अगर आप बिहार से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले जिसमें हम Latest Bihar Gk History Questions ( 4 ) 2025 : बिहार का इतिहास से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं निश्चित ही ऐसे प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रथम लगभग सभी परीक्षाओं में कहीं से भी पूछ लिए जाते हैं
इसलिए सभी विद्यार्थी बिहार का इतिहास के प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ लें एवं याद कर ले ताकि आगामी परीक्षा के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो
Latest Bihar Gk History Questions ( 4 ) 2025
1. प्राचीन बिहार की जानकारी के लिए कौन-कौन से स्रोत उपलब्ध है ?
(a) पुरातात्विक
(b) साहित्यिक
(c) यात्रावृतान्त
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
2. मध्य पाषाण युग के नोंक वाले औजार बिहार के किस जिले से प्राप्त हुए है?
(a) मुंगेर ☑️
(b) अररिया
(c) भोजपुर
(d) पूर्वी चम्पारण
3. बिहार में नवपाषाण कालीन संस्कृति के महत्त्वपूर्ण स्थल निम्नलिखित में से कौन है?
(a) भागलपुर
(b) चिरांद (सारण) ☑️
(c) ताराडीह (बोधगया)
(d) सासाराम
4. बिहार में ताम्र पाषाण युग के स्थल निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) मुंगेर
(b) जेठियन
(c) सेनुआर (सासाराम ) ☑️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. बिहार के संदर्भ में प्रथम जानकारी किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
(a) शतपथ ब्राह्मण ☑️
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) वायु पुराण
6. किस ग्रंथ में मगध क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को ‘व्रात्य’ कहा गया है
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद ☑️
(c) अथर्ववेद
(d) शतपथ ब्राह्मण
7. बिहार में आर्यीकरण का प्रारम्भ किस काल में हुआ था।
(a) उत्तर वैदिक काल ☑️
(b) ऋग्वैदिक काल
(c) रीतिकाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. बिहार पर प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) बख्तियार खिलजी ☑️
(d) सैफुद्दीन ऐबक
9. बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुलतान कौन था ?
(a) सुल्तान मोहम्मद
(b) इल्तुतमिश ☑️
(c) नुसरत शाह
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
10. बिहार का गया क्षेत्र किसके शासन काल में दिल्ली के अधीन था ?
(a) मूलराज द्वितीय
(b) मुहम्मद गौरी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) बलबन ☑️
11. बंगाल के किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर में स्थापित की थी ?
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) मीर कासिम ☑️
(c) मीर जाफर
(d) अलीवर्दी खाँ
12. बिहार में 1822 ई. से 1868 ई. तक चले वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र था ?
(a) मोतिहारी
(b) आटा
(c) पटना ☑️
(d) बेतिया
13. बिहार के दरभंगा में सरस्वती अकादमी की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1 जनवरी, 1903
(b) 1 जनवरी, 1901 ☑️
(C) 1 दिसम्बर, 1904
(d) 1 मार्च, 1903
14. बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन कब हुआ था? (a) 1907 ई.
(b) 1919 ई.
(c) 1908 ई. ☑️
(d) 1978 ई.
15. 1922 में काग्रेंस का वार्षिक अधिवेशन बिहार के किस जिले में हुआ था ?
(a) अरवल
(b) गया ☑️
(c) नवादा
(d) मोतिहारी
16. बिहार में ‘नमक सत्याग्रह’ 15 अप्रैल को किस जिले में नमकीन मिट्टी से नमक बना कर आरंभ किया गया था ?
(a) मुंगेर और भागलपुर
(b) मोतिहारी और छपरा
(c) चम्पारण और सारण ☑️
(d) शाहबाद और मुंगेर
17. सोलह महाजनपदों मे से बिहार के अंग राज्य का सर्वप्रथम उल्लेख किस वेद में मिलता है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद ☑️
(d) सामवेद
18. तुगलक काल में बिहार की राजधानी कहाँ थी ?
(a) बिहारशरीफ ☑️
(b) पाटलिपुत्र
(c) गया
(d) भागलपुर
19. मेगस्थनीज ने अपनी पुस्तक ‘इण्डिका’ में बिहार के किस नगर को पोलिब्रोथा / पालिब्रोथा कहा है ?
(a) गया
(b) पाटलिपुत्र ☑️
(c) मगध
(d) राजगीर
23. आधुनिक बिहार के भागलपुर और मुंगेर किस महाजनपद की राजधानी चम्पापुरी में शामिल थे ?
(a) मगध
(b) कौशल
(c) अंग ☑️
(d) वत्स
24. बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय सूफी सम्प्रदाय कौन था ?
(a) चिश्ती
(b) कलंदरी
(c) फिरदौसी ☑️
(d) सुहरावर्दी
25. बिहर के किस स्थान पर गुरू गोविंद सिंह का जन्म हुआ है ?
(a) पटना ☑️
(b) रोहतास
(c) कैमूर
(d) पूर्वी चंपारण
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ऐसे ही शानदार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित हम आपको हमारी UPSC NOTES वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप नोट्स के साथ-साथ प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस भी कर सके इससे आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी
1 thought on “Latest Bihar Gk History Questions ( 4 ) 2025 : बिहार का इतिहास”