अगर आप भारतीय सेना में जाने के लिए इच्छुक है तो आपको बता दें कि भारतीय थल सी द्वारा हाल ही में हवलदार व नायब सूबेदार की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें देश भर के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
भारतीय सेना में जाने के लिए कौन अभ्यर्थियों के पास यह सुनहरा मौका है जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर ली हो और जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम हो वह इस फार्म के लिए जरूर आवेदन करें लेकिन ध्यान रहे यह भारती केवल स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है
भारतीय सेना में हवलदार व नायब सूबेदार के पद पर निकली भर्ती
भारतीय थलसेना द्वारा हवलदार व नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिये अविवाहित भारतीय पुरुष व महिला नागरिकों से खेल कोटा में आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिये आवश्यक योग्यता व शर्तें निम्नवत हैं :-
पद का नाम – हवलदार, नायब सूबेदार (किसी एक पद के लिये आवेदन करें)
शैक्षणिक योग्यता : दसवीं पास
आवेदन शुल्क : नि शुल्क भर्ती ।
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2024
आयु सीमा : आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1999 को अथवा उसके बाद तथा 30 सितम्बर 2006 को अथवा उससे पहले हुआ हो। (साढ़े 17 से 25 वर्ष के बीच )
शारीरिक स्तर
हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ, दिल्ली, राजस्थान व पश्चिम उत्तर प्रदेश (मेरठ व आगरा डिवीजन) के पुरुष आवेदकों का कद 170 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड व उड़ीसा के लिये 169 सेमी, मध्य प्रदेश, छतीसगढ, गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा नगर हवेली, दमन व द्वीव के लिये 168 सेमी, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोआ व पुद्दुचेरी, अण्डमान व निकोबार के लिये 166 सेमी, गोरखा व लद्दाखी 157 सेमी तथा अन्य राज्य व क्षेत्रों तथा सम्पूर्ण विवरण के लिये विभागीय विज्ञप्ति देखें। महिला आवेदक का कद 162 सेमी हो। सभी आवेदकों का वजन कद के अनुपातिक होना चाहिये तथा आवेदकों के सीने में कम से कम 5 से.मी का फुलाव होना चाहिये। पुरुष आवेदको को 1600 मीटर की दौड 5 मिनट 45 सैकेण्ड में पूरी करनी होगी तथा जीग-जैग ब्लेंस व 9 फीट खाई कूदनी होगी। महिला आवेदकों को 1600 मीटर की दौड 8 मिनट में तथा 10 फीट लम्बी कूद व 3 फीट ऊँची कूद की परीक्षा में अर्हता प्राप्त करनी होगी।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र दसवीं, आधार कार्ड व खेल प्रमाण पत्र सहित इस प्रकार भेजना होगा कि वह 30.09.2024 तक या उससे पहले Directorate of PT & Sports, General Staff Branch, IHQ of MoD-[Army], Room No 747, ‘A’ Wing, Sena Bhawan PO, New Delhi – 110011 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल डाक के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्र
क) दसवीं के प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि (जन्म तिथि हेतु)
ख) आधार कार्ड की स्वयं पत्यापित प्रतिलिपि ( पते सहित)
ग) खेल प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (जिस खेल हेतु आवेदन किया गया है)
भर्ती के लिये आते समय साथ लाने वाले मूल दस्तावेज व अन्य
क) शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र । यदि दसवीं ओपन स्कूल से है तो स्कूल छोडने का प्रमाण पत्र EO / DEO से प्रतिहस्ताक्षरित हो ।
ख) यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं तो तहसीलदार या जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
ग) निवास प्रमाण पत्र जो तहसीलदार या जिला मैजिस्ट्रेट से जारी हो। घ) धर्म प्रमाण पत्र (यदि जाति प्रमाण पत्र में धर्म का उल्लेख न हो तो) द्वारा जारी चरित्र प्रमाण
च) 20 फोटोग्राफ जिनका बैकग्राउण्ड सफेद हो तथा जो 1 माह से अधिक पुराने न हो। (बाल कटे हुए हो तथा क्लीन शेव हो)
छ) ग्राम प्रधान या नगर निगम द्वारा जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र (सत्यापित फोटो सहित) जो 6 माह से अधिक पुराना न हो।
ज) ग्राम प्रधान या नगर निगम द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( सत्यापित णपत्र सत्यापित NA अधिक पुराना न हो।
झ) आधार कार्ड तथा खेल किट ।
ना या अन्य किसी सरकारी संगठन में सेवारत या सेवानिवृत होने पर मूल डिस्चार्ज प्रमाण/ NOC व उसकी 4 फोटो प्रतियाँ।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश ( ध्यान देवें)
1. आवेदन वाले लिफाफे पर DIRECT ENTRY HAVILDAR / NAIB SUBEDAR [SPORTS] INTAKE 02/2024 अवश्य लिखें।
2. आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञापन को पूरा ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लेवें
तथा उसे ही सही समझे। सभी प्रकार से योग्य होने पर ही आवेदन करें।
3. खेल ट्रायल के लिये केवल चयनित आवेदकों को उनके ई-मेल पर सूचित किया जाएगा। अतः अपना ई-मेल समय-समय पर चैक करते रहें।
4. फोटो 1 माह से अधिक पुराना न हो तथा फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो ।
5. पुरुष आवेदक एथलेटिक्स, आर्चरी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, गोताखोर, फुटबॉल, फेंसिंग, जिम्नास्टिक, हॉकी, हैण्डबाँल, कबड्डी, कयाकिंग व कोनिंग, तैराकी, शूटिंग, सेलिंग, ट्राइथलान, वालीबाल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, रोविंग या विंटर गेम्स में से किसी भी खेल का खिलाड़ी हो। महिला आवेदक एथलेटिक्स, आर्चरी, सेलिंग, शूटिंग या रेसलिंग में से किसी खेल की खिलाडी हो । खेल स्तर, स्थिति, श्रेणीं व अन्य सभी विवरण के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे व उसी आधार पर आवेदन करें। आवेदक ने अन्तर्राष्ट्रीय / जूनियर या सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलो इण्डिया गेम / युवा खेलों में 01 अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2024 तक उक्त में से किसी भी खेल में उपलब्धि प्राप्त की होनी चाहिये ।
अधिक जानकारी के लिये https://joinindianarmy.nic.in देखे। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। यद्यति निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग हेतु नहीं। विभागीय विज्ञप्ति ही अधिकारिक समझी जाए।
अधिक जानकारी के लिये 08 अगस्त का दैनिक भास्कर, सोनीपत देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click here |