अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए डेली अपडेट के साथ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाने वाले है आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट जीके की तैयारी कर सकते है इस पोस्ट हम आपके लिए आज Daily Current Affairs 27 July 2024 in Hindi | 27 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स | Drishti Current Affairs 27 July 2024 | Today Current Affairs Question and Answer in Hindi उपलब्ध करवा रहे है
रोजाना करेंट जीके की तैयारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से जरूर जुड़े जहाँ आपको तमाम जानकारियाँ उपलब्ध करवाई जाती है
27 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे ऊंची सुरंग शिंकुन ला परियोजना का शुभारंभ किया
– कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने शिंकुन ला सुरंग परियोजना के निर्माण का शुभारंभ किया, जो लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सुरंग होगी।
– 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण निमू-पदुम-दारचा मार्ग पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा।
– सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा 1,681 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग का निर्माण किया जाएगा।
असम के चराईदेव मैदाम UNESCO विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला
– अहोम राजवंश की टीला – दफन की व्यवस्था– ‘मोइदम’- को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया, जिससे यह पूर्वोत्तर की पहली सांस्कृतिक संपत्ति बन गई।
– यह निर्णय भारत में चल रहे विश्व धरोहर समिति (WHC) के 46वें सत्र के दौरान लिया गया।
– अहोम राजवंश के इन शाही दफन स्थलों ने 1228 से 1826 ईस्वी तक असम और उत्तर पूर्व के अधिकांश हिस्सों पर शासन किया।
‘राजभाषा गौरव सम्मान’ फॉर द इयर 2023-24
– नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-TOLIC (PSU), विशाखापत्तनम की बैठक NTPC द्वारा आयोजित की गई।
– वर्ष 2023-24 के लिए ‘राजभाषा गौरव सम्मान’ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (TOLIC) द्वारा विशाखापत्तनम में स्थित PSU को प्रदान किया गया।
– श्रेणी-1 में: प्रथम- HPCL-विशाखा रिफाइनरी, द्वितीय – NTPC सिम्हाद्री
– श्रेणी -II: प्रथम – GAIL, द्वितीय HPCL – विशाखा क्षेत्रीय कार्यालय
दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला ‘व्यापक जलवायु परिवर्तन कानून’ पारित किया
– राष्ट्रपति रामफोसा ने अक्टूबर 2023 में एक प्रमुख जलवायु परिवर्तन अधिनियम पर हस्ताक्षर किए, जो कानून बन गया।
– इस अधिनियम का मुख्य लक्ष्य हरितगृह गैस उत्सर्जन में कटौती करना है, जो दक्षिण अफ्रीका में बहुत अधिक है।
– यह देश CO2 के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।
– यह कानून हरितगृह गैसों को मुक्त करने वाली बड़ी कंपनियों के लिए कार्बन बजट पद्धति स्थापित करता है।
– यदि कंपनियाँ सीमा से अधिक उत्सर्जन करती हैं, तो उन्हें कार्बन करों में अधिक भुगतान करना होगा।
झारखंड के 2 विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया गया
– पिछले कुछ वर्षों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आवाज उठाने वाले बोरियो से JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रोम और मांडू से BJP विधायक जय प्रकाश पटेल को भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल का दोषी पाया गया।
– विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने दो दिनों की सुनवाई के बाद सदस्यता रद्द कर दी।
– झारखंड के मुख्यमंत्री – हेमंत सोरेन
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते है इस Daily Current Affairs 27 July 2024 in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाई गयी आज की करेंट अफेयर्स आपको आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएगी ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के साथ रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे
1 thought on “Current Affairs 27 July 2024 in Hindi”