अगर आप बिहार से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले जिसमें हम Latest Bihar Gk Questions ( 3 ) : बिहार का सामान्य ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं निश्चित ही ऐसे प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रथम लगभग सभी परीक्षाओं में कहीं से भी पूछ लिए जाते हैं
इसलिए सभी विद्यार्थी बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ लें एवं याद कर ले ताकि आगामी परीक्षा के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो
Latest Bihar Gk Questions ( 3 ) in Hindi
1. बिहार की प्रथम वृहद सिंचाई परियोजना कौन-सी थी ?
(a) गंडक परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) सोन परियोजना ☑️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से कौन बिहार के भौगोलिक विभाजन का हिस्सा नहीं है ?
(a) अरावली श्रेणी ☑️
(b) शिवालिक श्रेणी
(c) बिहार के मैदान
(d) दक्षिणी के पठारी क्षेत्र
3. लोकसभा के लिए बिहार में कितने सीटें है ?
(a) 50
(b) 40 ☑️
(c) 74
(d) 38
4. बिहार के दक्षिणी प्रांत से झारखंड के रूप में नए राज्य का गठन किस तिथि को किया गया था ?
(a) 16 अगस्त
(b) 17 नवम्बर
(c) 15 नवम्बर ☑️
(d) 19 दिसम्बर
5. बिहार का पहला लोकायुक्त कौन था ?
(a) श्याम किशोर शर्मा
(b) श्रीधर वासुदेवा सोहनी ☑️
(c) रामनंदन प्रसाद
(d) सैयद सरवार अली
6. बिहार के सासाराम में किस ऐतिहासिक शासक का मकबरा स्थित है ?
(a) शेरशाह सूरी ☑️
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. बिहार के किस क्षेत्र को मधुबनी चित्रकला के रूप में जाना जाता है ?
(a) मगध
(b) मिथिला ☑️
(c) भोजपुर
(d) अंग
8. बिहार के किस मुख्यमंत्री को बिहार केसरी के नाम से जाना जाता है ?
(a) श्रीकृष्ण सिंह ☑️
(b) महामाया प्रसाद सिन्हा
(c) दीव नारायण सिन्हा
(d) बिनोदानंद झा
9. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बिहार के पहले राज्यपाल कौन थे ?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) जगन्नाथ कौशल
(c) जयराम दास दौलतराम ☑️
(d) देवानंद कुंवर
10. प्राचीन भारत के किस राज्य ने बिहार के आधुनिक पटना और गया जिलों को सम्मिलित किया था ?
(a) मगध ☑️
(b) अंग
(c) वज्जि
(d) अवन्ति
11. निम्नलिखित में से कौन से बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार में नही किया गया था ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ ☑️
12. बिहार विभूति के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) बाबू जगजीवन राम
(c) अनुग्रह नारायण सिन्हा ☑️
(d) कुंवर सिंह
13. बिहार के किस स्थान पर सिखों के दसवें और अंतिम गुरू, गुरू गोविंद सिंह का जन्म हुआ था ?
(a) पटना ☑️
(b) सासाराम
(c) आरा
(d) कैमूर
14. प्राचीन भारत के किस शासक ने बिहार के बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर का निर्माण किया था ?
(a) शेरशाह
(b) अशोक ☑️
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाह अलम द्वितीय
16. बिहार का प्रथम कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है ?
(a) भागलपुर ☑️
(b) मोतिहारी
(c) हाजीपुर
(d) सासाराम
17. बराबर की गुफाएँ बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(a) अररिया
(b) जहानाबाद ☑️
(c) कटिहार
(d ) गया
19. किस मछली को बिहार का राजकीय मछली घोषित किया गया है ?
(a) कतला
(b) हिल्सा
(c) देशी मांगूर ☑️
(d) रोहू
20. किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
(a) भूटान
(b) नेपाल ☑️
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
23. नालंदा जिले का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) मोतिहारी
(b) बिहारशरीफ ☑️
(c) सासाराम
(d) बंतिया
24. बिहार का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 92,165 auf fat.
(b) 91,160 auf faft.
(c) 94,163 auf fan-ft. ☑️
(d) 84, 50 arf fat.
25. बिहार को वैदिक युग में किस नाम से जाना जाता था ?
(a) मगध
(b) प्राच्य ☑️
(c) पटना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ऐसे ही शानदार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित हम आपको हमारी UPSC NOTES वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप नोट्स के साथ-साथ प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस भी कर सके इससे आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी
1 thought on “Latest Bihar Gk Questions ( 3 ) : बिहार का सामान्य ज्ञान”