Top 60 Computer Gk Questions in Hindi ( 2 ) | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

अगर आपके सिलेबस में कंप्यूटर विषय शामिल है तो आज की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर से संबंधित Top 60 Computer Gk Questions in Hindi ( 2 ) लेकर आये है जो शायद आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे कंप्यूटर विषय से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनने है हमने उस सभी को शामिल किया है इसमें से कुछ ऐसे भी प्रश्न है जो बार बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके है 

इसलिए घर बैठे शानदार प्रैक्टिस के लिए कंप्यूटर के इन प्रश्नो को उत्तर सहित जरूर पढ़े ताकि यहाँ से कोई भी प्रश्न पूछा जाये तो आप आसानी से इसे कर सकें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

17. कम्प्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं ?

(a) ASCII कोड

(b) QR कोड

(c) OCR स्कैनर

(d) बार कोड ✅

18. …..एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते हैं जो कम्प्यूटर केnसाथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रॉडकास्ट के लिए होता है।

(a) वेबकैम ✅

(b) वेबपिक्स

(c) ब्राउजरकैप्स

(d) ब्राउजरपिक्स

19. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं ?

(a) स्कैनर, प्रिन्टर, मॉनीटर

(b) की-बोर्ड, प्रिन्टर, मॉनीटर

(c) माउस, प्रिन्टर, मॉनीटर

(d) प्लॉटर, प्रिन्टर, मॉनीटर ✅

20. निम्नलिखित में से अस्थायी आउटपुट डिस्प्ले कौन-सा है ?

(a) प्रिंटर

(b) प्रोजेक्टर ✅

(c) स्कैनर

(d) वीडियो कैमरा

21. हार्ड डिस्क की गति मापी जाती है –

(a) km

(b) MB

(c) RPM ✅

(d) Bits

22. CD/DVD में डाटा कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है –

(a) डिबगिंग

(b) कम्प्रेसिंग

(c) एडिंग

(d) बर्निंग ✅

23. वॉर्म एक प्रकार की ऑप्टिकल मेमोरी है, इसका पूर्ण रूप क्या है ?

(a) राइट वंस रीड मेनी ✅

(b) राइट वंस रीड मेमोरी

(c) राइट ऑप्टिकल रीड मेमोरी

(d) इनमें से कोई नहीं

24. वह कौन-सी मेमोरी है, जिसे प्रति सेकण्ड कई बार रिफ्रेश किया जाना चाहिए ?

(a) स्टैटिक रैम

(b) डायनेमिक रैम ✅

(c) EPROM

(d) ROM

25. निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी में रखे डाटा को पराबैंगनी किरणों के माध्यम से हटाया जाता है ?

(a) PROM

(b) EPROM ✅

(c) EEPROM

(d) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर का प्रकार है जो कम्प्यूटर में होने वाली आंतरिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है एवं कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नियंत्रण करता है ?

(a) शेयर वेयर

(b) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर

(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम ✅

27. डिवाइस ड्राइवर क्या है ?

(a) बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए पावर कार्ड

(b) विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर जो डिवाइस एवं कम्प्यूटर के मध्य संपर्क स्थापित करता है। ✅

(c) हार्डवेयर उपकरण

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतर पुर्जे

28. एक ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग कर सकता है, इसका अर्थ है ?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम काम को कई CPUS के बीच विभाजित कर सकता है।

(b) बहुत से प्रोग्राम साथ-साथ ऑपरेट किए जा सकते हैं।

(c) यूजर आसानी से दो कार्यों के मध्य स्विच कर सकता है।

(d) उपर्युक्त सभी ✅

29. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है –

(a) कोल्ड बूटिंग

(b) वार्म बूटिंग ✅

(c) शट डाउन

(d) लॉगिंग ऑफ

30. यूनिक्स का पूर्ण नाम है –

(a) यूनियन इंफॉर्मेशन कम्प्यूटर सिस्टम

(b) यूनिप्लेक्स इण्टर कम्प्यूटर सर्किट

(c) यूनिप्लेक्सड इंफॉर्मेशन कम्प्यूटिंग सिस्टम ✅

(d) यूनियन इन्फ्रो कैरेक्टर सिस्टम

31. एक उपकरण जिसका उपयोग दो अलग- अलग ईथरनेट नेटवर्कmको जोड़कर एक विस्तृत ईथरनेट बनाने में किया जाता है, निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा है ?

(a) ब्रिज ✅

(b) राऊटर

(c) रिपीटर

(d) मॉडम

32. निम्नलिखित में से कौन हाफ डुप्लेक्स कम्यूनिकेशन डिवाइस का उदाहरण है ?

(a) Wacky-Tacky ✅

(b) Telivision

(c) Radio

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. कम्प्यूटर नेटवर्क में नोड्स क्या होते है ?

(a) कम्प्यूटर से निकलती डाटा

(b) कम्प्यूटर के मार्गों पर चालित डाटा

(c) कम्प्यूटर जो कि डाटा को समाप्त करता है।

(d) उपर्युक्त सभी ✅

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए UPSC NOTES अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो विधार्थी घर पर रहकर बिना कोचिंग कर तैयारी कर रहा है उसको मदद मिल सके |  

Leave a Comment