Ncert Indian Polity ( महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ) One Liner Questions

आज की इस पोस्ट में हम Ncert Indian Polity ( महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ) One Liner Questions and Answer लेकर आए हैं अगर आप इस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर सहित जरूर पढ़ें यह प्रश्न NCERT सार संग्रह कक्षा 6 से 12 पर आधारित है 

इसलिए अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन प्रश्नों को जरूर याद करना चाहिए क्योंकि एनसीईआरटी से संबंधित लगभग सभी परीक्षाओं में प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

भारत के तीन विधि अधिकारी

1. भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India) 2. भारत का महाधिवक्ता (Solicitor General of India)

3. भारत के अपर महाधिवक्ता (Additional Solicitor General of India)

प्रश्न. भारत का प्रथम महान्यायवादी कौन था ?

  • एम. सी. सीतलवाड़

प्रश्न. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कौन देता है ?

  • महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल)

प्रश्न. भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है ?

  • भारत का महान्यायवादी

प्रश्न. भारत का महान्यायवादी किसका विधि सलाहकार होता है ?

  • भारत सरकार का

राष्ट्रपति द्वारा महान्यायवादी को सौंपे गए कार्य

1. भारत सरकार से सम्बंधित मामलों को लेकर उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार की ओर से पेश होना।

2. संविधान के अनुच्छेद-143 के अन्तर्गत, राष्ट्रपति की ओर से उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करना।

3. सरकार से सम्बंधित किसी मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई का अधिकार।

प्रश्न. अनुच्छेद-76 (4) के अनुसार, महान्यायवादी किसके प्रसादपर्यंत पद धारण करेगा है ? 

  • राष्ट्रपति भारत के महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने, कार्यवाहियों में सम्मिलित होने, किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार है, परंतु वोट देने का अधिकार नहीं है।

प्रश्न. सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) कौन होता है ?

  • महान्यायवादी का अधीनस्थ

प्रश्न. वर्तमान में भारत के महान्यायवादी कौन हैं ?

  • आर. वेंकटरमानी

महान्यायवादी का पद संविधान के अनुच्छेद-76 के अंतर्गत एक संवैधानिक पद (Constitutional Post) है, जबकि महाधिवक्ता का पद संवैधानिक न होकर मात्र वैधानिक (Statutory) है।

प्रश्न. भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे ?

  • वी. नरहरि राव

प्रश्न. राज्य सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है ?

  • महाधिवक्ता (Advocate General)

प्रश्न. संसद की लोक सेवा समिति (Public Service Committee) की बैठकों में कौन उपस्थित रहता है ?

  • भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

प्रश्न. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के पद का सृजन किसके द्वारा किया गया है ?

  • संविधान द्वारा

प्रश्न. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल (Tenure) कितना होता है ?

  • छः वर्ष

प्रश्न. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसका मार्गदर्शक होता है ?

  • लोक लेखा समिति का

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को लोक निधि का मुख्य अभिभावक (Chief Guardian of Public Purse) कहा जाता है।

प्रश्न. राज्य एवं केन्द्र सरकारों के सभी खर्चों की वित्तीय जाँच कौन करता है ?

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

प्रश्न. नियंत्रक एवं महालेखाकार के पेंशन व भत्ते किस पर भारित होते हैं ?

  • भारत की संचित निधि पर
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अगर आपको इस पोस्ट में शामिल NCERT सार संग्रह पर आधारित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तों एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने का मौका मिले

1 thought on “Ncert Indian Polity ( महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ) One Liner Questions”

Leave a Comment