कस्टम विभाग ने हवलदार , स्टेनोग्राफर सहायक के पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

अगर आप कस्टम विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है तो आपको बता दें कि हाल ही में कस्टम विभाग भोपाल ने CGST , केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क द्वारा खेलकूद कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा

जिसमें हवलदार , मल्टी टास्क स्टाफ , स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 , 2 कर सहायक के पद शामिल है यह भर्ती खेल कोटा के तहत की जा रही है इसलिए आवेदन करने से पहले नीचे उपलब्ध करवाई गई जानकारी को अच्छे से जरूर पढ़ लें | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कस्टम विभाग ने हवलदार , स्टेनोग्राफर सहायक के पदों पर निकाली भर्ती

आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2024

कुल पद – 15 

पद पद का नामआयु वेतनमानयोग्यता
हवलदार18 से 2718000 – 56900 दसवीं पास
मल्टी टास्क स्टाफ18 से 2718000 – 56900दसवीं पास
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 18 से 2725500 – 81100 12वीं पास तथा स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति
5कर सहायक18 से 2725500 – 81100 स्नातक पास तथा कंप्यूटर का ज्ञान

आयु सीमा 

आयु की गणना 01 सितम्बर 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु की छूट दी जाएगी।

आवेदन पत्र

आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता/ CSC / E-mitra से प्राप्त करें

आवेदन शुल्क : नि शुल्क भर्ती ।

शारीरिक मापदण्ड 

 हवलदार के पद हेतु पुरुष आवेदकों का कद 157.5 के पद हेतु पुरुष आवेदकों का कद 15.5 सेमी तथा सीना 81-86 सेमी का हो। आवेदको की 1600 मीटर की दूरी 15 मिनट में तय करने की क्षमता भी होनी चाहिये। महिला आवेदकों का कद 152 सेमी तथा वजन 48 किलोग्राम होना चाहिये। महिला आवेदको की 1 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय करने की क्षमता भी होनी चाहिये ।

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता

 भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 30.09.2024 तक या उससे पहले The Additional Commissioner (CCA), Oo The Chief Commissioner CGST, Central Excise & Customs, Bhopal Zone, 35-C, GST Bhawan, Administrative Area, Arera Hills, Bhopal 462011 [MP] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से पहुँच जाये ।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र ( सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं का या अन्य प्रमाण पत्र ।

ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) आधार कार्ड, पैन कार्ड व खेल प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।

यदि सरकारी सेवारत हैं तो वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी एन.ओ.सी ।

अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश

1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for……… under Sports Quota Recruitment, Category………Name of Sports अवश्य लिखें।

2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं बड़े अक्षरों में भरे जाएगें ।

3. आवेदक Archery, Athletics, Atya-Patya, Badminton, Ball Badminton, Base Ball, Basketball, Billiards & Snookers, Body building, Boxing, Bridge, Carrom, Chess, Cricket, Cycling. Cycle Polo, Deaf Sports, Equestrian, Fencing, Football, Golf,

Gymansites, Handball, Hockey, Ice Hockey, Ice Skating, Ice Skiing, Judo, Kabaddi, Karate Kayaking & Conoeing. Kho- Kho, Kudo, Mallakhamb, Motor Sports, Net Ball, Para Sports, Pencak Silat, Polo, Powerlifting, Shooting, Shooting Ball, Roll Ball, Roller Skating, Rowing, Rugby, Sepak Takraw, Soft Ball, Soft Tennis, Squash, Swimming, Taekwondo Tenni-Koit, Tenpin Bowling. Triathlon, Tug-of-war, Volleyball, Weightlifting, Table Tennis, Tenis Wushu, Wrestling, Yachting, Tennis Ball Cricket, Yogasana में से किसी भी खेल का खिलाड़ी हो आवेदक ने खेल योग्यता 2019 से 2024 तक प्राप्त की हो। खेल स्तर व अन्य योग्यता के लिये विभागीय नोटिस देखें।

5. आवेदन के सभी कॉलम केवल काले पैन से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें।

6. बिना खेल प्रमाण के आवेदक उपरोक्त पदों के लिये आवेदन न करें।

अधिक जानकारी के लिये https://www.cbic.gov.in/ देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, आधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।

Leave a Comment