कंप्यूटर का सामान्य परिचय – General Introduction of Computer

अगर आपके सिलेबस में कंप्यूटर विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हमने कंप्यूटर से संबंधित क्लासरूम नोट्स उपलब्ध करवाए हैं और यह नोट्स हमने बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में तैयार किए हैं इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर का सामान्य परिचय देखने को मिलेगा जिसे आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं 

कंप्यूटर के ऐसे नोट्स आपको गूगल पर बहुत कम देखने को मिलेंगे इसलिए अगर आप कंप्यूटर की तैयारी हमारे साथ बिल्कुल फ्री करना चाहते हैं तो हम आपके लिए टॉपिक अनुसार नोट्स एवं उनसे बनने वाले प्रश्न उत्तर सहित हमारे इस वेबसाइट करवाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

General Introduction of Computer

कम्प्यूटर :-
Computer Word लैटिन भाषा के ‘Computer = com + putare’ Word से बना है, जिसका अर्थ Calculate अर्थात् गणना करने से है, इसी कारण कम्प्यूटर को संगणक भी कहा जाता है।

कम्प्यूटर का इतिहास

  • विश्व के प्रथम गणक यंत्र अबेकस की खोज बेबीलोन (चीन) में हुई। इसे जापान में सारोबान के नाम से जाना जाता है।
  • मैकेनिकल कैलकुलेटर (एडिंग मशीन) का आविष्कार फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने 1642 से 1644 ई. के मध्य किया। इस कैलकुलेटर को पास्कलाइन या अंकगणित मशीन या एडिंग मशीन अथवा पास्कल का कैलकुलेटर कहा जाता है।
  • संचालित एनालिटिकल इंजन का आविष्कार 1836 ई. में चार्ल्स बैवेज ने किया।
  • आधुनिक युग के कम्प्यूटर का जनक, कम्प्यूटर की बुनियादी संरचना का जनक, कम्प्यूटर का जनक – चार्ल्स बैबेज ।
  • पहले मैकेनिकल कम्प्यूटर की खोज भी चार्ल्स बैबेज द्वारा ही की गई।
  • विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस- 02 दिसंबर
  • चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल डिफेंस इंजन की प्रोग्रामिंग उनकी सहयोगी लेडी ऐडा ऑगस्टा द्वारा की गई, इसलिए इन्हें विश्व की प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है।
  • सैद्धांतिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक- एलन ट्यूरिंग
  • प्रथम पूर्णत: इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर – एनिएक
  • प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर – EDSAV

Computer की कार्य प्रणाली

  • INPUT
  • PROCESS
  • OUTPUT
  • STORAGE

इनपुट – Computer को दिया गया डाटा इनपुट कहलाता है।

प्रोसेस- Computer पर Data को CPU के द्वारा गणना (Process) करना या प्रक्रिया करना प्रोसेस कहलाता है।

आउटपुट – Computer के द्वारा प्राप्त परिणाम आउटपुट कहलाते हैं।

संग्रहण (Storage) – डाटा, निर्देश व परिणामों को संगृहीत करना।

कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ (Generation of Computers)

Ist Generation (प्रथम पीढ़ी) – (1942-1956)

  • कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी में मुख्य रूप से processing करने के लिए वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था। तथा डाटा को संगृहीत करने के लिए चुंबकीय ड्रम का प्रयोग किया गया।
  • प्रथम पीढ़ी में मशीनी व असेम्बली भाषा का प्रयोग किया गया।
  • उदाहरण – UNIVAC तथा ENIAC, IBM-701

IInd Generation (द्वितीय पीढ़ी) – (1956-1965)

  • द्वितीय पीढ़ी के Computers में वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया। तथा डाटा को स्टोर करने के लिए मैग्नेटिक कोर डिवाइस का प्रयोग किया गया।
  • द्वितीय पीढ़ी में उच्च स्तरीय भाषाओं का विकास हुआ है।
  • उदाहरण – Honeywell 400, IBM 7030, CDC 1604

IIIrd Generation (तृतीय पीढ़ी) – (1965-1975)

  • तृतीय पीढ़ी में Computer पर कार्य करने के लिए Ic (Integrated Circuit) का प्रयोग किया गया।
  • तृतीय पीढ़ी में Data को Computer पर Input और Output करने के लिए Keyboard व मॉनीटर को उपयोग में लिया गया।
  • उदाहरण – IBM 360, IBM 370, CDC 6600,

IVth Generation (चतुर्थ पीढ़ी) – (1975-1989)

  • इस पीढ़ी में IC के बढ़ते हुए रूप LSI और VLSI (Very Large Scale Integration) का प्रयोग किया गया।
  • इस पीढ़ी में नई उच्च स्तरीय भाषाओं; जैसे C, C ++ आदि का विकास हुआ।

Vth Generation (पंचम पीढ़ी) – (1989- वर्तमान)

  • पंचम पीढ़ी में Computer पर कार्य करने के लिए नई तकनीकी का प्रयोग किया गया जिसे ULSI (Ultra Large Scale Integration) कहा गया।
  • इस पीढ़ी में डाटा को स्टोर करने के लिए मैग्नेटिक डिवाइस, ऑप्टिकल डिवाइस इत्यादि का वृहत विकास हुआ।

उदाहरण IBM Notebook, i 3, i 7, i 9, Pentium PC, PARAM 10000 etc.

आकार के आधार पर वर्गीकरण

  1. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer) – सामान्यत: हमारे द्वारा उपयोग में लिए गए Desktop, Laptop, Tablet आदि माइक्रो कम्प्यूटर कहलाते हैं।
  2. Mini Computer – यह Computer Micro Computer se अधिक शक्तिशाली होते हैं। यह मध्यम वर्ग की कंपनी में उपयोग में लिए जाते हैं।
  3. मैनफ्रेम Computer – मैनफ्रेम Computer का प्रयोग बड़ी कंपनियों में किया जाता है। इनका उपयोग अधिक डाटा के स्टोर करने व तेज गति से कार्य करने तथा सर्वर के साथ कार्य किया जाता है।
  4. Super Computer – सबसे तेज गति से चलने वाले शक्तिशाली Computer होते हैं। वैज्ञानिक कार्यों, मौसम की भविष्यवाणी, उपग्रह से संचार, भूकंप की जानकारी आदि के लिए सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग
    किया जाता है। जैसे- PARAM, CRAY

अनुप्रयोग के आधार पर वर्गीकरण

  1. Analog Computer वे कम्प्यूटर जो निरंतर चर, जैसे- तरंगें, इनके आयाम आदि पर काम करते हैं।
  2. Digital Computer Binary Digit 0 व 1 पर आधारित Computer Digital Computer होते हैं।
    सामान्यतः हमारे द्वारा उपयोग लिए जा रहे Computer, Digital Computer ही होते हैं।
  3. Hybrid Computer यह Computer डिजिटल व एनालॉग Computer पर मिश्रित रूप से कार्य कर सकते हैं, जैसे- पेट्रोल पंप पर लगी हुई मशीन, अस्पतालों में उपयोग की जाने वाली मशीनें आदि।

CPU के भाग

  1. अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट (Arithmetic Logic Unit) –
    गणितीय गणना करने के लिए उपयोग किया जाता है।

यह +, *,, /, % का कार्य करता है।
बाइनरी अंकगणित (Binary Arithmetic) की गणनाएँ करने में सक्षम।

कंट्रोल यूनिट (Control Unit) –
यह कम्प्यूटर सिस्टम को नियंत्रित करता है।
यह इनपुट / आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित करता है, साथ ही मेमोरी और ए.एल.यू. के मध्य डाटा के आदान-प्रदान के निर्देशित करता है।

मेमोरी (Memory) –
डाटा तथा प्रोग्राम को प्रोसेस करने से पहले उसे मेमोरी में Save किया जाता है।
मुख्यतः मेमोरी दो प्रकार की होती है –
(i) प्राथमिक मेमोरी
(ii) द्वितीयक मेमोरी

प्रोसेसर (Processor)

  • कम्प्यूटर के CPU के रूप में उपस्थित हार्डवेयर डिवाइस है जो कम्प्यूटर पर सभी गणनाएँ एवं प्रक्रिया का कार्य करती है।
  • यह प्रोसेसर एक IC से बनी हुई चिप होती है।
  • वर्तमान में कम्प्यूटर पर माइक्रो प्रोसेसर या ULSI का प्रयोग किया जा रहा है।
  • जैसे :- P1,P2, Dual Core, i3,15,17,19
  • माइक्रो प्रोसेसर मदरबोर्ड पर लगा होता है!
  • भारत का पहला माइक्रो प्रोसेसर शक्ति है।
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए UPSC NOTES अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो विधार्थी घर पर रहकर बिना कोचिंग कर तैयारी कर रहा है उसको मदद मिल सके |  

1 thought on “कंप्यूटर का सामान्य परिचय – General Introduction of Computer”

Leave a Comment