कर संरचना – आपको तो पता ही है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का कितना बड़ा महत्व है अगर हम अपनी तैयारी एनसीईआरटी से शुरू करते हैं तो निश्चित ही हमारा बेसिक लेवल मजबूत होता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 5 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं

भारतीय अर्थव्यवस्था के यह प्रश्न – उत्तर कर संरचना टॉपिक में पढ़ने के लिए मिलेंगे आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कर संरचना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएँ एवं सुविधाएँ प्रदान करने के बदले सरकार द्वारा नागरिकों से जो शुल्क लिया जाता है, उसे कर (Tax) कहा जाता है।

प्रश्न. भारत में आयकर सर्वप्रथम कब लगाया गया था ?

  • 24 जुलाई, 1860 को

भारत में प्रत्येक वर्ष 24 जुलाई को आयकर दिवस (Income Tax Day) मनाया जाता है।

प्रश्न. सरकार की आय के तीन सबसे बड़े स्रोत कौन से हैं ?

  • वस्तु एवं सेवा कर (17%), निगम कर (15% ) तथा आयकर ( 15% )

प्रश्न. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने वाला मंत्रालय कौन सा है ?

  • वित्त मंत्रालय

प्रश्न. कृषि-आयकर सबसे पहले कहाँ और कब लगाया गया था ?

  • बिहार में (वर्ष 1938 में)

प्रश्न. शराब पर उत्पाद कर (Excise Duty) किसके द्वारा लगाया जाता है ?

  • राज्य सरकार द्वारा

प्रश्न. संशोधित मूल्य वर्धित कर (Revised Value Added Tax) का सम्बंध किससे है ?

  • उत्पाद कर से

प्रश्न. किसी कर के लगाए जाने के पश्चात् इसका वास्तविक भुगतान जिस बिन्दु पर होता है, वह क्या कहलाता है ?

  • कराघात (Impact of Tax)

प्रश्न. भारत में सबसे पहले मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax) लागू करने वाला राज्य कौन सा है ?

  • हरियाणा (वर्ष 2005 में)

प्रश्न. भारत सरकार के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश कब किया गया था ?

  • वर्ष 1996-97 में

सरकार ने आर्थिक विकास निवेश तथा रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सितम्बर, 2019 में कम्पनियों के लिए निगम कर की आधार दर 30% से घटाकर 22% कर दिया है। इसके अतिरिक्त इन कम्पनियों को न्यूनतम् वैकल्पिक कर (MAT) से भी छूट दे दी गई है।

प्रश्न. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जी.एस.टी. परिषद् (GST Council) के गठन का प्रावधान किया गया है ?

  • अनुच्छेद-279A

प्रश्न. वित्त आयोग किस प्रकार की संस्था है ?

  • अर्द्ध-न्यायिक संस्था

प्रश्न. कृषि जोत कर का सुझाव किस समिति ने और कब दिया था ?

  • के. एन. राज समिति ने 1972 में

प्रश्न. पेमेंट ऑफ ग्रैच्यूटी एक्ट, 1972 के अनुसार, ग्रेच्यूटी भुगतान की अधिकतम सीमा कितनी होती है ?

  • रु. 10 लाख

प्रश्न. भारत में आय कर (Income Tax) की शुरूआत किसने की थी ?

  • जेम्स विल्सन ने

प्रश्न. वह कर जो क्रेता के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता क्या कहलाता है ? 

  • आयकर (Income Tax)

प्रश्न. निगम कर (Corporate Tax) किस पर लगाया जाता है ?

  • घरेलू एवं विदेशी दोनों कम्पनियों पर

अक्टूबर, 2019 या उसके बाद स्थापित होने वाली तथा 31 मार्च, 2023 से पहले उत्पादन शुरू करने वाली कम्पनियों के लिए निगम कर की आधार दर 25% से घटाकर 15% कर दी गई है। बजट 2022-23 में इस अवधि को 1 वर्ष विस्तारित कर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है।

प्रश्न. आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है ? 

  • सीमा कर (Customs Duty) के रूप में

प्रश्न. आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?

  • केलकर समिति ने

प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के वित्त का प्रमुख स्रोत क्या है ?

  • उपकर (Cess)

किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर आधार पर लगाया गया अन्य कर उपकर (Cess) कहलाता है।

प्रश्न. सेवा कर, बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, तथा सीमा शुल्क किस कर श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं ?

  • अप्रत्यक्ष कर

प्रश्न. 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?

  • डॉ. एन. के. सिंह को

प्रश्न. व्यक्तिगत रूप से तथा समाज के लिए हानिकारक वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाया जाने वाला कर क्या कहलाता है ?

  • सिन कर (SIN Tax)

प्रश्न. पहली बार सेवा कर किस वर्ष शुरू किया गया था ?

  • वर्ष 1994-95 में

प्रश्न. कर के ऊपर लगाया गया अतिरिक्त कर क्या कहलाता है ?

  • अधिभार (Surcharge)

प्रश्न. बजट 2023-24 में नई आयकर व्यवस्था के अंतर्गत कर छूट सीमा कितने रूपये करने की घोषणा की गई है ?

  • 7 लाख

प्रश्न. 15वें वित्त आयोग के अनुसार, वितरण योग्य संसाधनों में राज्यों का हिस्सा कितने प्रतिशत है ?

  • 41 प्रतिशत

15वें वित्त आयोग ने केन्द्र और राज्यों के बीच कर की हिस्सदारी को 41% बनाए रखने की सिफारिश की है, यह राशि वर्तमान वितरण पूल के 42% के स्तर के समान ही है। इसमें जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन के पश्चात् नए केंद्रशासित प्रदेशों की स्थिति के मद्देनजर 1% का आवश्यक समायोजन भी किया है।

प्रश्न. आर्थिक मंदी के दौरान सरकार द्वारा कौन से कार्य किए जा सकते हैं ?

  • कर दरों में कटौती करना तथा सरकारी व्यय को बढ़ाना

प्रश्न. मूल्य वर्द्धित कर (Value Added Tax-VAT) लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन है ?

  • उत्तर प्रदेश

प्रश्न. भारतीय जीएसटी मॉडल किस देश के उपभोग वैट मॉडल (Consumption VAT Model) पर आधारित है ?

  • कनाडा

प्रश्न. किस देश ने सबसे पहले जी.एस.टी. (GST) लागू किया था ?

  • फ्रांस (वर्ष 1954)

प्रश्न. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कब से लागू है ?

  • 1 जुलाई, 2017 से

जीएसटी परिषद का अध्यक्ष केन्द्रीय वित्तमंत्री होता है तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं राज्यों के वित्त मंत्री या प्रतिनिधि (जिन्हें नामित राज्य शामिल करे) सदस्य के रूप में शामिल होते हैं।

प्रश्न. काले धन को सफेद (वैध) करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

  • मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring)

प्रश्न. वर्ष 2012 में मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से कौन सा नया टैक्स लाया गया ?

  • एंजेल टैक्स

प्रश्न. कौन सा नियम कर चोरी करने वालों की पहचान करता है ?

  • गार (General Anti-avoidance Rule-GAAR)

प्रश्न. लैफर वक्र (Laffer Curve) क्या प्रदर्शित करता है ? 

  • कर से राजस्व की प्राप्ति और कर की दर के मध्य सम्बंध को

प्रश्न. प्रत्यक्ष करों की प्रवृत्ति कैसी होती है ? 

  • प्रगतिशील कर की

प्रश्न. अप्रत्यक्ष कर किस प्रवृत्ति के होते है ? 

  • प्रतिगामी प्रवृत्ति के

प्रश्न. भारत में मूल्यवर्द्धित कर किस समिति की अनुशंसा पर लागू किया गया ?

  • असीमदास गुप्ता समिति

प्रश्न. विवाद से विश्वास योजना किससे सम्बंधित है ?

  • विवादित कर राशि का भुगतान करने से

भारत में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में सुधार के लिए बनी समिति के अध्यक्ष आर. जे. चेलैया थे।

प्रश्न. सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) का गठन कब किया गया था ?

  • वर्ष 1963 में

प्रश्न. इष्टतम करारोपण (Optimal Taxation) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?

  • रैमसे

प्रश्न. अनुत्पादक कर किसे कहते है ?

  • अप्रत्यक्ष करों को

प्रश्न. वैट सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?

  • एफ. वान सीमेन्स ने (वर्ष 1918)

प्रश्न. आय की वृद्धि के साथ कर की दर में वृद्धि होना किस प्रकार के करारोपण का विशिष्ट गुण है ?

  • प्रगतिशील करारोपण

प्रश्न. सम-सामयिक कर की श्रेणी में कौन से कर आते है ?

  • उपकर (Cess) एवं अधिभार (Surcharge)

प्रश्न. भारत में सम्पदाकर तथा सम्पत्ति व उपहार कर लगाने का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था ?

  • प्रो. केल्डार

प्रश्न. केलकर समिति किससे सम्बंधित है ?

  • प्रत्यक्ष एवं परोक्ष करारोपण में सुधार से

प्रश्न. मोडवैट (MODVAT) तथा सेनवैट (CENVAT) किससे सम्बंधित हैं ?

  • केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से

प्रश्न. राज्य स्तर पर वैट किस कर के स्थान पर लागू हुआ था ?

  • ब्रिकी कर (व्यापार कर)

प्रश्न. बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन टैक्स और फ्रिंज बेनिफिट टैक्स कब प्रारम्भ किए गए था ?

  • वर्ष 2005-06 से

प्रश्न. करदाताओं की पहचान हेतु स्थायी खाता संख्या (PAN) के स्थान पर कर दाता पहचान संख्या (TIN) प्रारम्भ करने का सुझाव किया समिति ने दिया था ?

  • प्रो. राजा जे. चेलैया समिति ने

प्रश्न. समाधान योजना का सम्बंध है ?

  • कर विवाद से

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 5 ) in Hindi पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं