अगर आप बिहार से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले जिसमें हम Latest Bihar Gk Questions ( 1 ) : बिहार का सामान्य ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं निश्चित ही ऐसे प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रथम लगभग सभी परीक्षाओं में कहीं से भी पूछ लिए जाते हैं
इसलिए सभी विद्यार्थी बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ लें एवं याद कर ले ताकि आगामी परीक्षा के लिए आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो
Latest Bihar Gk Questions ( 1 ) in Hindi
1. बिहार के किस शहर को पहले पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था ?
(a) नालंदा
(b) छपरा
(c) पटना ☑️
(d) कटिहार
2. मगध की सबसे पुरानी राजधानी कहाँ थी ?
(a) वैशाली
(b) राजगीर ☑️
(c) पाटलिपुत्र
(d) कौशाम्बी
3. बिहार की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1911
(b) 1914
(c) 1913
(d) 1912 ☑️
4. पाटलिपुत्र की स्थापना किसने की थी ?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) उदायिन ☑️
(d) महापद्मनंद
5. मगध का उल्लेख सर्वप्रथम किस वेद में मिलता है ?
(a) अथर्ववेद ☑️
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
6. बिहार के कितने जिले झारखंड राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करते है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8 ☑️
(d) 9
7. बिहार में प्रमण्डलों की संख्या कितनी है।
(a) 9 ☑️
(b) 4
(c) 6
(d) 10
8. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1917
(b) 1916 ☑️
(c) 1918
(d) 1921
9. बिहार का राजकीय चिन्ह क्या है ?
(a) तीर कमान
(b) धनुष
(c) बोधि वृक्ष ☑️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. बिहार की इनमें से कौन-सी भाषा तिरहुत लिपि का उपयोग करती है?
(a) मगही
(b) सांथली
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली ☑️
11. राजनीति विज्ञान के लिए बिहार राज्य भाषा विभाग द्वारा इनमें से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है।
(a) चाणक्य पुरस्कार ☑️
(b) आर्यभट्ट पुरस्कार
(c) विद्यापति पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
12. बिहार की मुख्य नगदी फसल कौन सी है ?
(a) चाय
(b) रबर
(c) गन्ना ☑️
(d) नारियल और कॉफी
13. बिहार में पाए गए मौर्य अभिलेखों की भाषा क्या है ?
(a) प्राकृत ☑️
(b) संस्कृत
(c) पारसी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. बिहार के किस जिले से प्राप्त गुप्तकालीन मुहरों से गुप्त वंशावली का वर्णन प्राप्त होता है।
(a) वैशाली
(b) नालंदा ☑️
(c) रोहतास
(d) भोजपुर
15. अजातशत्रु द्वारा निर्मित किसकी किलेबंद दीवार एवं बराबर की गुफाओं का अध्ययन बुकानन और हैमिल्टन द्वारा किया गया है।
(a) राजगीर ☑️
(b) चम्पारण
(c) सारण
(d) कैमूर
16. बिहार शब्द का प्रथम उल्लेख कहाँ हुआ है ?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद ☑️
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
17. बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या कितनी है?
(a) 330
(b) 243 ☑️
(c) 231
(d) 252
18. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) बाबू अमर सिंह
(b) हैदर अली
(c) कुंवर सिंह ☑️
(d) वहाबी उलेमा
19. शैव धर्म से संबंधित मुख्य धार्मिक केंद्र बैकुंठपुर बिहार में किस स्थान पर है।
(a) बेंतिया
(b) छपरा
(c) पटना ☑️
(d) भभुआ
20. बिहार के किस स्थान पर हरिहरनाथ का मंदिर स्थित है।
(a) दरभंगा
(b) पावापुरी
(c) सोनपुर ☑️
(d) राजगीर
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ऐसे ही शानदार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित हम आपको हमारी UPSC NOTES वेबसाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप नोट्स के साथ-साथ प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस भी कर सके इससे आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी