आपको तो पता ही है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का कितना बड़ा महत्व है अगर हम अपनी तैयारी एनसीईआरटी से शुरू करते हैं तो निश्चित ही हमारा बेसिक लेवल मजबूत होता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 2 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं
भारतीय अर्थव्यवस्था के यह प्रश्न – उत्तर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र टॉपिक में पढ़ने के लिए मिलेंगे आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ जरूर प्रैक्टिस करें
भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economics ) : कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र Part 2
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) किससे सम्बंधित है?
- कृषि विपणन से
प्रश्न. भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (Indian Pasture and Fodder Research Institute) कहाँ स्थित है?
- झाँसी में
प्रश्न. सरकार खाद्य पदार्थों का क्रय किस मूल्य पर करती है?
- अधिप्राप्ति मूल्य (Procurement Price) पर
प्रश्न. कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर किस पंचवर्षीय योजना में हुई थी?
- 8वीं पंचवर्षीय योजना में
प्रश्न. खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, वितरण और भण्डारण करने वाली नोडल एजेन्सी कौन है?
- भारतीय खाद्य निगम (FCI)
प्रश्न. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् (Uttar Pradesh Agricultural Research Council) कहाँ स्थित है?
- लखनऊ में
प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार वर्ष 1987 में भारत के कृषि वैज्ञानिक एवं हरित क्रान्ति के जनक प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन को प्रदान किया गया था।
प्रश्न. भूमि विकास बैंको द्वारा प्रदान किए जाने वाले कृषि ऋण की प्रकृति होती है-
- दीर्घकालिक
प्रश्न. राष्ट्रीय जैव उर्वरक विकास केन्द्र कहाँ अवस्थित है?
- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
प्रश्न. भारत की औसत फसल गहनता (Average Crop Intensity) लगभग कितनी है?
- 142%
प्रश्न. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की अवधारणा की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई थी?
- लक्ष्मीकांत झा समिति द्वारा (वर्ष 1965 में लागू )
प्रश्न. हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर (Hand Book of Agriculture) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
प्रश्न. (Indian Council of Agricultural Research) के द्वारा भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया था?
- वर्ष 2011-12 में
जनसंख्या का दबाव, प्रछन्न बेरोजगारी तथा भू-जोत का छोटा आकार भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण है।
प्रश्न. केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technical Research Institute) कहाँ स्थित है?
- मैसूर में
कृषि उत्पादन में लकड़ी के हलों के स्थान पर लोहे के हलों का प्रयोग पूँजी बढ़ाने वाली प्रौद्यौगिकी प्रगति का उदाहरण है।
प्रश्न. राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना मुख्य रूप से किससे सम्बंधित है?
- निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से
प्रश्न. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के किलए ई-किसान धन ऐप प्रारम्भ किया है?
- एच. डी. एफ. सी. बैंक
प्रश्न. एशिया का पहला मेगा फूड पार्क कहाँ स्थित है?
- गेतलसूद (राँची)
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते हैं इस 1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 2 ) in Hindi पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं
1 thought on “1500+ Ncert Economics ( 6th – 12th ) One Liner Questions ( 2 ) in Hindi”