अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए डेली अपडेट के साथ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाने वाले है आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट जीके की तैयारी कर सकते है इस पोस्ट हम आपके लिए आज Daily Current Affairs 30 July 2024 in Hindi | 30 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स | Drishti Current Affairs 30 July 2024 | Today Current Affairs Question and Answer in Hindi उपलब्ध करवा रहे है 

रोजाना करेंट जीके की तैयारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से जरूर जुड़े जहाँ आपको तमाम जानकारियाँ उपलब्ध करवाई जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

30 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स

मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता

– मनु भाकर ने पेरिस 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता, जिससे वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं और पिछले 20 वर्षों में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला बन गईं।

– मनु भाकर राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग के बाद ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज बन गईं।

श्रीलंका ने पहली बार महिला एशिया कप का खिताब जीता

– श्रीलंका ने भारत को एक मजबूत रन चेज के साथ हराकर अपना पहला महिला एशिया कप खिताब जीता, यह भारत द्वारा 9 फाइनल में हारने का दूसरा मौका था।

– चमारी अथापथु ने 61 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की।

– अथापथु प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहीं ।

– फाइनल मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ।

हुमायूं के मकबरे में भारत का पहला भूमिगत संग्रहालय खुलेगा

– दिल्ली में हुमायूं के मकबरे परिसर में भारत के पहले भूमिगत संग्रहालय का उद्घाटन 29 जुलाई, 2024 को होगा, जो UNESCO की विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के साथ होगा।

– पारंपरिक ‘बाओली’ (जल की टंकियों) से प्रेरित, संग्रहालय मुगल सम्राट हुमायूं की विरासत को कलाकृतियों के साथ प्रदर्शित करता है, जैसे कि 2014 के तूफान में 16वीं सदी का कलश, ‘फरमान’ और 19वीं सदी का एस्ट्रोलैब।

हिंदुस्तान जिंक ने एशिया का पहला लो-कार्बन जिंक, इकोजेन लॉन्च किया

– हिंदुस्तान जिंक ने प्रति टन जिंक पर एक टन कार्बन समतुल्य कार्बन फुटप्रिंट के लिए प्रमाणित इकोजेन पेश किया।

– इकोजेन का कार्बन फुटप्रिंट वैश्विक औसत से लगभग 75% कम है, जो स्टील गैल्वनाइज्ड के प्रति टन कार्बन उत्सर्जन में 400 किलोग्राम की कमी लाने में सहायक है।

– हिंदुस्तान जिंक का लक्ष्य 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 50% की कटौती करना है, साथ ही 2050 तक नेट जीरो की प्रतिबद्धता है।

वैश्विक ओपेरा प्रतियोगिता, ऑपेरालिया, भारत में प्रारंभ हुई

– ओपेरालिया भारत में पहली बार 15 से 21 सितंबर, 2024 तक मुंबई के NCPA में आयोजित किया जाएगा।

– 1993 में टेनर प्लासीडो डोमिंगो द्वारा स्थापित, यह प्रतियोगिता शीर्ष वैश्विक ओपेरा प्रतिभाओं को आकर्षित करती है और प्रतिष्ठित अवसर प्रदान करती है।

– NCPA ने ऑस्ट्रियाई उस्ताद जोहान स्ट्रॉस द्वितीय के डाई फ्लेडरमॉस और हंगेरियन संगीतकार फेरेंस एर्केल के द वाइसराय बैंक की मेजबानी की।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते है इस Daily Current Affairs 30 July 2024 in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाई गयी आज की करेंट अफेयर्स आपको आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएगी ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के साथ रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे