1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 1 ) in Hindi

आपको तो पता ही है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का कितना बड़ा महत्व है अगर हम हम अपनी तैयारी एनसीईआरटी से शुरू करते हैं तो निश्चित ही हमारा बेसिक लेवल मजबूत होता है इसलिए पढ़ने के साथ-साथ उसे टॉपिक से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ प्रैक्टिस करना भी बहुत जरूरी है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 1 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं

भारतीय अर्थव्यवस्था के यह प्रश्न – उत्तर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र टॉपिक में पढ़ने के लिए मिलेंगे आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस करें

भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economics ) : कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र

कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रक (Primary Sector) के अन्तर्गत आता है। कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से तात्पर्य खेती, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं बागवानी आदि से है।

प्रश्न. भारतीय संविधान में कृषि को किस सूची के अन्तर्गत रखा गया है?

  • राज्य सूची (7वीं अनुसूची)

प्रश्न. केन्द्रीय बागवानी संस्थान कहाँ अवस्थित है?

  • नागालैण्ड में 

प्रश्न. कृषि मूल्य आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

  • प्रो. एम.एल. दंतवाला

प्रश्न. कृषि मूल्य आयोग का नाम परिवर्तित करके कृषि लागत आयोग (CACP) कब किया गया ? 

  • वर्ष 1985 में

प्रश्न. कृषि मूल्य आयोग (Agricultural Prices Commission) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

  • वर्ष 1965 में

प्रश्न. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

  • नई दिल्ली

प्रश्न. भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोन्स की कुल संख्या कितनी है?

  • 20

प्रश्न. भारत के सकल मूल्य वर्द्धन (GVA) में कृषि एवं उससे सम्बंधित क्षेत्र का अंश कितना प्रतिशत है?

  • 20.2% (वर्ष 2020-21)

प्रश्न. भारत के कृषि-साख (Agricultural credit) के संस्थागत स्रोत का घटता हुआ क्रम क्या है?

  • वाणिज्यिक बैंक, सरकारी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

प्रश्न. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) द्वारा न्यूनतम् समर्थन मूल्य (MSP) की संस्तुति वर्ष में कितनी बार की जाती है?

  • दो बार

प्रश्न. राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं (Agricultural Marketing Cooperatives) का शीर्ष संगठन कौन सा है?

  • नेफेड (NAFED)

प्रश्न. भारत में कृषि, श्रम शक्ति (Labour Force) को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?

  • लगभग 60%

बजट 2023-24 में भारत सरकार ने सम्पूर्ण वित्त वर्ष हेतु कुल कृषि साख वितरण का लक्ष्य ₹20 लाख करोड़ निर्धारित किया है।

प्रश्न. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (National Academy of Agricultural Research Management-NAARM) कहाँ स्थित है?

  • हैदराबाद में

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) के अंतर्गत चावल, गेहूँ, दलहन, मोटे अनाज व वाणिज्यिक फसलें (Commercial Crops) सम्मिलित हैं।

प्रश्न. राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण (National Land Records Modernization) कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था?

  • वर्ष 2008 में

प्रश्न. 1 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि कहलाता है? 

  • सीमांत जोतें

प्रश्न. गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत को कौन अनुमानित करता है? 

  • आर्थिक मामलों की मंत्रि मण्डलीय समिति

भारत में विश्व कृषि संगणना कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम कृषि संगणना (First Agriculture Census) वर्ष 1970 की गयी थी। तत्पश्चात् प्रत्येक पाँच वर्ष के अन्तराल पर तीन चरणों में कृषि संगणना सम्पन्न करायी जाती रही है।

प्रश्न. मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा लागू की गई थी?

  • कर्नाटक द्वारा

प्रश्न. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office-NSSO) के वर्ष 2019 के आँकड़ों के अनुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित परिवारों का प्रतिशत कितना है?

  • 57.8%

प्रश्न. राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना का पोषण भारत में किस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण (International Funding Agency) के द्वारा होता है?

  • विश्व बैंक

प्रश्न. भारत सरकार ने किसलिए कीमत स्थिरीकरण कोष (Price Stabilization Fund) की स्थापना का निर्णय लिया है।

  • चाय, कॉफी, कॉफी, रबर और तम्बाकू की कीमतों को स्थिर रखने हेतु

प्रश्न. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?

  • वर्ष 2007-08 में

कृषि लागत और कीमत आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices-CACP) वर्तमान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अंतर्गत कुल 23 (22+1) फसलों के मूल्यों की घोषणा करता है। (7 अनाज, 5 दलहन, 7 तिलहन, 4 वाणिज्यिक फसलें )

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 1 ) in Hindi पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं

2 thoughts on “1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 1 ) in Hindi”

Leave a Comment