Current Affairs 27 September 2024 in Hindi

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए डेली अपडेट के साथ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाने वाले है आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट जीके की तैयारी कर सकते है इस पोस्ट हम आपके लिए आज Daily Current Affairs 27 September 2024 in Hindi | 27 सितम्बर 2024 करेंट अफेयर्स | Drishti Current Affairs 27 September 2024 | Today Current Affairs Question and Answer in Hindi उपलब्ध करवा रहे है 

रोजाना करेंट जीके की तैयारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से जरूर जुड़े जहाँ आपको तमाम जानकारियाँ उपलब्ध करवाई जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

27 सितम्बर 2024 करेंट अफेयर्स

मध्य प्रदेश में भारत का पहला कागज रहित चुनाव आयोजित किया गया

  • मध्य प्रदेश में रतुआ रतनपुर में सरपंच पद के लिए पहली बार पूर्णतः कागज रहित चुनाव हुआ, जिससे पूरी प्रक्रिया में कागज का उपयोग खत्म हो गया।
  • राज्य चुनाव आयोग के नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य पंचायतों और शहरी निकायों के लिए मतदान की पारदर्शिता को सरल और बढ़ाना है।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी : श्री सुखवीर सिंह
  • मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त – बसंत प्रताप सिंह

शंख एयर को उड़ान परिचालन शुरू करने की मंजूरी मिली

  • शंख एविएशन की शंख एयर को परिचालन शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
  • एयरलाइन लखनऊ और नोएडा के केंद्रों से अंतर-राज्यीय और अंतर-राज्यीय मार्गों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बोइंग 737-800एनजी विमान संचालित करेगी।
  • नोएडा एयरपोर्ट के CEO – क्रिस्टोफ नेलमैन शंख एयर के चेयरमैन – शरवन कुमार
  • विश्वकर्मा केंद्रीय नागर विमानन मंत्री – किंजरापु राममोहन नायडू

फैशन वेब पोर्टल “परिधि 24×25” लॉन्च किया गया

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फैशन ट्रेंड पूर्वानुमान में भारत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक के साथ-साथ VisioNxt के द्विभाषी वेब पोर्टल ‘परिधि 24×25’ का शुभारंभ किया।
  • बेगूसराय में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सिलाई और परिधान निर्माण कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

CSIR का 83वां स्थापना दिवस 26 सितंबर को मनाया गया

  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की स्थापना भारत सरकार द्वारा सितंबर 1942 में एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गई थी।
  • यह भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान और विकास संगठन है।
  • स्थापना दिवस: 26 सितंबर 1942
  • अध्यक्ष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • महानिदेशक : डॉ. नल्लाथम्बी कलैसेलवी
  • मुख्यालय : नई दिल्ली
  • संस्थापक : शांति स्वरूप भटनागर, अर्काट रामासामी मुदलियार

दीपक सी. मेहता को ICC लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

  • दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के चेयरमैन और MD दीपक सी. मेहता को भारत के रासायनिक विनिर्माण क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मुंबई में 59 वें भारतीय रासायनिक परिषद (ICC) वार्षिक पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार मेहता द्वारा ‘जिम्मेदार रसायन विज्ञान’ को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है, जिसमें टिकाऊ प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • दीपक नाइट्राइट रासायनिक मध्यवर्ती क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते है इस Daily Current Affairs 27 September 2024 in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाई गयी आज की करेंट अफेयर्स आपको आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएगी ऐसे ही Latest Update के साथ रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे 

1 thought on “Current Affairs 27 September 2024 in Hindi”

Leave a Comment