Daily Current Affairs 9 July 2024 in Hindi

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए डेली अपडेट के साथ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाने वाले है आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट जीके की तैयारी कर सकते है इस पोस्ट हम आपके लिए आज Daily Current Affairs 9 July 2024 in Hindi , 9 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवा रहे है 

रोजाना करेंट जीके की तैयारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से जरूर जुड़े जहाँ आपको तमाम जानकारियाँ उपलब्ध करवाई जाती है

9 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स

[1] हाल ही में मसूद पेजेशकियन ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है ?

(b) ब्रिटेन

(c) नीदरलैंड

(d) इजराइल

[2] मर्सर की जीवन-यापन लागत डेटा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौनसा है ?

(a) सिंगापुर

(c) मुंबई

(d) दुबई

[3] हाल ही में भारतीय वायु सेना ने कौनसी पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

(a) स्मार्ट -1

(c) रुद्रम-2

(d) दुर्गा-2

[4] हाल ही में ‘प्रोजेक्ट PARI’ किसने प्रारंभ किया है ?

(a) गृह मंत्रालय

(b) रक्षा मंत्रालय

(d) शिक्षा मंत्रालय

[5] 133वें डूरंड कप, 2024 का उद्घाटन मैच कहाँ आयोजित होगा ?

(b) कोकराझार

(c) जमशेदपुर

(d) शिलांग

[6] हाल ही में आईसीएआर- भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान ने किसे स्पाइस अवार्ड

2024 से सम्मानित किया है ?

(a) डॉ. उषा ठाकुर

(b) पी. गीता

(c) संजना ठाकुर

[7] हाल ही में ‘जीवन समर्थ’ परियोजना किसने लॉन्च की है ?

(b) एसबीआई लाइफ

(c) एचडीएफसी लाइफ

(d) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ

[8] हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किस राज्य में अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है ?

(a) राजस्थान

(c) ओडिशा

(d) बिहार

[9] हाल ही में उत्तर प्रदेश मे हुई हाथरस भगदड़ की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया है ?

(a) बिस्वनाथ गोल्डर

(b) डॉ. के. राधाकृष्णन

(c) सिद्धार्थ मोहंती

[10] हाल ही में महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा कहाँ प्रारंभ हुई है ?

(a) मणिपुर

(b) असम

(d) पश्चिम बंगाल

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते है इस Daily Current Affairs 9 July 2024 in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाई गयी आज की करेंट अफेयर्स आपको आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएगी ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के साथ रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे 

1 thought on “Daily Current Affairs 9 July 2024 in Hindi”

Leave a Comment