अगर आप बिहार से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले जिसमें हम Latest Bihar Gk Questions ( 2 ) : बिहार का सामान्य ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं निश्चित ही ऐसे प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रथम लगभग सभी परीक्षाओं में कहीं से भी पूछ लिए जाते हैं
इसलिए सभी विद्यार्थी बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ लें एवं याद कर ले ताकि आगामी परीक्षा के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो
Latest Bihar Gk Questions ( 2 ) in Hindi
1. बिहार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 20 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 22 मार्च ☑️
(d) 25 मार्च
2. बिहार के विभाजन से वर्ष 2000 में किस राज्य का गठन हुआ था ?
(a) झारखंड ☑️
(b) उड़ीसा
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
3. बिहार का उच्च न्यायालय कहाँ है ?
(a) सारण
(b) पटना ☑️
(c) रोहतास
(d) भोजपुर
4. बिहार की राजकीय भाषा क्या है ?
(a) संस्कृत व उर्दू
(b) हिंदी व संस्कृत
(c) हिंदी व अंग्रेजी
(d) हिंदी व उर्दू ☑️
5. तृतीय बौद्ध सभा बिहार में कहाँ हुई थी ?
(a) राजगृह
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र ☑️
(d) कुंडलवन
6. विश्व का पहला गणतंत्र बिहार में कहाँ स्थापित किया गया था ?
(a) मिथिला
(b) वैशाली ☑️
(c) पावा
(d) कपिलवस्तु
7. बिहार का राजकीय वृक्ष क्या है ?
(a) बेल
(b) पीपल ☑️
(c) आम
(d) नीम
8. बिहार का राजकीय पुष्प क्या है ?
(a) कमल
(b) गुलाब
(c) गेंदा ☑️
(d) इनमें से कोई नहीं
9. बिहार के कितने जिले नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं ?
(a) 7
(b) 8 ☑️
(c) 10
(d) 6
10. बिहार कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(a) 7
(b) 3 ☑️
(c) 8
(d) 6
11. बिहार में जिलों की संख्या कितनी है ?
(a) 35
(b) 75
(c) 49
(d) 38 ☑️
12. बिहार की राज्य विधायिका में विधान परिषद सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 40
(b) 75 ☑️
(c) 60
(d) 72
14. बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?
(a) गोपालगंज ☑️
(b) शिवहर
(c) कैमूर
(d) मुंगेर
15. बिहार का कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के साथ सीमा बनाता है ?
(a) जमुई
(b) नवादा
(c) रोहतास ☑️
(d) कटिहार
17. बिहार के किस शहर में पहला दूरदर्शन केंद्र स्थापित हुआ था ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर ☑️
(c) सहरमा
(d) भागलपुर
18. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(a) पटना
(b) राजगीर
(b) पश्चिम चंपारण ☑️
(d) शिवहर
20. बिहार का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन-सा है ?
(a) बोध गया ☑️
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. बिहार का प्रथम हिंदी दैनिक पत्र कौन-सा है ?
(a) बिहार बन्धु
(b) बिहार टाइम्स
(c) सर्वहितैषी ☑️
(d) सर्चलाइट
22. बिहार का सम्पूर्ण भू-भाग किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध ☑️
(b) दक्षिण गोलार्द्ध
(C) दक्षिण-पश्चिमी गोलार्द्ध
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. बिहार का उत्तर से दक्षिण का फैलाव कितने किमी. का है ?
(a) 483 किमी.
(b) 345 किमी. ☑️
(c) 354 किमी.
(d) 384 किमी.
24. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार में किस स्थान पर हुआ था ?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) भोजपुर
(d) राजगृह ☑️
25. प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में कौन-सा बिहार से संबंधित है ?
(a) अंग
(b) मगध
(c) वज्जि
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ऐसे ही शानदार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित हम आपको हमारी UPSC NOTES वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप नोट्स के साथ-साथ प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस भी कर सके इससे आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी
Bihar Gk