1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 4 ) in Hindi

बजट एवं राजकोषीय नीति – आपको तो पता ही है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का कितना बड़ा महत्व है अगर हम अपनी तैयारी एनसीईआरटी से शुरू करते हैं तो निश्चित ही हमारा बेसिक लेवल मजबूत होता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 4 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं

भारतीय अर्थव्यवस्था के यह प्रश्न – उत्तर बजट एवं राजकोषीय नीति टॉपिक में पढ़ने के लिए मिलेंगे आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economics ) : बजट एवं राजकोषीय नीति Part 2

प्रश्न. केन्द्र सरकार के बजट घाटों का घटता हुआ सही क्रम क्या है ?

  • राजकोषीय घाटा आगम घाटा प्रारम्भिक घाटा

प्रश्न. निर्विक (NIRVIK) योजना का उद्देश्य क्या है ?

  • उच्चतर निर्यात ऋण वितरण

प्रश्न. राजकोषीय घाटे में से व्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त प्रतिफल को किस घाटे की संज्ञा दी जाती है ?

  • प्राथमिक घाटा

प्रश्न. किसी वित्तीय वर्ष में जब कुल राजस्व प्राप्तियाँ कुल राजस्व व्यय से कम हो तो उसे क्या कहा जाता है ?

  • राजस्व घाटा (Revenue Deficit)

प्रश्न. राजस्व घाटे में से पूँजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान (Grant) को घटाने पर क्या प्राप्त होता है ?

  • प्रभावी राजस्व घाटा

प्रश्न. प्रभावी राजस्व घाटा किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?

  • लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) द्वारा

संसद में बजट सम्बंधी प्रक्रिया के विषय में माँग की राशि को घटाकर एक रुपया करने को नीति कटौती प्रस्ताव (Policy Cut Proposal) कहा जाता है।

प्रश्न. भारत में परिणामोन्मुख बजट (Outcome budget) पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था ?

  • वर्ष 2005 में

प्रश्न. वित्तीय वर्ष 1973-74 के लिए पेश किये गये आम बजट को क्या कहा जाता है ?

  • ब्लैक बजट (Black Budget)

प्रश्न. शून्य आधारित बजट (Zero Based Budget) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ? 

  • सूर्यास्त बजट (Sunset Budget)

प्रश्न. जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) को जर्माकर्ता के लिए जमा राशि बीमा का दायरा बढ़ाकर कितना किया गया है ?

  • 5 लाख रुपये

प्रश्न. वित्त मंत्री किस विधेयक द्वारा नये करों के रोपण. वर्तमान कर ढांचे में सुधार या उसी रूप में अनुमोदित करने का प्रस्ताव रखते है ?

  • वित्त विधेयक द्वारा

प्रश्न. विनिर्माण क्षेत्र में नई कंपनियों के लिए निगम कर की दर (Corporate Tax Rate) को कम करके किस स्तर पर लाने का निर्णय लिया गया है ?

  • 15 प्रतिशत

प्रश्न. किसी वित्तीय वर्ष में बजटीय व्यवहारों से उत्पन्न राजकोषीय घाटे की पूर्ति के लिए आन्तरिक एवं बाह्य स्रोतों से प्राप्त किये रण को क्या कहते हैं ?

  • सार्वजनिक ऋण

प्रश्न. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार चालू वित वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर कितनी प्रतिशत अनुमानित है ?

  • 7%

प्रश्न. बजट 2023-24 में कितनी प्रमुख प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है ?

  • 7 (सप्तऋषि नामित )

प्रश्न. बजट 2023-24 में श्री अन्न को किस फसल के लिए संदर्भित किया गया है ?

  • मोटे अनाज पोषक अनाज (Millets)

प्रश्न. बजट 2023-24 के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कितने नये नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे ?

  • 157

प्रश्न. बजट 2023-24 में किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया का खत्म करने के लिए एक मिशन की घोषणा की गई ?

  • वर्ष 2047

प्रश्न. राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का आरम्भ किस वर्ष से माना जाता है ?

  • वर्ष 1936 से

प्रश्न. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने पूँजीगत व्यय में कितनी वृद्धि की घोषणा की है ?

  • 33% (₹ 10 लाख करोड़)

प्रश्न. जब सरकारी व्यय में वृद्धि के कारण निजी व्यय अथवा निवेश में कमी होती है तो उसे क्या कहते हैं ? 

  • क्राउंडिंग आउट प्रभाव

प्रश्न. किस केन्द्रीय बजट में प्रभावी राजस्व घाटा पेश किया गया ?

  • वर्ष 2011-12 के बजट में

राजकोषीय घाटे की अवधारणा को वर्ष 1985 में सुखमय चक्रवर्ती समिति ने प्रस्तुत किया था।

प्रश्न. राजकोषीय नीति अपना प्रभाव किन उपायों या उपकरणों के प्रयोग से उत्पन्न करती है ?

  • बजट, कर, सार्वजनिक व्यय तथा ऋण

प्रश्न. आर्थिक मंदी के दौरान राजकोषीय नीति के अन्तर्गत कौन सा उपाय अपनाया जाता है ?

  • करों में वृद्धि

प्रश्न. वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा किस वर पर स्थिर रखा गया है?

  • 5.9 प्रतिशत 

प्रश्न. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को कब समाप्त कर दिया गया ?

  • 31 मार्च 1997 से

प्रश्न. नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को कितनी राशि तक बढ़ाया जाएगा ?

  • 7 लाख

प्रश्न. बजट के अनुसार मोटे अनाज के लिए ग्लोबल हब क्या होगा ?

  • द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद

प्रश्न. पीएम प्रणाम योजना क्या है ?

  • योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का बड़ा कम कर है
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 4 ) in Hindi पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment