इनकम टैक्स भरने बैंक अकाउंट खोलने और तमाम फाइनेंशियल कामों में उसे होने वाला यह पैन कार्ड अब बदलने वाला है इसकी जगह नए तरीके का पेन लाने की तैयारी है जब 75 करोड़ से ज्यादा आबादी के पास पहले से ही पैन कार्ड है तो फिर सरकार हजारों करोड रुपए खर्च कर नया पेन कार्ड क्यों लाने की तैयारी में है और इसका आप पर क्या इंपैक्ट होगा इसी टॉपिक पर आज का एक्सप्लेन होने वाला है
क्या है पैन कार्ड 2.0
पेन 2.0 के बारे में बताते हुए हमारे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ! पैन कार्ड हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है इसको हाई अपग्रेड करके एक नए लेवल पर लाकर पेन 2.0 अप्रूव होगा क्योंकि अभी सॉफ्टवेयर जो चल रहे हैं वह सॉफ्टवेयर करीब 15 साल 12 साल 20 साल इनकी लाइफ हो चुकी है और अब एक नई सोच डिजिटल इंडिया का एक नया रूप सामने आने की जरूरत है
इनकम टैक्स की चोरी रोकने और टैक्स पेयर का डाटा इकट्ठा करने के मकसद से भारत में साल 1972 में पैन कार्ड की शुरुआत हुई भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड में 10 अल्फान्यूमैरिक डिजिटल होते हैं जिनसे हर व्यक्ति की अलग आइडेंटिटी डिसाइड होती है 1990 में पैन कार्ड को सभी लोगों और कंपनियों के लिए जरूरी कर दिया गया अब सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च कर पेन कार्ड में बड़े अपडेट्स करने की तैयारी में है जिसका आप पर सीधा असर होगा
पेन 2.0 में क्या कुछ क्या होगा और इससे क्या फायदे होंगे ?
एक्सपर्ट ने बताया की पुराने नए पैन कार्ड में पुराने पैन कार्ड से तमाम जानकारी अलग होगी इसे आधार कार्ड से लिंक करके फाइनेंस और टैक्सपेयर्स के डाटा को मैनेज करना बिल्कुल आसान हो जायेगा आसान खास बात यह है कि इसका डिजिटाइजेशन किया जाएगा यानी नए पेन का फिजिकल कार्ड नहीं सिर्फ डिजिटल कार्ड बनेगा इससे पैन कार्ड के रोका जाएगा पैन 2.0 में QR कोड होगा जिसे आप डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर समझ सकते हैं इसे स्कैन करते ही कार्ड होल्डर की सारी डिटेल्स मिल जाएगी इससे पेपर वर्क काम हो जाएगा नए पैन को आधार से लिंक करना जरूरी होगा इससे आसानी से टैक्स पेयर की पहचान हो सकेगी
अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो आपको पेट 2.0 के लिए किसी भी तरह के नए आवेदन की जरूरत नहीं है लेकिन नए पेन 2.0 के लिए आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है इसलिए जिनका पुराना पेन आधार से लिंक नहीं है उन्हें पुराने पैन को आधार से लिंक करना होगा जिनके पैन नहीं है उन्हें नए के लिए एप्लीकेशन देना होगा पान 2.2 बनने के बाद इसे इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा |
क्या पुराना पैन कार्ड बंद हो जायेगा ?
बिल्कुल नहीं ! अगर आपके पास पुराना पैन कार्ड है तो यह बिल्कुल बंद नहीं होगा बस इसे अपडेट किया जाएगा यानि बस इसका प्रारूप बदल दिया जायेगा अब आगे जितने भी नए पैन के लिए आवेदन मिलेंगे उन्हें नए प्रारूप वाला पैन कार्ड दिया जायेगा जिसमे व्यक्ति के नाम एवं फोटो साथ QR भी होगा जिसे स्कैन करते ही पैन धारक की समस्त जानकारी निकल कर आ जाएगी
पैन 2.0 से टैक्स पेयर्स को क्या फायदा होगा ?
- सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश जैन कहते हैं कि इससे टैक्सपेयर को कई फायदे होंगे
- इससे टैक्सपेयर का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान होगा
- टैक्सपेयर्स का डाटा एक ही जगह पर मिल जाएगा
- इसके साथ ही सरकार पैन बोर्ड सिस्टम लाएगी जिससे पेन कार्ड की जानकारी ज्यादा सिक्योर हो जाएगी जिससे पेपर वर्क काम होगा |
- जिससे जुड़ी समस्त जानकारी को QR कोड में डाला जाएगा
- पेन 2.0 के तहत सरकार एक नया पोर्टल लॉन्च करेगी जिससे टैक्स से जुड़ी किसी भी शिकायत का जल्द से जल्द समाधान होगा और 2.o को सीबीआई के तहत लॉन्च किया गया है
FAQ
प्रश्न. पैन कार्ड 2.0 क्या है ?
- यह पैन कार्ड का एक नया अपडेट वर्जन है जिसमे सरकार पुराने पैन कार्ड में एक छोटा सा बदलाव कर रही है नए पैन कार्ड में एक QR कोड को जोड़ा जा रहा है जिसमे पैन धारक समस्त जानकारी को रखा जायेगा
प्रश्न. क्या पुराना पैन कार्ड बंद होगा ?
- नहीं ! पुराना पैन कार्ड बंद नहीं होगा वह पहले की तरह अच्छे से काम करेगा बस आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
प्रश्न. मेरे पास पुराना पैन कार्ड है क्या मुझे दोबारा Apply करना होगा ?
- बिल्कुल नहीं ! अगर आपके पुराना पैन कार्ड है तो आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है बस अपने पैन को आधार से जरूर लिंक करवा ले |
प्रश्न. नया पैन कार्ड 2.0 बनवाने की फीस कितनी है ?
- पैन कार्ड बनवाने की फीस पहले 107 रुपये थी लेकिन अब पैन कार्ड को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है जिसकी फीस का अनुमान अभी ज्ञात नहीं है
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |