अगर आपके सिलेबस में कंप्यूटर विषय शामिल है तो आज की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर से संबंधित Top 60 Computer Gk Questions in Hindi लेकर आये है जो शायद आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे कंप्यूटर विषय से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनने है हमने उस सभी को शामिल किया है इसमें से कुछ ऐसे भी प्रश्न है जो बार बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके है
इसलिए घर बैठे शानदार प्रैक्टिस के लिए कंप्यूटर के इन प्रश्नो को उत्तर सहित जरूर पढ़े ताकि यहाँ से कोई भी प्रश्न पूछा जाये तो आप आसानी से इसे कर सकें |
Top 60 Computer Gk Questions in Hindi
1. ——–वह डाटा है, जिसे एक अर्थपूर्ण तरीके से व्यवस्थित और प्रस्तुत किया जाता है।
(a) प्रोसेस
(b) सॉफ्टवेयर
(c) स्टोरेज
(d) इन्फॉर्मेशन ✅
2. निम्नलिखित में से सही श्रृंखला को चुनिए-
(a) डाटा -> विजडम -> सूचना -> नॉलेज
(b) विजडम -> नॉलेज -> सूचना -> डाटा
(c) डाटा -> सूचना -> नॉलेज -> विजडम ✅
(d) विजडम -> सूचना -> नॉलेज -> डाटा
3. निम्नलिखित में से पहली पीढ़ी का कम्प्यूटर कौन-सा है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) ENIAC ✅
(d) IBM-370
4. प्रोसेस्ड डाटा एवं इन्फॉर्मेशन में जो निष्कर्ष निकलते हैं, वह …………….कहलाते हैं।
(a) इन्फॉर्मेशन सेट
(b) नोलेज ✅
(c) रॉ डाटा
(d) स्टेटिस्किल डाटा
5. कम्प्यूटर पाँच मुख्य कार्य (ऑपरेशन्स) क्रियान्वित करता है जो इनपुट …… आउटपुट, स्टोरेज और कंट्रोल है।
(a) कम्प्यूटर (गणना)
(b) प्रोसेस (प्रक्रिया) ✅
(c) कम्पाइल (संकलन)
(d) एग्जीक्यूट (निष्पादन)
6. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं।
(a) वर्कस्टेशन
(b) CPU ✅
(c) मैग्नेटिक
(d) इंटिग्नेटिक
7. चौथी पीढ़ी के Computer का मुख्य Part है –
(a) Micro Processor ✅
(b) Transistor
(c) Integrated Circuit
(d) Wolve
8. Computer के सभी Hardware की जाँच निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) BIOS ✅
(b) System
(c) Hard Disk
(d) Processor
9. पंचकार्ड का प्रयोग किस कार्य हेतु किया जाता था?
(a) Motherboard के निर्माण में
(b) Computer को निर्देश देने में ✅
(c) Hardware बनाने में
(d) RAM Chip के निर्माण में
10. Firmware से हमारा तात्पर्य है –
(a) Computer System में प्रयुक्त भौतिक उपकरण
(b) Instructions का वह set जिससे कम्प्यूटर एक या एक से अधिक कार्य करता है।
(c) Computing Process में शामिल लोग
(d) Programs का Set जो निर्माण के समय Computer की ✅
11. ROM में Pre-Install किया जाता है। जो कुछ कम्प्यूटर में टाइप, सबमिट या ट्रांसमिट किया जाता है उसे कम्प्यूटर ………… कहते हैं।
(a) इनपुट ✅
(b) आउटपुट
(c) डाटा
(d) सर्किट
12. निम्नलिखित में से कौन-सा केवल इनपुट डिवाइसों का समूह है ?
(a) माउस, टच पैड, टच स्क्रीन
(b) की-बोर्ड, प्लॉटर, ओ. एम. आर.
(c) ओ. सी. आर., वेब कैम, लाइट पेन ✅
(d) मॉडेम, बार कोड रीडर, माइक्रोफ़ोन
13. कौन-सी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच करती है कि कम्प्यूटर के कॉम्पोनेन्ट्स ऑपरेट हो रहे हैं तथा उचित ढंग से जुड़े हुए हैं ?
(a) बुटिंग ✅
(b) प्रोसेसिंग
(c) सेविंग
(d) एडिटिंग
14. मोशन डाटा को कम्प्यूटर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में प्रविष्ट करने के लिए किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
(a) ट्रैकबॉल ✅
(b) बारकोड रीडर
(c) पेन
(d) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन
15. कुंजी और कुंजी को दूसरी कुंजियों के साथ——–… मिलकर शॉर्टकट या विशेष कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
(a) कंट्रोल, ऑल्ट ✅
(b) फंक्शन, टॉगल
(c) डिलीट, इन्सर्ट
(d) कैप्स, लॉक, नम लॉक
16. निम्नलिखित में से आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं –
(a) डाटा देखना या प्रिन्ट करना ✅
(b) डाटा स्कैन करना
(c) डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए UPSC NOTES अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो विधार्थी घर पर रहकर बिना कोचिंग कर तैयारी कर रहा है उसको मदद मिल सके |
1 thought on “Top 60 Computer Gk Questions in Hindi | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान”