Indian History ( सिंधु घाटी सभ्यता ) Mcq in Hindi

हमने पिछली पोस्ट में सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित क्लासरूम नोट्स उपलब्ध करवाए थे अगर आपने उन्हें अच्छे से पढ़ लिया है तो इस पोस्ट में हम प्रैक्टिस करने के लिए कुछ Indian History ( सिंधु घाटी सभ्यता ) Mcq in Hindi लेकर आए हैं ताकि आप नोट्स पढ़ने के साथ-साथ उनसे बनने वाले प्रश्नों के साथ भी निरंतर प्रैक्टिस कर सकें

अगर आपने पाषाण काल टॉपिक के नोट्स नहीं पढ़े हैं तो इस पोस्ट के अंत में आपको उसका लिंक प्रोवाइड करवा दिया जाएगा इसलिए नोट्स के साथ-साथ प्रैक्टिस भी जरूर करें

Indian History ( सिंधु घाटी सभ्यता ) Mcq in Hindi

1. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि में कितने मूल चिन्ह थे ?

(a) 28

(b) 62

(c) 64 ☑️

(d) 108

2. ‘सिंधु सभ्यता’ नामकरण सर्वप्रथम किस विद्वान ने किया था ?

(a) जॉन मार्शल ☑️

(b) डॉ. रफीक मुगल

(c) राखलदास बनर्जी

(d) दयाराम साहनी

3. सिंधु सभ्यता सभ्यता का विस्तार उत्तर से दक्षिण की ओर है –

(a) मांडा से दैमाबाद ☑️

(b) आलमगीरपुर से मांडा

(c) सुतकांगेडोर से दैमाबाद तक 

(d) दैमाबाद से आलमगीरपुर तक

4. हड़प्पा सभ्यता के बारे में सर्वप्रथम जानकारी निम्न में से किसके द्वारा दी गई ?

(a) जॉन मार्शल

(b) चार्ल्स मैसन ☑️

(c) राखलदास बनर्जी

(d) गार्डन चाइल्ड

5. हड़प्पा स्थल की खोज निम्न में से किसके द्वारा की गई थी ?

(a) दयाराम साहनी ☑️

(b) राखलदास बनर्जी

(c) रोमिला थापर

(d) रंगनाथ राव

6. निम्नलिखित में से किस वायसराय के काल में भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई थी ?

(a) लॉर्ड रिपन

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड कर्जन ☑️

(d) विलियम बैंटिक

7. भारत में सर्वाधिक हड़प्पा सभ्यता के स्थल किस राज्य में स्थित है ?

(a) हरियाणा

(b) गुजरात ☑️

(c) राजस्थान

(d) मध्यप्रदेश

8. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से कब्रिस्तान R37 के साक्ष्य मिले हैं ?

(a) धौलावीरा

(b) कालीबंगा

(c) मोहनजोदड़ो

(d) हड़प्पा ☑️

9. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से ‘कांस्य नर्तकी की मूर्ति प्राप्त हुई है ?

(a) लोथल

(b) धोलावीरा

(c) हड़प्पा

(d) मोहनजोदड़ो ☑️

10 .निम्नलिखित में से किसे जॉन मार्शल ने ‘तत्कालीन विश्व का आश्चर्यजनक निर्माण’ कहा है ?

(a) वृहत् धार्मिक स्नानागार (मोहनजोदड़ो ) ☑️

(b) विशाल अन्नागार

(c) गोदीवाड़ा

(d) खेल स्टेडियम

11. निम्न में से किस विद्वान ने मोहनजोदड़ो व हड़प्पा को किसी विशाल साम्राज्य की जुड़वां राजधानी कहा है ?

(a) ए. कनिंघम

(b) सर जॉन मार्शल

(c) स्टुअर्ट पिग्गट ☑️

(d) चार्ल्स मैसन

12. सैंधव सभ्यता का एकमात्र स्थल कौन सा था, जहाँ नालियों का अभाव पाया गया है ?

(a) बनावली ☑️

(b) सुरकोटड़ा

(c) धोलावीरा

(d) मित्ताथल

13. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल को ‘दीन हीन बस्ती’ कहा गया है ?

(a) शोर्त गोई

(b) कालीबंगा ☑️

(c) मेहरगढ़

(d) राखीगढ़ी

14. मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का मुख्य प्रयोजन निम्न में से क्या प्रतीत होता है ?

(a) धर्मानुष्ठान सम्बन्धी स्नान  ☑️

(b) सामूहिक स्नान ।

(c) तैराकी एवं जल क्रीड़ा। 

(d) आपातकाल में उपयोग करने हेतु ।

15. स्वतंत्र भारत में खोजा गया प्रथम सैंधव स्थल हैं –

(a) रंगपुर

(b) रोपड़ ☑️

(c) राखीगढ़ी

(d) कालीबंगा

16. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल को ‘दीन हीन बस्ती’ कहा गया है ?

(a) शोर्तगोई

(b) कालीबंगा ☑️

(c) मेहरगढ़

(d) राखी गढ़ी

17. सम्पूर्ण हड़प्पा सभ्यता का एकमात्र ऐसा स्थल कौन-सा था, जो तीन भागों में विभाजित था ?

(a) चन्हुदड़ो

(b) धौलावीरा ☑️

(c) मोहनजोदड़ो

(d) कालीबंगा

18. सिंधु घाटी सभ्यता का एकमात्र स्थल जहाँ से वक्राकार ईंटें मिली हैं ?

(a) कालीबंगा

(b) रोपड़

(c) चन्हुदड़ो ☑️

(d) बनवाली

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में उपलब्ध करवाये गए प्रश्न आपके आगामी किसी परीक्षा में जरूर देखने को मिलेंगे ऐसे ही प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए हमारी Upsc Notes वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे

Leave a Comment