Top 60 Computer Gk Questions in Hindi ( 3 ) | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

अगर आपके सिलेबस में कंप्यूटर विषय शामिल है तो आज की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर से संबंधित Top 60 Computer Gk Questions in Hindi ( 3 ) लेकर आये है जो शायद आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे कंप्यूटर विषय से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनने है हमने उस सभी को शामिल किया है इसमें से कुछ ऐसे भी प्रश्न है जो बार बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके है 

इसलिए घर बैठे शानदार प्रैक्टिस के लिए कंप्यूटर के इन प्रश्नो को उत्तर सहित जरूर पढ़े ताकि यहाँ से कोई भी प्रश्न पूछा जाये तो आप आसानी से इसे कर सकें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Computer Gk Questions With Answers

34. यदि आप सिग्नल में गिरावट के बिना नेटवर्क की लंबाई का विस्तार करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित में से किसका उपयोग करेंगे ?

(a) राउटर

(b) रिपीटर ✅

(c) गेट-वे

(d) ब्रिज

35. हमारे द्वारा मॉडेम का उपयोग किया जाता जब डाटा को ——- में सम्प्रेषित करते है।

(a) MAN

(b) WAN ✅

(c) LAN

(d) उपर्युक्त सभी

36. IPv6 का साइज कितना होता है –

(a) 24 Bit

(b) 64 Bit

(c) 32 Bit

(d) 128 Bit ✅

37. भौगोलिक दृष्टि से दूर कम्प्यूटर और टर्मिनलों के एक नेटवर्क को कहा जाता है –

(a) WAN ✅

(b) LAN

(c) MAN

(d) ISDN

38. विभिन्न प्रोटोकॉल का उपयोग करके नेटवर्क को जोड़ने के किस नेटवर्क उपकरण का उपयोग होता है ?

(a) राऊटर

(b) स्विच

(c) हब

(d) गेटवे ✅

39. सूचना शेयर करने के लिए, एक दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से ……. बनता है।

(a) नेटवर्क ✅

(b) राऊटर

(c) सर्वर

(d) टनल

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छोटा सिंगल-साइट नेटवर्क है ?

(a) LAN ✅

(b) DSL

(c) RAM

(d) USB

41. MS-Word को रन (Run) से शुरू किया जा सकता है –

(a) Word

(b) Winword ✅

(c) Wordms

(d) Ms Word

42. एम. एस. वर्ड में …….. विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीके पाठ (Ghosted Text) सम्मिलित करने लिए प्रयोग किया जाता है –

(a) पेज कलर

(b) मार्जिन

(c) हायफनेशन

(d) वॉटरमार्क ✅

43. एम.एस वर्ड मे Ctrl+Enter का प्रयोग होता है –

(a) कॉपी पेस्ट करने हेतु

(b) पेज को डिलीट करने हेतु

(c) पेज ब्रेक करने हेतु ✅

(d) कट पेस्ट करने हेतु

44. यदि Ms Word में 22 टाइप करना हो तो निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग करेंगे ?

(a) Superscript ✅

(b) Subscript

(c) Bold

(d) Power

45. एम. एस. वर्ड के फॉण्ट साइज़ की ड्रॉप डाउन लिस्ट में न्यूनतम —— व अधिकतम —— होता हैं।

(a) 10 pt to 78 pt

(b) 8pt to 72 pt ✅

(c) 12 pt to 75 pt

(d) 1 pt to 100pt

46. वर्ड में फुटनोट के लिए किस टैब का उपयोग किया जाता है ?

(a) Home Tab

(b) Reference Tab ✅

(c) Insert Tab

(d) View Tab

47. एम. एस. वर्ड में लिफाफा बनाने व उसको प्रिंट करने के लिए किस टैब का चयन किया जाता है ?

(a) पेज लेआउट

(b) रेफ्रेंस

(c) मैलिंग्स ✅

(d) होम

48. एक प्रि-डिजाइंड डॉक्यूमेंट है, जिसमें कोऑडिनेटिंग फॉन्ट, लेआउट और बैकग्राउण्ड होता है –

(a) गाइड

(b) टेम्प्लेट ✅

(c) रूलर

(d) डिजाइन पेज

49. ……..माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 के लिए एक दस्तावेज में किए गए परिवर्तनों का ट्रैक रखने का तरीका है।

(a) मैक्रोज

(c) ट्रैक चेंजिज

(b) बुलेट्स ✅

(d) टेम्पलेट

50. MS-Word में Word Wrap का उपयोग किया जाता है –

(a) लाइन कम्पलीट होते ही टेक्स्ट ऑटोमेटिक ही दूसरी लाइन में चला जाता है। ✅

(b) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में दिखाई देता है।

(c) टेक्स्ट पर टाइप करने में मदद करता है।

(d) डॉक्यूमेंट के सारे वर्ड कैपिटल करने के लिए।

51. एक्सेल में करंट सेल का एड्रेस………… में दिखाई देता है।

(a) Formula bar

(b) Status bar

(c) Name Box ✅

(d) Title bar

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए UPSC NOTES अगर आपको अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो विधार्थी घर पर रहकर बिना कोचिंग कर तैयारी कर रहा है उसको मदद मिल सके |  

Leave a Comment