अगर आप किसी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दे की हाल ही में को ऑपरेटिव बैंक सोनीपत द्वारा क्लर्क कम कैशियर की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसमें स्नातक पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए जल्दी से जल्दी आप दिए गए पते पर अपने दस्तावेज जरूर भेज दे ऐसी भर्तियों के लिए बहुत कम आवेदन आते हैं इसलिए यह आपके पास सुनहरा अवसर है
ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है जो केवल साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी पाना चाहते हैं आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए संपूर्ण भारत से किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं
ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती
पद का नाम | क्लर्क कम कैशियर |
पद | 15 |
आयु | 18 से 45 वर्ष |
वेतन | 9300 से 34800 |
योग्यता | स्नातक पास तथा कंप्यूटर का ज्ञान |
आयु सीमा
आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आवेदन शुल्क उक्त पदों पर भर्ती निःशुल्क होगी।
आवेदन पत्र
आवेदन पत्र अपने गांव / शहर के फार्म विक्रेता/CSC/E-mitra से CSC/E mitra प्राप्त करें या विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड करें।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
- भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 24.08.2024 तक या उससे पहले C. E. O / Manager, The Sonepat Urban Co-operative Bank Lad, New Subzi Mandi, Sonepat 131001 [Haryana] के पते पर
- आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत रुप से या डाक के माध्यम से पंहुच जाये ।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र ।
ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के आवेदकों हेतु)
घ) 2 अतिरिक्त पासपोर्ट आकार का नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ ।
ड) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि पद सम्बन्धित अनुभव हो )
६) कम्प्यूटर प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि हो तो)
छ) आधार कार्ड की प्रतिलिपि ।
ज) अनापति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि सरकारी सेवारत हो तो)
अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश :
1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of Clerk cum Cashier, Category : अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
4. साक्षात्कार/परीक्षा के लिये आवेदकों को अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा। किसी भी आवेदक को कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा।
5. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
6. कोई भी कालम खाली न छोडें। जो कालम आवेदक के सम्बन्धित नहीं है उन कालम में लागू नहीं (Not Applicable or N.A. ) लिखें।
7. बी. काम तथा बैंकिंग या वित्तीय संस्थान में कार्य का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव व लेखा कार्य का ज्ञान रखने आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।
8. उपरोक्त पदों के लिये किसी भी वर्ग का आवेदक, आवेदन कर सकता है।
9. पदों की संख्या में बिना किसी सूचना के कमी या वृद्धि की जा सकती है
अथवा भर्ती प्रक्रिया को बिना कोई कारण बताये रद्द किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिये 08 अगस्त का दैनिक भास्कर, सोनीपत देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click here |