- Admit Card डाउनलोड करके प्रिंट कर लें और परीक्षा केंद्र पर ID Proof व फोटो के साथ लेकर जाएँ।
महत्वपूर्ण लिंक
NCERT : Union Council of Ministers ( केंद्रीय मंत्री परिषद ) One Liner Questions
Ncert Class 12th History Notes : अध्याय 2 – राजा, किसान और नगर