आज की इस पोस्ट में हम ग्राम पंचायत क्या है काम एवं आमदनी के स्रोत के बारे में जानेंगे | ग्राम पंचायत ग्रामीण स्तरों पर कार्य करता है आज हम विस्तार से इसके बारे में जानेंगे ताकि आपका प्रत्येक डाउट क्लियर हो सके प्रत्येक विद्यार्थी को इन्हें अच्छे से जरूर याद करना चाहिए एवं दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए
यह टॉपिक आपको भारतीय राजव्यवस्था विषय में पढ़ने के लिए मिलता है जिसमें आप ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं
पंचायती राज
पंचायत के तीन स्तर
· ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत लोकतांत्रिक सरकार का पहला स्तर है।
· ग्राम पंचायत ग्राम सभा के प्रति जवाबदेह होती है क्योंकि ग्राम सभा के लोग ही उसको चुनते हैं।
· पंचायती राज व्यवस्था में लोगों की भागीदारी हदों और स्तरों पर होती है।
· ग्राम पंचायत के बाद दूसरा स्तर विकासखंड का होता है, इसे जनपद पंचायत या पंचायत समिति कहते हैं।
· एक पंचायत समिति में कई ग्राम पंचायतें होती हैं।
· पंचायत समिति के ऊपर जिला पंचायत या जिला परिषद् होती है। यह तीसरा स्तर होता है।
· जिला परिषद् एक जिले के स्तर पर विकास की योजनाएँ बनाती है।
· पंचायत समिति की मदद से जिला परिषद् सभी पंचायतों में आवंटित राशि के वितरण की व्यवस्था करती है।
· संविधान में दिए गए निर्देशों के आधार पर देश के हर राज्य ने पंचायत से जुड़े कानून बनाए हैं। इसलिए पंचायत संबंधी कानून हर राज्य में कुछ अलग-अलग हो सकते हैं।
· इसके पीछे मुख्य विचार यही है कि अपने गाँव की व्यवस्था में लोगों की भागीदारी बढ़े और उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें।
· एक ग्राम पंचायत कई वार्डों (छोटे क्षेत्रों) में बँटी हुई होती है। प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनता है जो वार्ड पंच के नाम से जाना जाता है।
· इसके साथ पंचायत क्षेत्र के लोग मिलकर सरपंच को चुनते हैं, जो पंचायत का मुखिया होता है। वार्ड पंच और सरपंच मिलकर ग्राम पंचायत का गठन पाँच साल के लिए करते हैं।
· ग्राम पंचायत का एक सचिव होता है जो ग्राम सभा का भी सचिव होता है।
· सचिव का चुनाव नहीं होता, उसकी सरकार द्वारा नियुक्ति की जाती है। सचिव का काम ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक बुलाना और जो भी चर्चा एवं निर्णय हुए हों उनका रिकॉर्ड रखना।
· ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है। हो सकता है कि उसमें सिर्फ एक गाँव हो या एक से ज़्यादा।
· जैसा कि इस उदाहरण में दिया गया है, कई राज्यों में हर गाँव की ग्राम सभा की बैठक अलग होती है।
· कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज़्यादा हो, जिसे वोट देने का अधिकार प्राप्त हो और जिसका नाम गाँव की मतदाता सूची में हो, वह ग्राम सभा का सदस्य होता है।
· ग्राम पंचायत पूरे गाँव के हित में निष्पक्ष रूप से काम कर सके इसमें ग्राम सभा की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत अपनी योजनाएँ लोगों के सामने रखती है।
· ग्राम सभा पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोक सकती है। साथ ही, पैसों का दुरुपयोग एवं कोई गलत काम न हो, इसकी निगरानी भी करती है।
· इस तरह से ग्राम सभा चुने हुए प्रतिनिधियों पर नज़र रखने और लोगों के प्रति उन्हें ज़िम्मेदार एवं जवाबदेह बनाने में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ग्राम पंचायत
· ग्राम पंचायत की नियमित रूप से बैठक होती है। उसका मुख्य काम उसके क्षेत्र में आने वाले गाँवों में विकास कार्यक्रम लागू करवाना होता है।
· ग्राम सभा ही पंचायत के काम को स्वीकृति देती है तभी पंचायत अपना काम कर पाती है।
ग्राम पंचायत के काम
· सड़कों, नालियों, स्कूलों, भवनों, पानी के स्रोतों और अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवनों का निर्माण और रख-रखाव।
· स्थानीय कर लगाना और इकट्ठा करना।
· गाँव के लोगों को रोजगार देने संबंधी सरकारी योजनाएँ लागू करना।
ग्राम पंचायत की आमदनी के स्रोत
· घरों एवं बाजारों पर लगाए जाने वाले कर से मिलने वाली राशि।
· विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि जो जनपद एवं जिला पंचायत द्वारा आती है।
· समुदाय के काम के लिए मिलने वाले दान।
· कुछ राज्यों में ग्राम सभाएँ काम करवाने के लिए समितियाँ बनाती हैं, उदाहरण के लिए निर्माण समिति।
· मान लीजिए कि गाँव में एक सामुदायिक केंद्र का भवन बनवाना है तो यह काम निर्माण समिति करेगी।
· इन समितियों में कुछ सदस्य ग्राम सभा के होते हैं और कुछ पंचायत के। ये दोनों मिलकर गाँव के विकास के लिए काम करते हैं।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में हमने ग्राम पंचायत क्या है काम एवं आमदनी के स्रोत से संबंधित नोट्स जो आपको उपलब्ध करवाई है वह आपको जरूर अच्छे लगे होंगे अगर आप इसी प्रकार टॉपिक के अनुसार सभी विषयों के नोट्स बिल्कुल फ्री में पढ़ना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिस पर हम आपको कुछ ना कुछ नया उपलब्ध करवाते हैं
1 thought on “ग्राम पंचायत क्या है काम एवं आमदनी के स्रोत”