चाहे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें आपको जनरल नॉलेज के प्रश्न जरूर देखने को मिलते हैं इसलिए सामान्य ज्ञान की तैयारी शानदार प्रश्नों के साथ करने के लिए आप हमारी General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 1 ) in Hindi पोस्ट पर बने रहे जिसमें हमने केवल महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है
सामान्य ज्ञान के यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें हमने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को उत्तर एवं व्याख्या सहित हल के साथ उपलब्ध करवाया है ताकि आप उसे प्रश्न के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें
General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 1 ) in Hindi
प्रश्न. मोहिनीअट्टम नामक शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति किस राज्य से हुई थी?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल✅
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
व्याख्या –
- मोहिनीअट्टम केरल का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है इस नृत्य शैली में विष्णु को मोहिनी अवतार में दिखाया गया है
- मोहिनीअट्टम में मोहिनी का अर्थ सुंदर नारी और अट्टम का अर्थ नृत्य यानी सुंदर नारी का नृत्य |
प्रश्न. वर्ष 2024 में पदम विभूषण से सम्मानित पद्मा सुब्रह्मण्यम का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(a) ओडिशी
(b) कुचिपुड़ी
(c) मोहिनीअट्टम
(d) भरतनाट्यम✅
व्याख्या –
- भरतनाट्यम को सबसे प्राचीन नृत्य माना जाता है यह तमिलनाडु का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है इस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को वर्ष 2024 में पद्म विभूषण से नवाजा गया
प्रश्न. ‘झावेरी बहनों’ का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(a) मणिपुरी✅
(b) सत्त्रिया
(c) कथकली
(d) कत्थक
व्याख्या –
- झावेरी बहनों का संबंध मणिपुरी नृत्य से है यह मणिपुर का शास्त्रीय नृत्य है
- इस नृत्य को मणिपुर से बाहर लोकप्रिय बनाने का श्रेय रविंद्र नाथ टैगोर को दिया जाता है
प्रश्न. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध है-
(a) कुचिपुड़ी से✅
(b) सत्त्रिया से
(c) भरतनाट्यम से
(d) मणिपुरी से
व्याख्या –
- यामिनी कृष्णमूर्ति , राधा रेड्डी , पद्मजा रेडडी , इंद्राणी रहमान का संबंध कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य से है
प्रश्न. ओडिसी नृत्य को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय किनको जाता है?
(a) बाला सरस्वती व रागिनी देवी
(b) चार्ल्स फैब्री व इन्द्राणी रहमान✅
(c) कल्याणी अम्मा व वल्लथोल नारायण मेनन
(d) संत शंकरदेव
व्याख्या –
- चार्ल्स फैब्री तथा इंद्राणी रहमान ने ओडिसी नृत्य को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई
- कुचिपुड़ी नृत्य को पुनर्जीवित करने का श्रेय बाला सरस्वती वह रागिनी देवी को दिया जाता है
- वल्लथोल नारायण मेनन तथा कल्याणी अम्मा ने मोहिनीअट्टम को पुनर्जीवित किया था
प्रश्न. शारोदी सौकिया तथा जतिन गोस्वामी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है?
(a) मणिपुरी
(b) कत्थक
(c) ओडिसी
(d) सत्त्रिया✅
व्याख्या –
- सरोदी सैकिया , जतिन गोस्वामी , प्रदीप चालीहा , गहन चंद्र गोस्वामी नृत्य से संबंधित है
- सत्त्रिया नृत्य शैली को उद्धव करने का श्रेय भक्ति संत शंकरदेव को दिया जाता है
प्रश्न. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य को दाशीअट्टम व अग्निनृत्य भी कहा जाता है?
(a) भरतनाट्यम✅
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथकली
(d) कत्थक
व्याख्या –
- भरतनाट्यम को सबसे प्राचीन नृत्य माना जाता है इस नृत्य को दासी अट्टम व अग्नि नृत्य भी कहा जाता है यह तमिलनाडु का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है
प्रश्न. यूनेस्को के मानवता की अमूर्ति सांस्कृतिक विरासत में छऊ नृत्य को कब शामिल किया गया था?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2010✅
(d) वर्ष 2012
व्याख्या –
- संस्कृति मंत्रालय ने भी छऊ नृत्य को भी भारत का शास्त्रीय नृत्य माना है
- यूनेस्को ने छऊ नृत्य को 2010 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया था
प्रश्न. निम्नलिखित में से असुमेलित कथन का चयन कीजिए-
शास्त्रीय भाषा। मान्यता वर्ष
(a) तमिल 2004
(b) संस्कृत 2005
(c) तेलुगु। 2008
(d) कन्नड़। 2009✅
प्रश्न. यूनेस्को द्वारा वर्ष 2023 में घोषित विश्व विरासत स्थल है-
(a) धौलावीरा सभ्यता
(b) शांति निकेतन
(c) होयसल मंदिर समूह
(d) b व c दोनों✅
व्याख्या –
- भारत में वर्तमान कुल 42 यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है जिसमें दो स्थल को वर्ष 2023 में शामिल किया था
- शांतिनिकेतन – पश्चिम बंगाल
- होयसल मंदिर समूह – कर्नाटक
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का पुरातात्विक स्थल जो यूनेस्को विश्व विरासत में शामिल है?
(a) दैमाबाद
(b) धौलावीरा✅
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
व्याख्या –
- गुजरात राज्य में स्थित धोलावीरा सभ्यता को वर्ष 2021 में यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल में शामिल किया था
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन का चयन कीजिए-
यूनेस्को विश्व धरोहर राज्य
(a) रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर कर्नाटक✅
(b) नालंदा महाविहार बिहार
(c) रानी की वाव गुजरात
(d) ली कार्बुजियर का वास्तुशिल्प चण्डीगढ
प्रश्न. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल राजस्थान के 6 पहाड़ी दुर्गों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) जैसलमेर दुर्ग
(b) आमेर दुर्ग
(c) बीकानेर दुर्ग✅
(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग
व्याख्या –
- राजस्थान के 6 पहाड़ी दुर्गों को 2013 में यूनेस्को ने विश्व स्थल का दर्जा दिया जो – चित्तौड़गढ़ दुर्ग , कुंभलगढ़ दुर्ग , रणथंबोर दुर्ग , आमेर दुर्ग , जैसलमेर दुर्ग व गागरोन दुर्ग
प्रश्न. निम्न में यूनेस्को ने वर्ष 2010 में किस नृत्य शैली को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा प्रदान किया था?
(a) भांगड़ा
(b) कालबेलिया✅
(c) गरबा
(d) रम्माण
व्याख्या –
- वर्तमान में यूनेस्को द्वारा घोषित भारतीय मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की संख्या 15 है
- नवीनतम वर्ष 2023 में गरबा नृत्य को शामिल किया था
- कालबेलिया नृत्य शैली को वर्ष 2010 में यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक स्थल घोषित किया था
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
निरंतर General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 1 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी जारी रखने के लिए हमारी वेबसाइट UPSC NOTES पर विजिट करते रहे यहां आपको प्रत्येक विषय के नोट्स ऐसे ही टॉपिक अनुसार निशुल्क पढ़ने के लिए मिलेंगे जिसे आप घर बैठे बहुत अच्छे से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
Upsc ias officer of radis