भारतीय संविधान ( Major Articles ) के प्रमुख अनुच्छेद

भारतीय संविधान ( Major Articles ) के प्रमुख अनुच्छेद के बारे में अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमें हमने संविधान के लगभग सभी अनुच्छेदों के बारे में शॉर्ट एवं सरल भाषा में बताया है ताकि आप इसे आसानी से याद कर सके | अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस टॉपिक को एक बार अच्छे से जरूर पढ़ना चाहिए

भारतीय संविधान से संबंधित ऐसे नोट्स आपको फ्री में कहीं भी नहीं देखने को मिलेंगे अगर आप अपनी तैयारी ऐसे ही शानदार नोट्स के साथ करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Major Articles of the Indian Constitution

●  अनुच्छेद-1  संघ और राज्य क्षेत्र का उल्लेख।

            –   वर्तमान में 28 राज्य 8 केन्द्रशासित प्रदेश।

●  अनुच्छेद-2 – नये राज्यों का प्रवेश या स्थापना।

●  अनुच्छेद-3 – नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं व नामों में परिवर्तन।

●  अनुच्छेद-13 – मूल अधिकारों से असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियों का शून्य होना।

●  अनुच्छेद-14 – विधि के समक्ष समानता, विधियों का समान संरक्षण।

●  अनुच्छेद-15 – धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद या प्रतिषेध।

●  अनुच्छेद-16 – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता

●  अनुच्छेद-17 – अस्पृश्यता का अंत।

●  अनुच्छेद-18 – उपाधियों का अंत।

●  अनुच्छेद-19 – वाक्-स्वातंत्र्य आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण।

●  अनुच्छेद-20 – अपराधों के लिए दोष सिद्धी के संबंध में संरक्षण।

●  अनुच्छेद-21 – प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता।

●  अनुच्छेद-21 ‘क’ – 6-14 वर्ष तक के बच्चों के नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार।

●  अनुच्छेद-22 – कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण।

●  अनुच्छेद-23 – मानव के दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम का प्रतिषेध।

●  अनुच्छेद-24 – कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध।

●  अनुच्छेद-25 – अन्त:करण की और धर्म के अबाघ रूप से मानने, आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता।

●  अनुच्छेद-26 – धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता।

●  अनुच्छेद-27 – धर्म की अभिवृद्धि हेतु कर (TAX) से स्वतंत्रता।

●  अनुच्छेद-28 – कुछ शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा में उपस्थित होने की स्वतंत्रता।

●  अनुच्छेद-29 – अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण

●  अनुच्छेद-30 – शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार।

●  अनुच्छेद-32 – संवैधानिक उपचारों का अधिकार।

●  अनुच्छेद-39 (i) – राज्य द्वारा स्त्री और पुरुषों को समान रूप से जीविका साधन उपलब्ध करवाना।

●  अनुच्छेद-39 (iv) – राज्य द्वारा स्त्री एवं पुरुष के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान।

●  अनुच्छेद-39 ‘क’ – समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता।

●  अनुच्छेद-40 – ग्राम पंचायतों का गठन।

●  अनुच्छेद-41 – कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और रोजगार पाने का अधिकार।

●  अनुच्छेद-42 – काम की मानवोचित एवं प्रसुति सहायता का उपबंध।

●  अनुच्छेद-44 – समान नागरिक संहिता का प्रावधान।

●  अनुच्छेद-48 – कृषि एवं पशुपालन का संगठन।

●  अनुच्छेद-48 ‘क’ – पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्यजीवों की रक्षा।

●  अनुच्छेद-50 – कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण।

●  अनुच्छेद-51 – अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि।

●  अनुच्छेद-51 ‘क’ – मूल कर्त्तव्य।

●  अनुच्छेद-52 – भारत का राष्ट्रपति।

●  अनुच्छेद-54 – राष्ट्रपति का निर्वाचन।

●  अनुच्छेद-55 – राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति।

●  अनुच्छेद-56 – राष्ट्रपति की पदावधि।

●  अनुच्छेद-60 – राष्ट्रपति द्वारा शपथ।

●  अनुच्छेद-61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया।

●  अनुच्छेद-63 – भारत का उपराष्ट्रपति।

●  अनुच्छेद-66 – उपराष्ट्रपति का निर्वाचन।

●  अनुच्छेद-69 – उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ।

●  अनुच्छेद-72 – क्षमा आदि की ओर कुछ मामलों में दण्डादेश के निलम्बन, परिहार व लघुकरण की राष्ट्रपति की शक्ति।

●  अनुच्छेद-74 – राष्ट्रपति की सहायता के लिए मंत्रीपरिषद् का गठन।

●  अनुच्छेद-76 – भारत का महान्यायवादी।

●  अनुच्छेद-77 – भारत सरकार की समस्त कार्यवाही राष्ट्रपति के नाम से की जाएगी।

●  अनुच्छेद-80 – राज्यसभा का गठन व संरचना।

●  अनुच्छेद-81 – लोकसभा का गठन व संरचना।

●  अनुच्छेद-85 – संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन।

●  अनुच्छेद-87 – राष्ट्रपति का विशेष अभिभाषण।

●  अनुच्छेद-108 – कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक।

●  अनुच्छेद-109 – धन विधेयक संबंधी विशेष प्रक्रिया।

●  अनुच्छेद-110 – धन विधेयक की परिभाषा।

●  अनुच्छेद-112 – वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट)।

●  अनुच्छेद-123 – संसद  के विश्रांतिकाल में राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की शक्ति।

●  अनुच्छेद-124 – उच्चतम न्यायालय की स्थापना।

●  अनुच्छेद-139 – कुछ रिट जारी करने की उच्चतम न्यायालय को प्रदत्त शक्तियाँ।

●  अनुच्छेद-143 – उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति।

●  अनुच्छेद-148 – भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक।

●  अनुच्छेद-153 – राज्यों के राज्यपाल।

●  अनुच्छेद-155 – राज्यपाल की नियुक्ति।

●  अनुच्छेद-156 – राज्यपाल की पदावधि।

●  अनुच्छेद-157 – राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ।

●  अनुच्छेद-159 – राज्यपाल द्वारा शपथ।

●  अनुच्छेद-161 – क्षमा आदि कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन परिहार व लघुकरण की राज्यपाल की शक्ति।

●  अनुच्छेद-165 – राज्य का महाधिवक्ता।

●  अनुच्छेद-213 – विधानमण्डल में विश्रांतिकाल में अध्यादेश जारी करने की राज्यपाल की शक्ति।

●  अनुच्छेद-214 – राज्यों के लिए उच्च न्यायालय का प्रावधान।

●  अनुच्छेद-226 – कुछ रिट जारी करने की उच्च न्यायालय की शक्तियाँ।

●  अनुच्छेद-231 – दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना की संसद को शक्ति।

●  अनुच्छेद-239 – संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन।

●  अनुच्छेद-243 – ग्राम पंचायत की परिभाषा।

●  अनुच्छेद-243 ‘त’ – नगरपालिका की परिभाषा।

●  अनुच्छेद-243 ‘य ज’ – सहकारी समितियों के विभिन्न पदों की परिभाषा।

●  अनुच्छेद-244 – SC और ST क्षेत्रों का प्रशासन।

●  अनुच्छेद-249 – राज्य सूची में विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में विषय बनाने की संसद की शक्ति।

●  अनुच्छेद-263 – अन्तर्राज्य परिषद् के संबंध में उपबंध।

●  अनुच्छेद-279 ‘क’ – माल और सेवाकर परिषद् (GST)

●  अनुच्छेद-280 – वित्त आयोग।

●  अनुच्छेद-300 ‘क’ – सम्पत्ति का अधिकार।

●  अनुच्छेद-312 – अखिल भारतीय सेवाएँ।

●  अनुच्छेद-315 – संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग

●  अनुच्छेद-324 – निर्वाचन आयोग।

●  अनुच्छेद-330 – लोकसभा में SC और ST के लिए स्थानों का आरक्षण

●  अनुच्छेद-332 – राज्य की विधानसभा में SC और ST के लिए स्थानों का आरक्षण।

●  अनुच्छेद-338 – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग।

●  अनुच्छेद-338 ‘A’ – राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग।

●  अनुच्छेद-343 – संघ की राजभाषा।

●  अनुच्छेद-352 – राष्ट्रीय आपातकाल।

●  अनुच्छेद-356 – राष्ट्रपति शासन।

●  अनुच्छेद-360 – वित्तीय आपातकाल।

●  अनुच्छेद-368 – संविधान संशोधन करने की प्रक्रिया।

●  अनुच्छेद-371 ‘क’ – नागालैण्ड राज्य के संबंध में विशेष उपबंध।

●  अनुच्छेद-371 ‘च’ – सिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध।

●  अनुच्छेद-371 ‘झ’ – गोवा राज्य के संबंध में विशेष उपबंध।

●  अनुच्छेद-393 – इस संविधान का संक्षिप्त नाम ‘भारत का संविधान’ है।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए भारतीय संविधान ( Major Articles ) के प्रमुख अनुच्छेद आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विज़िट करते रहें

Leave a Comment