अगर आप भारतीय वायु सेना में लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको बता दे की इंडियन एयरफोर्स में LDC के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें आप ऑफलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
यह एक अच्छा मौका है उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर रखी है और कंप्यूटर का ज्ञान है उन्हें इस भर्ती के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में समस्त जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है
इंडियन एयरफोर्स में LDC के पदों पर निकली भर्ती
पद का नाम | LDC |
कुल पद | 24 |
आयु | 18 वर्ष से 25 वर्ष तक |
वेतन | 19900 से 63200 प्रतिमाह |
योग्यता | 12वीं पास तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में 35 या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की गति |
आयु सीमा
आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उपरी आयु में भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिये कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन पत्र
आवेदन पत्र अपने गांव शहर के फार्म विक्रेता/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड करें।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 02.09.2024 तक या उससे पहले Air Officer Commanding, Air Force Central Accounts Office, Subroto Park, New Delhi 110010 के पते पर सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित साधारण डाक के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि हेतु शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र ।
ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के लिये )
घ) एक स्वयं का पूरा डाक पता लिखा 10 रुपये के टिकट लगा लिफाफा ।
ड) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि पद हेतु आवश्यक हो तो)
च) दो अतिरिक्त पासपोर्ट आकार के नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ ।
छ) निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाईल / Residence) की प्रतिलिपि ।
ज) यदि रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है तो रोजगार पंजीयन प्रमाण की प्रति ।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे के उपर Application for the post of Lower
Division Clerk, Cat…..Advt No. 01/2024 अवश्य लिखें।
2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
4. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
5. जो कालम आवेदक से सम्बन्धित नहीं हैं उनमें लागू नहीं (N.A.) लिखें
6. उक्त पद के लिये सभी UR, OBC, SC, ST, EWS, PwBD, ESM वर्ग में ही आवेदन करें। आवेदन में यूनिट में Air Force Central Account Office, New Delhi लिखे
7. केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही डाक से काल लैटर भेजा जाएगा।
8. पदों में कमी या वृद्धि या भर्ती सूचना बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिये 03 अगस्त का रोजगार समचार देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click here |