President ( NCERT सार संग्रह ) One Liner Important Question and Answer in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम President ( NCERT सार संग्रह ) One Liner Important Question and Answer लेकर आए हैं अगर आप इस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर सहित जरूर पढ़ें यह प्रश्न NCERT सार संग्रह कक्षा 6 से 12 पर आधारित है 

इसलिए अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन प्रश्नों को जरूर याद करना चाहिए क्योंकि एनसीईआरटी से संबंधित लगभग सभी परीक्षाओं में प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

President One Liner Important Question

राष्ट्रपति पद की अर्हताएँ (Qualifications) – अनुच्छेद – 58

  • भारत का नागरिक
  • न्यूनतम 35 वर्ष की आयु
  • लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता
  • किसी लाभ के पद (Office of Profit) पर न हो

प्रश्न. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है ?

  • अप्रत्यक्ष मतदान से (आनुपातिक प्रतिनिधित्व से एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा ।)

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान कौन करता हैं ?

  • राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (Elected Members)

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन कम-से-कम कितने सदस्यों द्वारा किया जाना चाहिए ?

  • पचास निर्वाचकों द्वारा

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote System) द्वारा किया जाता है।

प्रश्न. राष्ट्रपति के निर्वाचन में किसी राज्य का मुख्यमंत्री किस स्थिति में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होगा ?

  • यदि वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो

प्रश्न. कौन राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल का तो भाग है परंतु वह उसके महाभियोग में भाग नहीं लेता है ?

  • राज्यों की विधान सभाएँ

प्रश्न. संसद अथवा विधान सभा का कोई सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परन्तु उस पर क्या शर्तें हैं ?

  • निर्वाचित होने के उपरांत उसे अपनी सदस्यता छोड़नी होगी

प्रश्न. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है ?

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल

राष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग अथवा हटाये जाने पर पद की रिक्ति (Vacancy of Post) को छः माह की समय सीमा के भीतर भरना होगा।

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति चुनाव में उत्पन्न विवाद का निपटारा कौन करता है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

  • महाभियोग (Impeachment) द्वारा

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने की अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • संसद को

प्रश्न. संघ की कार्यपालकीय शक्तियाँ किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति में निहित हैं ?

  • अनुच्छेद-53

प्रश्न. अनुच्छेद-61 के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा प्रारम्भ किया जा सकता है ?

  • संसद के किसी भी सदन द्वारा

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है ? 

  • अनुच्छेद 57

प्रश्न. राष्ट्रपति को कोई भी विषय पुनर्विचार के लिए मंत्रिपरिषद् को वापस भेजने का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा प्रदान किया गया है ?

  • 44वें संशोधन द्वारा

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी विधेयक पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं।

  • अनुच्छेद-111

प्रश्न. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है ?

  • अनुच्छेद-160 में

राष्ट्रपति से सम्बंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद

अनु. 52 : भारत का राष्ट्रपति

अनु. 53 : संघ की कार्यपालिका शक्ति

अनु० 54 : राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल

अनु. 55 : राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति

अनु. 56: राष्ट्रपति की पदावधि

अनु. 57: पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता

अनु. 58 : राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएँ

अनु. 59 : राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें

अनु० 60 : राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनु० 61 : राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया

अनु० 62 : राष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में उसे भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और

आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्यक्ति की पदावधि ।

अनु० 72 : क्षमा आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राष्ट्रपति की शक्ति ।

अनु० 73 : संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

प्रश्न. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • राष्ट्रपति को

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 143 राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श (Consult) करने की शक्ति प्रदान करता है।

प्रश्न. राष्ट्रपति लोकसभा को कब भंग कर सकते हैं ?

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर

प्रश्न. लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन किसके द्वारा आहूत किया जाता है ?

  • राष्ट्रपति के द्वारा

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति ने किस एकमात्र मामले में जेबी वीटो (Poket Veto) की शक्ति का प्रयोग किया था ?

  • भारत डाकघर (संशोधन) विधेयक (वर्ष 1986) 

भारत का राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की चर्चा में भाग नहीं ले सकता है।

प्रश्न. किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है

  • राष्ट्रपति को

राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अधिकारी

  • प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री
  • राज्यों के राज्यपाल
  • वित्त आयोग व राजभाषा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश
  • भारत के महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • अनु० जाति व अनु० जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • संघ राज्य क्षेत्रों के राज्यपाल अथवा प्रशासक
  • दिल्ली व पुडुचेरी के मुख्यमंत्री

प्रश्न. वर्तमान में राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है ?

  • 5 लाख

प्रश्न. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई। उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन होगा ?

  • सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न. वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है, यह उक्ति किस पर लागू होती है ?

  • भारत के राष्ट्रपति पर

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था ?

  • डॉ. जाकिर हुसैन/ श्री रामनाथ कोविंद

प्रश्न. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है वह किस प्रक्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?

  • राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद

जब कोई विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाए, तो राष्ट्रपति को उस विधेयक पर अपनी अनुमति रोकने का अधिकार प्राप्त है।

प्रश्न. निर्विरोध रूप से चुने गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

  • नीलम संजीव रेड्डी

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपतियों में से किनका सम्बंध ट्रेड यूनियन आंदोलन से रहा है ?

  • वराहगिरि वेंकट गिरि

भारतीय संविधान, भारत के राष्ट्रपति को राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का अधिकार नहीं देता है।

प्रश्न. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?

  • पद ग्रहण के दिन से पाँच वर्ष तक

प्रश्न. भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन (Missile Man) की संज्ञा दी जाती है ?

  • डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

प्रश्न. भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किसने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था ?

  • जस्टिस एम. हिदायतुल्ला

धन विधेयक (Money Bill) को पुनर्विचार हेतु लौटाने का संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति के पास नहीं है।

प्रश्न. द्रौपदी मुर्मु का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में कौन सा क्रम है ?

  • 15वाँ

प्रश्न. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?

  • राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने सबसे लम्बी अवधि (1950-1962) तक एवं डॉ. जाकिर हुसैन ने (कार्यकारी राष्ट्रपति छोड़कर) सबसे कम अवधि (1 वर्ष 11 दिन) तक कार्य किया था।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अगर आपको इस पोस्ट में शामिल NCERT सार संग्रह पर आधारित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तों एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने का मौका मिले

Leave a Comment