आज की इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश की मिट्टी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के बारे में पढ़ेंगे | अगर आप इस टॉपिक से संबंधित नोट्स ढूंढ रहे है है तो आपको हमारी Uttar Pradesh Ki Mitti पोस्ट के अलावा अन्य कहीं से मिट्टी के बारे में पढने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि हम विद्यार्थियों को ऐसे नोट्स उपलब्ध करवाते है जो बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में तैयार किये गए हो |
UPPSC , UP POLICE , LDC या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे यह नोट्स आपको सभी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे
Uttar Pradesh ki Mitti Question and Answer
1. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ना एवं धान के लिए महत्त्वपूर्ण है ?
(a) भावर क्षेत्र (b) तराई क्षेत्र ✅
(c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
2. उत्तर प्रदेश के मध्य भाग गंगा–यमुना के विशाल मैदान में कौन सी मृदा पाई जाती है ?
(a) जलोढ़ मृदा (b) मरुस्थलीय मृदा
(c) काली मृदा (d) उपर्युक्त सभी ✅
3. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है ?
(a) जलीय अपरदन ✅ (b) वायु अपरदन
(c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
4. उत्तर प्रदेश में विंध्य श्रेणी की चट्टानों के टूटने–फूटने से किस मृदा का निर्माण होता है ?
(a) राकर मृदा (b) भोंटा मृदा ✅
(c) परवा मृदा (d) माड़ मृदा
5. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखत जिलों में से किसमें लाल मृदा नहीं पाई जाती है ?
(a) मिर्जापुर (b) अलीगढ़ ✅
(c) सोनभद्र (d) चन्दौली
6. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में पाई जाने वाली मार (माड़) मृदा में किस तत्त्व की प्रधानता होती है ?
(a) लोहा (b) सिलिकेट ✅
(c) एल्युमिनियम (d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है ?
(a) बलुई दोमट (b) जलोढ़ दोमट ✅
(c) लाल दोमट (d) लाल व काली, मिश्रित
8. उत्तर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में पाई जाने वाली मृदा है –
(a) दलदली (b) महीन जलोढ़
(c) कंकरीली-पथरीली ✅ (d) भूर
9. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पाई जाने वाली मृदा कौन-कौन-सी है/हैं ?
(a) भोंटा (b) माड़ (मार)
(c) कावड़ (d) उपर्युक्त सभी ✅
10. निम्नलिखित में से नदियों के बाढ़ वाले मैदानों में कौन-सी मृदा पाई जाती है ?
(a) दोमट (b) बांगर
(c) खादर ✅ (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्व में स्थित कुशीनगर जिले की मृदा को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
(a) माड़ मृदा (b) पड़वा मृदा
(c) भाट मृदा ✅ (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. उत्तर प्रदेश में वायु अपरदन से मुख्यतः कौन-से जिले प्रभावित हैं?
(a) आगरा (b) मथुरा
(c) a और b दोनों ✅ (d) इनमें से कोई नहीं
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
हमारी UPSC NOTES वेबसाइट पर आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार नोट्स बिल्कुल फ्री मिलने वाले हैं इसलिए अगर आप ऐसे ही नोट्स के साथ अपने तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे हम आपको कुछ ना कुछ नया उपलब्ध करवाते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में शेयर करना बिल्कुल ना भूले