हमने उत्तर प्रदेश की नदियों , जिले एवं सिंचाई परियोजनाएं से संबंधित क्लासरूम नोट्स पहले ही हमारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं अगर आपने वह सभी नोट्स पढ़ लिए हैं तो इस पोस्ट में उपलब्ध कराये जा रहे उत्तर प्रदेश की नदियों से संबंधित – अभ्यास प्रश्न एवं उत्तर के साथ जरूर प्रैक्टिस करें
प्रेक्टिस करने के साथ ही आपको इन सभी प्रश्नों को अच्छे से जरूर याद करना है क्योंकि अगर नदियों से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछा जाता है तो इन्हीं प्रश्नों में कोई ना कोई प्रश्न पूछा जाएगा
उत्तर प्रदेश की नदियों से संबंधित – अभ्यास प्रश्न
1. उत्तर प्रदेश में गंगा के बायीं ओर की सहायक नदी कौन-सी है ?
(a) रामगंगा ✅ (b) यमुना
(c) टोंस (d) चन्द्रप्रभा
2. गंगा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रवेश करती है?
(a) सहारनपुर (b) बिजनौर ✅
(c) मुरादाबाद (d) रामपुर
3. उत्तर प्रदेश की राप्ती नदी की प्रमुख सहायक नदी कौन-सी है?
(a) गोमती (b) टोंस
(c) रोहिणी ✅ (d) घाघरा
4. उत्तर प्रदेश की किन नदियों के संगम पर प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर है?
(a) गंगा-यमुना (b) राप्ती- रोहिणी
(c) गोमती-गंगा ✅ (d) शारदा-घाघरा
5. सोन नदी उत्तर प्रदेश के किस जिले में बहती है?
(a) मिर्जापुर (b) सोनभद्र ✅
(c) वाराणसी (d) चन्दौली
6. उत्तर प्रदेश की कौन-सी नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग सख्या-1 के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) गंगा (b) यमुना ✅
(c) गोमती (d) घाघरा
7. उत्तर प्रदेश की हिण्डन नदी किसकी सहायक नदी है?
(a) गंगा ✅ (b) यमुना
(c) गोमती (d) गंडक
8. चम्बल नदी उत्तर प्रदेश में किस नदी के साथ संगम बनाती है?
(a) हिंडन (b) घाघरा ✅
(c) यमुना (d) गंडक
9. यमुना नदी उत्तर प्रदेश के किस जिले से प्रवेश करती है?
(a) सहारनपुर (b) बिजनौर
(c) रामपुर ✅ (d) मुरादाबाद
10. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर रामगंगा नदी के तट पर बसा हुआ है?
(a) मुरादाबाद ✅ (b) लखनऊ
(c) गोरखपुर (d) बाँदा
11. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक गंगा तट वाला जिला कौन-सा है?
(a) प्रयागराज (b) वाराणसी
(c) बदायूँ ✅ (d) इनमें से कोई नहीं
12. गोविंद सागर पंत बाँध उत्तर प्रदेश की किस नदी पर स्थित है?
(a) रिहंद नदी ✅ (b) घाघरा
(c) राप्ती (d) चंबल
13. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश की राप्ती नदी के तट पर स्थित शहरों में कौन-सा नहीं है?
(a) गोरखपुर (b) श्रावस्ती
(c) बहराइच (d) लखनऊ ✅
14. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश में सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत शामिल नदियों में कौन नहीं है?
(a) घाघरा नदी (b) सरयू नदी
(c) राप्ती नदी (d) यमुना नदी ✅
15. उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी में काली नदी किस स्थान पर मिलती है?
(a) सीतापुर ✅ (b) आजमगढ़
(c) देवरिया (d) बहराइच
16. उत्तर प्रदेश में दक्षिण दिशा से प्रवेश करने वाली नदियों में कौन-सी शामिल नहीं है?
(a) चम्बल (b) शारदा ✅
(c) सोन (d) बेतवा
17. परीछा बाँध उत्तर प्रदेश की किस नदी पर बनाया गया है?
(a) चम्बल (b) सिंध
(c) बेतवा ✅ (d) केन
18. जामनी बाँध उत्तर प्रदेश की किस नदी पर बनाया गया है?
(a) जामनी ✅ (b) रामगंगा
(c) राप्ती (d) घाघरा
19. उत्तर प्रदेश की शारदा नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध बना है?
(a) शहजाद बाँध (b) शारदा सागर बाँध ✅
(c) रोहिणी सागर बाँध (d) इनमें से कोई नहीं
20.उत्तर प्रदेश की किस नदी से पूर्वी यमुना नहर को निकाला गया है?
(a) गंगा (b) यमुना ✅
(c) जामनी (d) रोहिणी
21. उत्तर प्रदेश में बेतवा नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध बना है?
(a) माताटीला बाँध ✅ (b) मौहदा बाँध
(c) रामगंगा बाँध (d) पहुज बाँध
22. बाण सागर परियोजना उत्तर प्रदेश की किस नदी से संबंधित है?
(a) केन (b) सोन ✅
(c) बेतवा (d) रिहंद
23. गोकुल बैराज उत्तर प्रदेश की किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(a) गंगा (b) बेतवा
(c) यमुना ✅ (d) जामनी
24. उत्तर प्रदेश में मेजा बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) बेतवा (b) सोन
(c) बेलन ✅ (d) टमस (टोंस)
25. उत्तर प्रदेश की टोंस नदी गंगा नदी में किस स्थान पर मिलती है?
(a) प्रयागराज ✅ (b) कानपुर
(c) वाराणसी (d) इनमें से कोई नहीं
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे Whatsapp Group एवं Telegram चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
हमारी UPSC NOTES वेबसाइट पर आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार नोट्स बिल्कुल फ्री मिलने वाले हैं इसलिए अगर आप ऐसे ही नोट्स के साथ अपने तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे हम आपको कुछ ना कुछ नया उपलब्ध करवाते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य ग्रुप में शेयर करना बिल्कुल ना भूले