चाहे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें आपको जनरल नॉलेज के प्रश्न जरूर देखने को मिलते हैं इसलिए सामान्य ज्ञान की तैयारी शानदार प्रश्नों के साथ करने के लिए आप हमारी General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 2 ) in Hindi पोस्ट पर बने रहे जिसमें हमने केवल महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है
सामान्य ज्ञान के यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें हमने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को उत्तर एवं व्याख्या सहित हल के साथ उपलब्ध करवाया है ताकि आप उसे प्रश्न के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें
General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 2 ) in Hindi
प्रश्न. महान जीवित चोल मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु✅
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
व्याख्या –
- यूनेस्को द्वारा वर्ष 1987 एवं 2004 में घोषित विश्व विरासत स्थल महान जीवित चोल मंदिर तमिलनाडु राज्य में स्थित है
- बिहार के महाबोधि मंदिर परिसर को वर्ष 2002 में यूनेस्को ने विश्व विरासत का दर्जा दिया था
प्रश्न. भारत के किस राज्य में अधिकतम पाँच यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है ?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र✅
व्याख्या –
- भारत के महाराष्ट्र राज्य में अधिकतम पांच यूनेस्को विश्व धरोहर है –
- अजंता की गुफाएं
- एलोरा की गुफाएं
- एलिफेंटा की गुफाएं
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
- विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको एन्सेम्बल
प्रश्न. यूनेस्को ने भारत के प्रथम विश्व धरोहर शहर का दर्जा किसको दिया गया था ?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद✅
(c) चण्डीगढ़
(d) बेंगलुरु
व्याख्या –
- गुजरात के अहमदाबाद को वर्ष 2017 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया यह भारत का प्रथम शहर जो यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल था |
- राजस्थान की राजधानी जयपुर को वर्ष 2019 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था |
प्रश्न. यूनेस्को ने ‘काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान’ को विश्व धरोहर में कब शामिल किया था ?
(a) वर्ष 1987
(b) वर्ष 1983
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1985✅
व्याख्या –
- असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा वर्ष 1985 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया |
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सिंह वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है |
प्रश्न. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ‘खजुराहो के स्मारकों का समूह ‘ किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश✅
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या –
- खजुराहो के स्मारकों का समूह जिसे वर्ष 1986 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जो मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है |
प्रश्न. यूनेस्को द्वारा घोषित नवीनतम (15वाँ) भारतीय मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है –
(a) दुर्गा पूजा
(b) कुंभ मेला
(c) गरबा नृत्य✅
(d) संकीर्तन
प्रश्न. सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(a) मेघालय
(b) झारखण्ड✅
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
व्याख्या –
- झारखंड के प्रमुख त्योहार – सरहुल , भगता परब , श्रावणी , फगुआ , सोहराय इत्यादि |
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा महोत्सव मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित नहीं है ?
(a) निमाड़ी मिर्ची महोत्सव
(b) खजुराहो महोत्सव
(c) फ्लेमिंगो महोत्सव✅
(d) मांडू महोत्सव
व्याख्या –
- निमाड़ी मिर्ची महोत्सव , खजुराहो महोत्सव , मांडू महोत्सव , तानसेन महोत्सव इत्यादि मध्य प्रदेश से संबंधित है
- फ्लेमिंगो आंध्र प्रदेश का प्रमुख महोत्सव है |
प्रश्न. बथुकम्बा, बोनालू किस राज्य के प्रमुख त्योहार हैं ?
(a) तेलंगाना✅
(b) असम
(c) बिहार
(d) मणिपुर
व्याख्या –
- तेलंगाना के प्रमुख त्यौहार में बथुकम्बा , बोनालु , मेड़राम जात्रा इत्यादि |
प्रश्न. ओणम किस राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल✅
व्याख्या –
- ओणम पर्व केरल राज्य में नई फसल आने की खुशी में मनाया जाता है |
- इस नृत्य में कथकली नृत्य का भी आयोजन किया जाता है |
प्रश्न. अम्बूबाची मेले का संबंध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) असम✅
(c) छत्तीसगढ़
(d) नागालैण्ड
व्याख्या –
- असम के कामाख्या माता मंदिर में अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है
- असम का ‘मी-दम – ना – फी’ प्रसिद्ध उत्सव है
प्रश्न. शिग्मो महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(a) गोवा✅
(b) मिजोरम
(c) झारखण्ड
(d) आन्ध्र प्रदेश
व्याख्या –
- गोवा के प्रमुख महोत्सव – शिग्मो महोत्सव , साओ जोजोआ व चिकल कालो महोत्सव |
प्रश्न. निम्नलिखित में से असुमेलित कथन का चयन कीजिए –
मेला राज्य
(a) गंगासागर मेला – पश्चिम बंगाल
(b) सूरजकुण्ड मेला – हरियाणा
(c) पुष्कर मेला – उत्तर प्रदेश ✅
(d) माधवपुर मेला – गुजरात
प्रश्न. निम्नलिखित में से कर्नाटक राज्य से संबंधित महोत्सव नहीं है ?
(a) कम्बाला महोत्सव
(b) होजागिरी महोत्सव✅
(c) हम्पी महोत्सव
(d) उगादि महोत्सव
व्याख्या –
- कर्नाटक राज्य के महोत्सव – कैम्बाला महोत्सव , हंपी महोत्सव , नाडा हब्बा महोत्सव , कैल पौध व उगादि महोत्सव |
- होजागीरी महोत्सव त्रिपुरा राज्य से संबंधित है |
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
निरंतर General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 2 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी जारी रखने के लिए हमारी वेबसाइट UPSC NOTES पर विजिट करते रहे यहां आपको प्रत्येक विषय के नोट्स ऐसे ही टॉपिक अनुसार निशुल्क पढ़ने के लिए मिलेंगे जिसे आप घर बैठे बहुत अच्छे से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
1 thought on “General Knowledge 150+ MCQ Questions ( 2 ) in Hindi”