तंत्रिका तंत्र | Nervous system in Hindi | Human brain structure and function

आज हम तंत्रिका तंत्र | Nervous system के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ेंगे यह टॉपिक आपको जीव विज्ञान ( Biology in Hindi ) में देखने के लिए मिलता है अगर आप इस टॉपिक को सरल भाषा में पढ़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें जिसमें हमने मानव मस्तिष्क : Human Brain और तंत्रिका तंत्र के बारे में बताया है

Biology Classroom Notes विषय की तैयारी के लिए आप ऐसे ही टॉपिक अनुसार नोट्स हमारी इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री पढ़ सकते हैं एवं साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं आपको ऐसा कंटेंट फ्री में कहीं और नहीं देखने को मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मानव मस्तिष्क : Human Brain

– मस्तिष्क हमारी शरीर का केंद्रीय सूचना प्रसारण अंग है और यह ‘आदेश व नियंत्रण तंत्र’ की तरह कार्य करता है। 

– यह ऐच्छिक गमन, शरीर के संतुलन, प्रमुख अनैच्छिक अंगों के कार्य (जैसे फेफड़े, हृदय, वृक्क आदि), तापमान नियंत्रण, भूख एवं प्यास, सरकेडियन (24 घंटे), लय, अनेकों अंत:स्रावी ग्रंथियों की क्रियाएँ और मानव व्यवहार का नियंत्रण करता है।

– यह देखने, सुनने, बोलने की प्रक्रिया, याददाश्त, कुशाग्रता, भावनाओं और विचारों का भी स्थल है।

– मनुष्य के मस्तिष्क में 100 बिलियन से अधिक न्यूरॉन पाए जाते है।

– एक व्यस्क पुरुष के मस्तिष्क का भार 1400 ग्राम तथा व्यस्क महिला के मस्तिष्क का भार 1250 ग्राम होता है।

– मानव मस्तिष्क को तीनों भागों में बाँटा गया हैं–

प्रमस्तिष्क

– प्रमतिष्क मानव मतिष्क का एक बड़ा भाग बनाता है जो सबसे अधिक मानवों में विकसित होता है।

प्रमतिष्क के कार्य

– यह मस्तिष्क का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाग होता है। यह मस्तिष्क के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है। सचेतन संवेदनाओं, इच्छा शक्ति एवं ऐच्छिक गतियों, जान, स्मृति, वाणी, चिंतन के केन्द्र इसमें होते हैं।

– विभिन्न ज्ञानेन्द्रियों से प्राप्त प्रेरणाओं का इसमें विश्लेषण एवं समन्वयक होकर अंगों को प्रतिक्रियाओं का प्रसारण किया जाता है। जन्तुओं की सभी ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण प्रमस्तिष्क उर्धगोलार्धों द्वारा होता है।

डाइएनसेफलॉन

 चेतक (Thalamus) – यह Diencephalon की पार्श्व दीवारें बनाता है। यह Diencephalon का 80% भाग बनाता है।

– प्रमस्तिष्क थैलेमस नामक संरचना के चारों ओर लिपटा होता है, जो कि संवेदी और प्रेरक संकेतों का मुख्य संपर्क स्थल है।

– अधचेतक (Hypothalamus) – यह Diencephalon की निचला या अधर भाग हैं जो थैलेमस का आधार भाग बनाता है।

– हाइपोथैलेमस में कई केन्द्र होते हैं, जो शरीर के तापमान, खाने और पीने का नियंत्रण करता है। (भूख एवं प्यास)

– इसमें कई तंत्रिका स्रावी कोशिकाएँ भी होती है जो हाइपोथैलेमस हॉर्मोनों का स्रावण करती है।

हाइपोथैलेमस के कार्य

a. ताप नियंत्रण

b.  व्यवहार एवं संवेदनाएँ नियंत्र

c.  अंतस्रावी नियंत्रण

d. जैविक घड़ी तंत्र

e. स्वायत तंत्रिका नियंत्रण

मध्य मस्तिष्क

– मध्य मस्तिष्क दृष्टि, स्पर्श व श्रृवण की संवेदना को ग्रहित व एकीकृत करता है।

पश्च मस्तिष्क

– पश्च मस्तिष्क पौंस, अनुमस्तिष्क और मेडुला ओब्लोगेटा का बना होता है।

(i) पौंस – यह छोटा गोल उभार है जो कि मध्य मस्तिष्क के नीचे और मेडुला आब्लोगेटा (Medulla oblongata) के ऊपर स्थित होता है।

– इसका प्रमुख श्वास क्रिया को न्यूमोटेक्सिक केन्द्र (Pneumotaxic Centre) के द्वारा नियंत्रित करता है।

(ii) सेरेबेलम (Cerebellum) – अनुमस्तिष्क की सतह अत्यधिक वलित होती है जिससे तंत्रिका तंतुओं को अधिकाधिक स्थान (Space) मिलता है।

कार्य – अनुमस्तिष्क कर्ण की अर्द्धवृत्ताकार नलिकाओं (Semicircular Canals) व श्रवण तंत्र (Auditory System) से सूचनाएँ एकीकरण करता है

– इसका प्रमुख कार्य शरीर का संतुलन बनाए रखना।

Note –

– शराब के सेवन से अनुमस्तिष्क वाला भाग प्रभावित होता है जिसके कारण वे अपना संतुलन नहीं बना पाते ओर लड़खड़ाते हैं।

(iii) मेडुला ओब्लोगेंटा –

– मस्तिष्क का पश्च भाग नलिकाकार और बेलनाकार भाग होता है जो मेरूरज्जु से जुड़ा होता है।

– मध्य मस्तिष्क, पौन्स, मेडुला तीनों एक अक्ष पर स्थित होते हैं जिन्हें मस्तिष्क वृन्त कहते हैं।

– यह मस्तिष्क का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाग माना जाता है।

कार्य – शरीर की समस्त अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण (जैसे – हृदय स्पंदन दर, श्वसन दर, उपापचय, जठर रस स्रावण आदि) करते है।

– यह कपालीय प्रत्यावर्ती क्रियाओं से संबंधित होता है। जैसे – छींकना, निगलना, खाँसी, उल्टी, मुँह में लार का स्रावण आदि।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में हमने तंत्रिका तंत्र | Nervous system in hindi से संबंधित नोट्स जो आपको उपलब्ध करवाई है वह आपको जरूर अच्छे लगे होंगे अगर आप इसी प्रकार टॉपिक के अनुसार सभी विषयों के नोट्स बिल्कुल फ्री में पढ़ना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिस पर हम आपको कुछ ना कुछ नया उपलब्ध करवाते हैं

Leave a Comment