SSC CGL Important Gk Questions With Solution ( 2 ) in Hindi

अगर आप SSC CGL 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम SSC CGL Important Gk Questions With Solution ( 2 ) उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न होने वाली परीक्षा के लिए आपको बहुत काम आएंगे इसमें हमने उत्तर के साथ-साथ व्याख्या भी उपलब्ध करवाई है

सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न आपको अच्छे से जरूर याद कर लेना चाहिए ताकि अगर यहां से कोई भी प्रश्न पूछा जाता है तो निश्चित ही आप इसे अच्छे से कर सके और हम केवल उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हो |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CGL 2024 Most Gk Questions Answers

प्रश्न. सबसे कम तरंग धैर्य वाला प्रकाश कौन सा होता है ?

  • बैंगनी

बैंगनी रंग की तरंग धैर्य सबसे कम होती है जबकि लाल रंग की तरंग धैर्य सबसे ज्यादा होती है | 

प्रश्न. भारत के 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?

  • अरविंद पनगढ़िया

राष्ट्रपति के अनुच्छेद 280 (1) के अनुसरण में 16वें वित्त आयोग का गठन किया नीति आयोग के पूर्ण उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया इसके अध्यक्ष नियुक्त किए गए तथा श्री ऋतविक रंजन पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया आयोग अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध कराएगा | 

प्रश्न. वह उपकरण कौन सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है ?

  • एनीमोमीटर 

अमीटर – विद्युत धारा मापन

एनीमोमीटर – वायु वेग मापन 

अल्टीमीटर – ऊंचाई मापन

ऑडियो मीटर – ध्वनि की तीव्रता

प्रश्न. किस हरी शैवाल के नाम से जाना जाता है ?

  • क्लोरोफायसी 

शैवाल जलीय जीवों का एक विधिक समूह है जिसमें प्रकाश संश्लेषण करने की क्षमता होती है हरे शैवाल क्लोरोफिता डिवीजन के सदस्य हैंयह प्रमुख प्रकाश संश्लेषक वर्णन के रूप में क्लोरोफिल A और B होने की विशेषता वाले जीव हैं क्लोरोफाइसी को हरित शैवाल भी कहा जाता है

प्रश्न. कॉपर सल्फेट और कास्टिक सोडे के विलयन का प्रयोग किसकी उपस्थिति के परीक्षण के लिए किया जाता है ?

  • प्रोटीन की उपस्थिति

कॉपर सल्फेट और कास्टिक सोडा के विलयन के उपयोग प्रोटीन की उपस्थिति का परीक्षण करने के लिए किया जाता है प्रोटीन की उपस्थिति का पता बायोरेट परीक्षण द्वारा लगाया जाता है

स्टार्च की उपस्थिति का परीक्षण करने के लिए आयोडीन विलयन का उपयोग किया जाता है

प्रश्न. किस पंचवर्षीय योजना में “20 सूत्री कार्यक्रम” की शुरुआत हुई ?

  • पांचवी पंचवर्षीय योजना

पांचवी पंचवर्षीय योजना ( 1974 – 78 ) का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भर की प्राप्ति था इस योजना में पहली बार गरीबी तथा बेरोजगारी पर ध्यान दिया गया इस योजना में 1975 में 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा योजना को समय से पहले 1978 में ही समाप्त कर दिया | 

प्रश्न. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( मनरेगा ) 2005 को किस वर्ष से लागू किया गया ?

  • 2006

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 को 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावली जिले से लागू किया गया शुरू में इसे 27 राज्यों के 200 जिलों में लागू किया गया तथा 2008 से 614 जिलों में लागू किया गया 2 अक्टूबर 2009 को इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया 

प्रश्न. हाल ही में विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया गया ?

  • 8 मई 

हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है यह थैलेसीमिया के बारे में जागरूक पैदा करने और उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है जो इस बीमारी के साथ जीने के लिए संघर्ष करते हैं

विश्व थैलेसीमिया दिवस 2024 का विषय – “जीवन को सशक्त बनाना , प्रगति को अपनाना सभी के लिए समान और सुलभ थैलेसीमिया उपचार है” | | 

प्रश्न. वर्ष 2024 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए पहला कानून किस अपनाया गया ?

  • यूरोपीय संघ

महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए समर्पित पहला कानून यूरोपीय संघ के देशों द्वारा पारित किया गया है यह 27 देश वाले यूरोपीय संघ में महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा , जबरन विवाह , महिला जननांग विकृति और ऑनलाइन उत्पीड़न से बचाएगा | 

प्रश्न. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधी क्या है ?

  • 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक 

मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति एक चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है इस चयन समिति में प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं | 

प्रश्न. राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई सीटों के आरक्षण से संबंधित प्रावधान किस अनुच्छेद में शामिल है ?

  • अनुच्छेद 332 A 

नारी शक्ति वंदन ( संविधान संशोधन 106 वां ) अधिनियम 2023 के द्वारा संविधान में अनुच्छेद 330 A और अनुच्छेद 332 A जोड़े गए

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि निर्देशक तत्व देश के शासन में मूलभूत और विधि निर्माण में इन्हें लागू करना राज्य का कर्तव्य है ?

  • अनुच्छेद 37

अनुच्छेद 39 A – समान न्याय एवं गरीबों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना | 

अनुच्छेद 38 – आय ,प्रतिष्ठा , सुविधाओं और अवसरों की असमानता को समाप्त करना

अनुच्छेद 36 – भाग 4 में राज्य की परिभाषा वही है जो भाग 3 में है 

अनुच्छेद 42 – काम की न्याय संगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध करना | 

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा संविधान में “समान न्याय को बढ़ावा देने के लिए और गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता के प्रावधानों” को शामिल किया गया ?

  • 42 वें संविधान संशोधन

अनुच्छेद 39A कहता है कि राज्य यह सुनिश्चित करेगा की विधिक तंत्र इस प्रकार कम करें जिससे समान अवसर के आधार पर न्याय सुलभ हो और विशिष्टया यह सुनिश्चित करने के लिए की आर्थिक या किसी अन्य निर्योग्यता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित में रह जाए निशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था करेगा | 

प्रश्न. किस संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 45 की विषय वस्तु को बदल गया और प्राथमिक शिक्षा को अनुच्छेद 21 A के तहत मूल अधिकार बनाया गया ?

  • 86 वें संविधान संशोधन द्वारा

86 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2002 के द्वारा अनुच्छेद 45 की विषय वस्तु को बदल गया तथा राज्य से अपेक्षा की गई की बचपन देखभाल के अलावा सभी बच्चों को 6 वर्ष की आयु निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएं | 

प्रश्न. भारतीय संविधान में “पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्यजीवों की रक्षा” के प्रावधान किस अनुच्छेद में शामिल है ?

  • अनुच्छेद 48 A

अनुच्छेद 48 A को संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के द्वारा संविधान में शामिल किया गया इसमें रक्षा और पर्यावरण को बेहतर बनाने और जंगलों में और वन्य जीव की रक्षा करने के प्रावधान शामिल है | 

प्रश्न. किसे आधुनिक पारिस्थितिकी विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है ?

  • ओडम

जीवन के समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे निवास करते हैं – पारिस्थितिकी तंत्र अथवा परितंत्र कहलाता है आधुनिक स्थिति की विज्ञान का जनक ओडम को कहा जाता है

प्रश्न. ऋग्वेद युग के आठवें मंडल के रचयिता कौन है ?

  • अंगिरस 

प्रश्न. बन्नी महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

  • आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के देवर गटू में बन्नी महोत्सव मनाया जाता है इस उत्सव में पारंपरिक रूप से प्रतिभागी देवताओं की मूर्तियों पर कब्जा करने के लिए एक दूसरे के ऊपर लाठियां से प्रहार करते हैं यह उत्सव हर साल विजयदशमी की रात्रि में मनाया जाता है

उम्मीद करते हैं इस SSC CGL Important Gk Questions With Solution ( 2 ) पोस्ट में हमने जो प्रश्न उत्तर आपको उपलब्ध करवाए हैं यह आपके आगामी परीक्षा में जरूर काम आएंगे अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जहां पर हम आपको निशुल्क क्लासरूम नोट्स , प्रैक्टिस सेट , महत्वपूर्ण पीडीएफ उपलब्ध करवाते हैं

2 thoughts on “SSC CGL Important Gk Questions With Solution ( 2 ) in Hindi”

Leave a Comment