हाल ही में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा क्लर्क, ड्राइवर, सहायक व तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो जल्दी से किसी एक पद के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने सभी दस्तावेज दिए गए पते पर भेजने होंगे
यह भर्ती ऑफलाइन आधार पर की जाएगी इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा मौका है सरकारी नौकरी पाने का | क्योंकि इस प्रकार ऑफलाइन आवेदन बहुत कम भेजे जाते हैं और पद खाली रह जाते हैं इसलिए अगर आप निम्न पदों पर रुचि रखते हैं तो जरूर आवेदन करें |
पद | पद का नाम | आयु | वेतन | योग्यता |
5 | लोअर डिवीजन क्लर्क | 18 से 27 | 19900 से 63200 | 12वीं पास तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में 35 या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट |
2 | स्टाफ कार ड्राइवर | 18 से 25 वर्ष | 19900 से 63200 | आठवीं पास तथा भारी वाहन चलाने का लाइसेंस |
3 | टेक्नीशियन ग्रेड 3 | 18 से 27 वर्ष | 21700 से 69100 | दसवीं पास विज्ञान विषय सहित तथा डिप्लोमा |
3 | वरिष्ठ अनुसंधान सहायक | 18 से 30 वर्ष | 44900 से 1 42400 | सिविल या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक अथवा विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री |
आयु सीमा
- आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- विज्ञापन संख्या : NIHR/Estt/2024 / 02 Dated: 18.07.2024
- आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 17 सितंबर 2024
आवेदन शुल्क
100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जो National Institute of Hydrology, Roorkee के पक्ष में Roorkee में देय हो।
SC, ST व दिव्यांग आवेदकों को शुल्क भुगतान में पूर्णतया छूट है।
बैंक ड्राफ्ट के पीछे आवेदक अपना नाम, पद का नाम व पता (मोबाइल नम्बर सहित) लिख देवें ।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 17.09.2024 तक या उससे पहले Senior Administrative Officer, National Institute of Hydrology, Jalvigyan Bhawan, ROORKEE, Distt : Haridwar -247667 (Uttarakhand) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंहुच जाये ।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये ।
(क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र ।
ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के आवेदकों हेतु)
घ) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि पद सम्बन्धित अनुभव हो)
ड) 2 अतिरिक्त पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ ।
च) 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट (यदि लागू हो तो)
छ) आधार कार्ड / पासपोर्ट / लाइसेंस या अन्य आईडी प्रूफ की प्रतिलिपि ।
ज) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि पद सम्बन्धित अनुभव हो)
झ) अनापति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि सरकारी सेवारत हो तो )
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of. अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. Category : आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
4. साक्षात्कार/परीक्षा के लिये आवेदकों को अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा। किसी भी आवेदक को कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा।
5. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
6. वरिष्ठ अनुसंधान सहायक व तकनीशियन के लिये UR, OBC व SC, स्टाफ कार ड्राइवर के लिये UR व OBC तथा लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिये UR, OBC व EWS वर्ग में ही आवेदन करें।
7. पदों की संख्या में बिना किसी सूचना के कमी या वृद्धि की जा सकती है अथवा भर्ती प्रक्रिया को बिना कोई कारण बताये रद्द किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये 10 अगस्त का टाईम्स ऑफ इण्डिया, दिल्ली देखें।
किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापन सूचना को ही सही समझा जाए । यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, आधिकारिक उपयोग के लिये नहीं । इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click here |
Leave a Reply