Input and Output Devices of computer

अगर आपके सिलेबस में कंप्यूटर विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हमने कंप्यूटर से संबंधित क्लासरूम नोट्स उपलब्ध करवाए हैं और यह नोट्स हमने बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में तैयार किए हैं इस पोस्ट में आपको Input and Output Devices of computer देखने को मिलेगा जिसे आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं 

कंप्यूटर के ऐसे नोट्स आपको गूगल पर बहुत कम देखने को मिलेंगे इसलिए अगर आप कंप्यूटर की तैयारी हमारे साथ बिल्कुल फ्री करना चाहते हैं तो हम आपके लिए टॉपिक अनुसार नोट्स एवं उनसे बनने वाले प्रश्न उत्तर सहित हमारे इस वेबसाइट करवाएंगे

कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices)

  • Input Devices Computer व User के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं। Input Device दिए गए Data, Instruction और Programmes को कम्प्यूटर में इनपुट करता है।

इस डिवाइस के द्वारा Text, Image एवं Audio आदि को कम्प्यूटर पर भेजा जाता है। Input Device सीधे computer के नियंत्रण में रहते हैं। Input Process → Output

1. की-बोर्ड (Key Board)

  • आविष्कार : क्रिस्टोफर लेथम सोल्स (1868) की-बोर्ड को QWERTY बोर्ड कहते हैं।
  • की-बोर्ड में 104 बटन होते हैं।
  • की-बोर्ड में फंक्शन कीज 12 (F1 से F12) होती है।
  • की-बोर्ड में 0-9 तक Key को Numeric Key कहते हैं।

2. माउस (Mouse)

  • आविष्कार : डगलस सी इंजेल्वर्ट (1963)
  • माउस एक प्रकार की प्वॉइंटिंग डिवाइस है।

3. ट्रैक बॉल (Track Ball)

  • यह माउस की तरह होता है तथा प्वॉइंटिंग डिवाइस है।

4. जॉयस्टिक (Joystick) – कर्सर कंट्रोलिंग डिवाइस है, जो कम्प्यूटर में गेम व वीडियो गेम खेलने के लिए उपयोग किया जाता है।

5. स्कैनर (Scanner) – इसका प्रयोग टैक्स्ट या चित्र को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में होता है।

6. OCR (Optical Character Recognization) – इसका उपयोग लिखे गए या प्रिंटेड अक्षरों को कम्प्यूटर पर डिजिटल रूप में इनपुट करने के लिए किया जाता है।

7. OMR (Optical Mark Reader) इसका उपयोग OMR शीट की जाँच करने के लिए किया जता है।

8. BCR (Bar Code Reader) – यह Point of Sales डाटा रिकॉर्डर है। इसका उपयोग सुपर मार्केट में मूल्यों तथा डाटा अपडेट करने के लिए किया जाता है।

9. MICR (Magnetic Ink Character Recognization) – इसका प्रयोग विशेष फॉर्मेट तथा चुंबकीय स्याही से लिखे हुए अक्षरों को पढ़ने के लिए किया जाता है।

10. Microphone

11. किमबॉल टैग रीडर

12. लाइट पैन

13. टच स्क्रीन

14. Web Camera/webcam

आउटपुट डिवाइस (Output Devices)

  • मशीनी भाषा (0 और 1) को अनुवादित कर मानव के समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते हैं।

मॉनीटर (Monitor)

  • इसे वीडियो विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU) भी कहते हैं। मॉनीटर टीवी स्क्रीन के समान होता है।
  • मॉनीटर की गुणवत्ता की पहचान डॉट पिच, रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट से की जाती है।
  • रिजॉल्यूशन – मॉनीटर पर बने तस्वीर, बिन्दुओं या पिक्सेल की शृंखला।
  • इसे PPI (Pixels Per Inch) में मापा जाता है।
  • डॉट (पिक्सेल) पिच – यह प्रत्येक पिक्सेल के बीच की दूरी होती है।
  • डॉट पिच जितनी कम होती है, तस्वीर उतनी ही स्पष्ट दिखती है।

मॉनीटर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –

  • CRT (Cathode Ray Tube)
  • LCD (Liquid Crystal Display)
  • LED (Light Emitting Diode)
  • TFT (Thin Film Transister)

प्रिंटर (Printer)

  • प्रिंटर द्वारा सॉफ्ट कॉपी को प्रिंटेड कॉपी या हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त किया जाता है।

प्लॉटर (Plotter)

  • प्लॉटर ग्राफ तथा रेखाचित्र जैसे आउटपुट प्रदान करते हैं।
  • सामान्यत: प्लॉटर का उपयोग चिकित्सक, वास्तुविद, इंजीनियर, सिटी प्लॉटर आदि करते हैं।
  • स्पीकर (Speaker) – यह ध्वनि के रूप में आउटपुट देता है।
  • – यह बड़ी सतह या पर्दे पर चित्रों को दर्शाता है। इसका उपयोग मुख्यतया बैठकों और प्रदर्शनों में किया जाता है।

इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस (Input and Output Devices) :-

  1. फैक्स मशीन- यह टेलीफोन लाइन से प्राप्त सिग्नलों का उपयोग करके डॉक्यूमेंट प्रिंट अथवा मॉनीटर पर डॉक्यूमेंट को प्रदर्शित करती है।
  2. मॉडेम (Modem) – मॉड्यूलेशन डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में और डिमॉड्यूलेशन एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है।
    इसकी गति को किलोबाइट्स प्रति सेकंड (kbps) में मापा जाता है।
  3. हैडसेट्स (Headsets) – इसमें स्पीकर आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन इनपुट डिवाइस की तरह कार्य करता है।
  4. MFD (Multi Function Device) – इसमें सामान्यतः एक स्कैनर, प्रिंटर, फैक्स और कॉपी मशीन की क्षमताएँ संयुक्त रूप से मौजूद रहती है।
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए UPSC NOTES अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो विधार्थी घर पर रहकर बिना कोचिंग कर तैयारी कर रहा है उसको मदद मिल सके |  

2 thoughts on “Input and Output Devices of computer”

Leave a Comment