अगर आप Latest Current Gk Questions 2025 ( 1 ) के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 तक के राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हें आप कुछ ही समय में वन लाइनर प्रश्नों के आधार पर प्रैक्टिस कर सकते हैं
आगामी परीक्षा की दृष्टि से आप राष्ट्रीय से संबंधित इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें
Latest Current Gk Questions 2025 ( 1 )
प्रश्न. 18 वां प्रवासी भारतीय दिवस समागम कहां आयोजित किया जाएगा ?
- भुवनेश्वर
प्रश्न. ओडिशा 18 वां प्रवासी भारतीय दिवस’ कब आयोजित किया जाएगा ?
- 8 से 10 जनवरी, 2025 के मध्य
प्रश्न. यह कार्यक्रम किसके संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जाएगा ?
- ओडिशा सरकार एवं भारत सरकार
प्रश्न. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम का मुख्य विषय (theme) क्या है ?
- “विकसित भारत की संकल्पना में प्रवासी भारतीयों का योगदान ” (Diaspora’s Contribution to a Viksit Bharat )
प्रश्न. भारतीय थल सेना के चाणक्य रक्षा वार्ता 2024 कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया ? (24-25 अक्टूबर, 2024 )
- नई दिल्ली
प्रश्न. भारतीय थल सेना ने किसके सहयोग से इसका आयोजन किया ?
- सेंटर फॉर लैण्ड वॉरफेयर स्टडीज (CLAWS)
प्रश्न. यह इस कार्यक्रम का कौन-सा संस्करण था ?
- दूसरा
प्रश्न. कार्यक्रम का मुख्य विषय क्या है ?
- राष्ट्र निर्माण में प्रेरक व्यापक सुरक्षा के माध्यम से विकास को बढ़ावा देना (Drivers in Nation Building: Fuelling Growth through Comprehensive Security)
प्रश्न. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटित प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए नए बहुरंगी लोगो में क्या दर्शाया गया है ? (अक्टूबर, 2024)
- पौराणिक समुद्र मंथन से निकले एक अमृत कलश को
प्रश्न. लोगो की डिजाइन में क्या शामिल किया गया है ?
- अक्षयवट वृक्ष, एक मंदिर, एक द्रष्टा, एक कलश और भगवान हनुमान की तस्वीर
प्रश्न. कहां समग्र आयुर्वेद के लिए अनुसंधान एवं वैश्विक अवसरों की प्रगति शीर्षक से पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन AROHA 2024 का आयोजन किया गया ? (17-19 अक्टूबर, 2024 )
- नई दिल्ली
प्रश्न. इस सम्मेलन का आयोजन किसने किया है ?
- ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ (AIIA)
प्रश्न. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के ‘प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र’ (PMDK ) का उद्घाटन कहां किया गया ? (14 अक्टूबर, 2024)
- देहरादून (उत्तराखण्ड )
प्रश्न. अब तक कितने PMDK स्थापित किए जा चुके हैं ?
- 65
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम में किसका उद्घाटन किया ? (5 अक्टूबर, 2024)
- बंजारा विरासत संग्रहालय
प्रश्न. बंजारा विरासत संग्रहालय किस समुदाय की समृद्ध विरासत और आंदोलनों को प्रदर्शित करता है ?
- बंजारा समुदाय
प्रश्न. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर कहां पर ‘बापू टावर’ का उद्घाटन किया ? (2 अक्टूबर, 2024 )
- पटना
प्रश्न. बापू टॉवर की ऊंचाई कितनी है ?
- 120 फीट
प्रश्न. किस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक के दौरान भारत के शैक्षणिक स्वतंत्रता सूचकांक (academic freedom index) में गिरावट दर्ज की गई है ? (अक्टूबर, 2024)
- फ्री टू थिंक, 2024
प्रश्न. यह रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गई है ?
- स्कॉलर्स एट रिस्क अकादमिक फ्रीडम मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट
प्रश्न. भारत की शैक्षणिक स्वतंत्रता 2013 में 0.6 अंक से गिरकर वर्ष 2023 में कितनी हो गई है ?
- 0.2 अंक 9
प्रश्न. शैक्षणिक स्वतंत्रता सूचकांक के अनुसार, भारत को अब किस श्रेणी में रखा गया है ?
- पूर्णतः प्रतिबंधित श्रेणी
प्रश्न. भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए वीरगाथा 4.0 में विद्यालय स्तर पर आयोजन एवं विजेताओं के आधार पर बिहार का कौन-सा जिला शीर्ष स्थान पर रहा ? (अक्टूबर, 2024)
- वैशाली
प्रश्न. राष्ट्रीय स्तर पर वैशाली जिले ने कौन-सा स्थान पर रहा ?
- 9वां
प्रश्न. बिहार का कौन-सा जिला राज्य में द्वितीय स्थान पर है ?
- पटना
प्रश्न. राष्ट्रीय स्तर पर पटना ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?
- 11वां
प्रश्न. वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 क्या है ?
- स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों एवं उनकी प्रेरक कहानियों से परिचित कराना
प्रश्न. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से वर्ष 2024-25 के दौरान वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 लांच करने का निर्णय लिया ?
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय राज्यमाता गोमाता
प्रश्न. किस राज्य ने स्वदेशी गायों की नस्लों को का दर्जा दिया ? (30 सितंबर, 2024 )
- महाराष्ट्र
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अगर आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 तक के राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि वह भी निशुल्क तैयारी कर सकें