NCERT : Union Council of Ministers ( केंद्रीय मंत्री परिषद ) One Liner Questions

आज की इस पोस्ट में हम Union Council of Ministers ( केंद्रीय मंत्री परिषद ) One Liner Important Question and Answer लेकर आए हैं अगर आप इस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर सहित जरूर पढ़ें यह प्रश्न NCERT सार संग्रह कक्षा 6 से 12 पर आधारित है 

इसलिए अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन प्रश्नों को जरूर याद करना चाहिए क्योंकि एनसीईआरटी से संबंधित लगभग सभी परीक्षाओं में प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं

Union Council of Ministers ( केंद्रीय मंत्री परिषद ) One Liner Questions

प्रश्न. केंद्र सरकार का प्रमुख कौन होता है ?

  • प्रधानमंत्री

प्रश्न. प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

  • राष्ट्रपति के द्वारा

प्रश्न. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितने वर्ष होना चाहिए ?

  • 25 वर्ष

यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में मत नहीं दे सकेंगें। 

प्रश्न. संसदीय शासन व्यवस्था में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके अधीन होती है ? 

  • प्रधानमंत्री 

प्रश्न. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए लोकसभा सदस्यों की न्यूनतम कितनी संख्या होनी चाहिए ?

  • 50

भारत का प्रधानमंत्री सामान्यतः किस सदन का सदस्य होता है ? लोक सभा (राज्यसभा का सदस्य भी प्रधानमंत्री बन सकता) भारतीय संविधान का अनुच्छेद-75 प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति, मंत्रिपरिषद् के आकार एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण करता है।

प्रश्न. मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री सहित लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी, यह प्रावधान किस संविधान संशोधन के द्वारा किया गया ? 

  • 91वाँ संविधान संशोधन, 2003 

प्रश्न. संसद का सदस्य नहीं होने पर कोई व्यक्ति अधिकतम कितने समय तक केंद्रीय मंत्री रह सकता है ?

  • छह माह तक

प्रश्न. मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है ? 

  • संसद के प्रति 

प्रश्न. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि, प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा, जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ? 

  • अनुच्छेद-257

लाभ के पद (Office of Profit) का निर्धारण संसद एवं राज्य विधानमंडल द्वारा किया जाता है।

प्रश्न. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन कार्य करती है ?

  • विधायिका के

प्रश्न. जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री कौन बने ?

  • कैलाश नाथ काटजू

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री श्री आर. के. षणमुगम चेट्टी थे

प्रश्न. भारत के किस प्रधानमंत्री का विदेश में आकस्मिक निधन हुआ? लाल बहादुर शास्त्री  अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कौन सा नेता एक बार भी संसद में उपस्थित नहीं हुआ ?

  • चौधरी चरण सिंह

प्रश्न. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग किया गया है ? 

  • अनुच्छेद-352 (3) में

श्वेत पत्र (White Paper) भारत से संबंधित आधिकारिक दस्तावेज है।

प्रश्न. संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसके प्रतिवेदन पर आधारित था ?

  • गोपालस्वामी आयंगर

मंत्रिपरिषद तथा मंत्रिमंडल में अंतर 

मंत्रिपरिषद् (Council of Ministers)

1. कैबिनेट स्तर के मंत्री, राज्य स्तर के मंत्री एवं उपमंत्री

2. यह एक संवैधानिक निकाय है, जिसका वर्णन संविधान के अनुच्छेद-74 व 75 में किया गया है।

3. सैद्धांतिक रूप से मंत्रिपरिषद् को संघ की समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ प्राप्त हैं, परंतु मंत्रिमण्डल द्वारा इसके कार्यों का निर्धारण किया जाता है।

4. मंत्रिमण्डल द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णयों का क्रियान्वयन मंत्रिपरिषद् द्वारा किया जाता है।

मंत्रिमण्डल (Cabinet)

1. इसमें केवल कैबिनेट स्तर के मंत्री ही शामिल होते हैं।

2. 44वें संविधान संशोधन, 1978 द्वारा अनुच्छेद-352 में मंत्रिमण्डल शब्द को जोड़ा गया जो संविधान के मूल पाठ में नहीं था।

3. व्यावहारिक रूप में मंत्रिमण्डल सदैव मंत्रिपरिषद् की शक्तियों का ही प्रयोग करता है और मंत्रियों के कार्यों का निर्धारण करता है।

4. नीतिगत निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए यह मंत्रिपरिषद् को निर्देश देता है तथा निर्णयों के क्रियान्वयन की निगरानी भी करता है।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अगर आपको इस पोस्ट में शामिल NCERT सार संग्रह पर आधारित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तों एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने का मौका मिले

Leave a Comment