Latest Bihar Gk History Questions ( 5 ) 2025 : बिहार का इतिहास

अगर आप बिहार से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले जिसमें हम Latest Bihar Gk History Questions ( 5 ) 2025 : बिहार का इतिहास से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं निश्चित ही ऐसे प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रथम लगभग सभी परीक्षाओं में कहीं से भी पूछ लिए जाते हैं

इसलिए सभी विद्यार्थी बिहार का इतिहास के प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ लें एवं याद कर ले ताकि आगामी परीक्षा के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Latest Bihar Gk History Questions ( 5 ) 2025

1. मध्यकाल में बिहार के प्रमुख फारसी शिक्षा केंद्र कौन थे ?

(a) पटना 

(b) बिहारशरीफ

(c) भागलपुर 

(d) उपर्युक्त सभी  ☑️

2. किसने पटना का पुनर्निर्माण कर इसका नया नाम अजीमाबाद रखा था ?

(a) सुलेमान शिकोह

(b) सैफ खान 

(c) शहजादा अजीम  ☑️

(d) शहजादा दारा

3. जहाँगीर के शासनकाल में बिहार का अंतिम सूबेदार कौन था ?

(a) खान-ए-आलम

(b) मिर्जा रूस्तम सफाबी   ☑️

(c) अब्बास खां सेरवानी

(d) मिर्जा सफी सैफ

4. अशोक के कौन से लघु शिलालेख बिहार के स्थानीय लोगों में मठमुरिया और मुरमुरिया के नाम से प्रसिद्ध है ?

(a) लौरिया अरेराज

(b) लौरिया नंदनगढ़

(c) बसहा  ☑️

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. बिहार में गंगा नदी के उत्तर में स्थित आठ कबीलाई गणराज्यों का संघ था ?

(a) वज्जि  ☑️

(b) अंग

(c) मगध

(d) वत्स

6. गृद्धकूट नाम से प्रसिद्ध महात्मा बुद्ध का प्रिय निवास बिहार के किस स्थान पर था ?

(a) राजगृह  ☑️

(b) चम्पा 

(c) वैशाली

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का प्रमुख केंद्र बिहार के किस जिले में था ?

(a) कटिहार

(b) भागलपुर   ☑️

(c) मोतिहारी

(d) छपरा

8. भगवान महावीर ने बिहार के किस स्थान पर मोक्ष प्राप्त किया था ?

(a) मुंगेर 

(b) बिहार शरीफ

(c) पावापुरी   ☑️

(d) चम्पा

9. वर्तमान बिहार के किस जिले में पाल वंश की राजधानी थी ? 

(a) मुंगेर   ☑️

(b) समस्तीपुर

(c) सुपौल

(d) सारन

10. खिलजी वंश के समय के सिक्के प्राप्त हुए थे।

(a) बिहारशरीफ (नालंदा)

(b) द्वारसमुद्र (कर्नाटक)

(c) शाहपुर (भोजपुर)  ☑️

(d) दौलताबाद (महाराष्ट्र )

11. सिकन्दर लोदी के किस अभिलेख से यह ज्ञात होता है कि दरिया खां नूहानी को बिहार का प्रशासक नियुक्त किया गया था ?

(a) भितरी अभिलेख

(b) बिहार अभिलेख  ☑️

(c) गिरनार

(d) जूनागढ़ अभिलेख

12. पटना का चर्चित ‘सचिवालय गोली कांड’ कब हुआ था ?

(a) 11 अगस्त, 1942  ☑️

(b) 9 अगस्त, 1942

(c) 13 अगस्त, 1946

(d) 14 अगस्त, 1940

13. किसे 1733 ई. में बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था ? 

(a) सिराजुद्दौला 

(b) अलीवर्दी खां   ☑️

(c) मिर्जा अहमद 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[SOL] अलीवर्दी खां को 1733 ई. में बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। अलीवर्दी खां की 1756 ई. में मृत्यु हो गई तथा सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बना ।

15. बिहार सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1938 ई.

(b) 1904 ई.

(c) 1931 ई.   ☑️

(d) 1948 ई.

16. जय प्रकाश नारायण का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था ? 

(a) वैशाली

(b) सारण   ☑️

(c) रोहतास

(d) भोजपुर

17. बिहार के बोधगया में प्राप्त एक अभिलेख में श्रीलंका के किस भिक्षु का वर्णन है ?

(a) प्रसेनजित 

(b) बिम्बिसार

(c) कनिष्क

(d) महामना द्वितीय  ☑️

18. कौन सी रचना मध्यकालीन बिहार का इतिहास जानने के प्रमुख स्रोत है ? 

(a) वाकयात-ए-मुस्ताकी 

(b) रियाज-उस-सलातीन 

(c) सियर -उल-मुतखेरिन 

(d) उपर्युक्त सभी  ☑️

20. नवपाषाण कालीन स्थल गोराडीह गया जिले में किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंगा

(b) बागमती

(c) फल्गु   ☑️

(d) गंडक

21. अशोक के लघु शिलालेख बिहार के किस स्थान से प्राप्त हुआ है ?

(a) मोतिहारी

(b) हाजीपुर

(c) सासाराम  ☑️

(d) आरा

22. लौरिया अरेराज स्तंभ लेख बिहार के किस जिले में स्थापित है ?

(a) अररिया

(b) पश्चिमी चम्पारण

(c) कैमूर

(d) खगड़िया खगड़िया

23. बिहार में नोहानी राज्य के संस्थापक थे ?

(a) मोहम्मद शाह नोहानी  ☑️

(b) जलाल खान नोहानी

(c) दौलत खान लोदी

(d) दरिया खान नोहानी

24. बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के लिए 9 दिसंबर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(a) भोजपुर 

(b) पूर्वी चम्पारण

(c) सारण

(d) पटना  ☑️

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

ऐसे ही शानदार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित हम आपको हमारी UPSC NOTES वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप नोट्स के साथ-साथ प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस भी कर सके इससे आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी

Leave a Comment