आपको तो पता ही है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का कितना बड़ा महत्व है अगर हम अपनी तैयारी एनसीईआरटी से शुरू करते हैं तो निश्चित ही हमारा बेसिक लेवल मजबूत होता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 3 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं
भारतीय अर्थव्यवस्था के यह प्रश्न – उत्तर बजट एवं राजकोषीय नीति टॉपिक में पढ़ने के लिए मिलेंगे आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस करें
भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economics ) : बजट एवं राजकोषीय नीति
बजट सरकार का सर्वप्रमुख वित्तीय दस्तावेज है जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के आय-व्यय एवं आर्थिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है।
प्रश्न. बजट किस प्रकार का लेख पत्र (Instrument) है ?
- सरकार की राजकोषीय नीति का
प्रश्न. भारतीय बजट का प्रणेता (Father of Budget in India) किसे माना जाता है ?
- जेम्स विल्सन को
प्रश्न. भारत का प्रथम बजट कब प्रस्तुत किया गया था ?
- 18 फरवरी, 1860 को
प्रश्न. भारतीय संविधान सरकार को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सार्वजनिक बजट बनाने की अधिकारिता प्रदान करता है ?
- अनुच्छेद 112
प्रश्न. स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट किसके द्वारा पेश किया गया था ?
- आर. के. षणमुखम् शेट्टी
प्रश्न. भारत में बजट किस तिथि को प्रस्तुत किया जाता है ?
- प्रतिवर्ष 1 फरवरी को
प्रश्न. भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री कौन है?
- निर्मला सीतारमण
प्रश्न. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय की सबसे बड़ी मद कौन सी रही है ?
- ब्याज भुगतान
प्रश्न. भारत में बजट का राजस्व अनुमान किसके द्वारा तैयार किया जाता है ?
- वित्त मंत्रालय के द्वारा
प्रश्न. भारत का पहला अन्तरिम बजट (Interim Budget) किसने और कब प्रस्तुत किया था ?
- मोरारजी देसाई ने वर्ष 1962-63 में
प्रश्न. भारत में सार्वजनिक व्यय के योजनागत एवं गैर-योजनागत व्यय के वर्गीकरण को कब समाप्त किया गया ?
- वर्ष 2017-18 के बजट से
प्रश्न. भारत में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ?
- राजीव गांधी ने
शून्य आधारित बजट का जनक पीटर ए. पॉयर (Peter A. Pyhrr) को माना जाता है। सर्वप्रथम वर्ष 1973 में अमेरिका के जॉर्जिया प्रान्त में जीरो बेस्ड बजटिंग को अपनाया गया था। बाद में इसे अमेरिका के संघीय बजट (1979 ई.) में भी अपनाया गया। भारत में इसे सर्वप्रथम वर्ष 1987-88 के आम बजट में लागू किया गया था
प्रश्न. रेल बजट को आम बजट के साथ प्रस्तुत करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?
- विवेक देबराय समिति
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक बार बजट पेश करने वाले वित्तमन्त्री कौन है ?
- मोरारजी देसाई
प्रश्न. निष्पादन बजट (Performance Budget) की अवधारणा किस देश से ली गई है?
- संयुक्त राज्य अमेरिका से
प्रश्न. भारत में आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) को तैयार करने के लिए कौन उत्तरदायी है ?
- वित्त मंत्रालय के
आर्थिक कार्य विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा सरकार की आय व्यय, ऋण तथा करारोपण से सम्बंधित क्रियाएँ राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) कहलाती हैं।
प्रश्न. भारत में राजकोषीय नीति को कौन निर्धारित करता है ?
- वित्त मंत्रालय
प्रश्न. राजकोषीय नीति के चार मुख्य पक्ष क्या हैं ?
संसाधनों का आवंटन, आय का वितरण, आर्थिक स्थिरता तथा आर्थिक विकास
प्रश्न. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में सबसे अधिक योगदान किसका है ?
- राजकोषीय घाटे का
प्रश्न. वर्ष 1920-30 की वृहत् मंदी को सुधारने के लिए, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग करने का सुझाव किसने दिया था ?
- प्रो. जॉन मेनार्ड कीन्स ने
प्रश्न. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति (Long-Term Fiscal Policy) की घोषणा किसके द्वारा की गई थी ?
- वी.पी. सिंह द्वारा
प्रश्न. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया था ?
- वर्ष 2003 में
प्रश्न. केन्द्र सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति किस मद से की जाती है ?
- घरेलू उधारों से
प्रश्न. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM Act) भारत में कब पारित किया गया था ?
- वर्ष 2003 में
प्रश्न. यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो वह किसके बराबर होता है ?
- राजकोषीय घाटे के
प्रश्न. ऐसा व्यय जिसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में पूँजी या सम्पत्ति का सृजन नहीं होता, क्या कहलाता है ?
- राजस्व व्यय
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते हैं इस 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 3 ) in Hindi पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं
1 thought on “1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 3 ) in Hindi”