Static Gk : भारतीय संविधान से संबंधित प्रमुख समितियां

इस पोस्ट में हम भारतीय संविधान से संबंधित प्रमुख समितियां के बारे में पढ़ने वाले हैं यह टॉपिक आप सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है अगर आप सिविल सर्विस शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसे अच्छे से जरूर याद कर ले | भारतीय संविधान से संबंधित बहुत बार प्रश्न पूछा जाता है 

इसलिए हम आपको प्रमुख समितियां के बारे में शॉर्ट एवं आसान नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप कम समय में अच्छी तैयारी कर सकें

संविधान से संबंधित समितियां

क्र.स.समितिअध्यक्ष
1प्रारूप समितिडॉ. भीम राव अम्बेडकर
2संघ संविधान समितिपं. जवाहर लाल नेहरू
3प्रांतीय संविधान समितिसरदार वल्लभ भाई पटेल
4मूल अधिकार एवं अल्पसंख्यक समितिसरदार वल्लभ भाई पटेल
5संचालन समितिडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
6नियम समितिडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
7संघ शक्ति समितिपं. जवाहर लाल नेहरू
8कार्य संचालन समितिके.एम. मुंशी
9मूल अधिकार संबंधी उपसमितिजे.बी.कृपलानी
10अल्पसंख्यक उपसमितिएच.सी मुखर्जी
11सर्वोच्च न्यायालय समितिएस.वारदाचारियार

पंचायती राज से संबंधित समितियाँ

क्र.स.समितिवर्ष
1बलवंत राय मेहता समिति1956
2अशोक मेहता समिति1977-78
3जी. वी. के. राव समिति1985 
4डॉ. एल. एम. सिंघवी समिति1986
5पी. के. थुंगन समिति1988

अन्य महत्त्वपूर्ण समितियाँ

क्र.स.समितिकार्य
1नचिकेत मोर समितिवित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने हेतु नए बैंकिंग ढाँचे से संबंधित।
2रघुराम राजन समितिवित्तीय क्षेत्र में सुधार से संबंधित
3द्वितीय नरसिम्हम राव समिति (1998) (पहली-1991) बैंकिंग क्षेत्र में सुधार से संबंधित
4स्वामीनाथन समितिकिसानों की समस्या से संबंधित
5सरकारिया समितिकेन्द्र व राज्यों के बीच मौजूद व्यवस्थाओं से संबंधित।
6पी.सी. महालनोबिस समितिराष्ट्रीय आय से संबंधित।  
7राजमन्नार समितिकेन्द्र व राज्यों के बीच मौजूद व्यवस्थाओं से संबंधित
8कर्वे समितिग्रामीण व लघु उद्योग से संबंधित
9शिवरमन समितिइस समिति की सिफारिश पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना की गई।
10राज चेलैया समितिकरो में सुधार के लिए इस समिति का गठन किया गया।
11विजय केलकर समितिP.P.P. (सार्वजनिक निजी साझेदारी) का मूल्यांकन के लिए इस समिति का गठन किया गया।
12बेसल समितिबैंकिंग पर्यवेक्षण से संबंधित
13स्वर्ण सिंह समितिइस समिति की सिफारिश पर मूल कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया।
14मल्होत्रा समितिबीमा क्षेत्र में सुधार से संबंधित
15बलवंत राय मेहता समितित्रिस्तरीय पंचायती राज से संबंधित
16सत्यम समितिवस्त्र नीति से संबंधित
17सुन्दर राजन समितिखनिज तेल में सुधार से संबंधित
18सुरेश तेन्दुलकर समितिगरीबी के आकलन से संबंधित
19के. संथानम समितिभ्रष्टाचार निवारण से संबंधित
20एम.एन. गोइपोरिया समितिबैंकिंग सेवा सुधार से संबंधित
21तारापोर समितिपूँजी खाते की परिवर्तनशीलता से संबंधित
22भण्डारी समितिक्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्गठन से संबंधित
23शंकरलाल गुरू समितिकृषि क्षेत्र में सुधार से संबंधित
24चक्रवर्ती समितिमौद्रिक प्रणाली से संबंधित
25दत्त समितिऔद्योगिक लाइसेंसिंग से संबंधित
26खुसरो समितिकृषि ऋण प्रणाली में सुधार से संबंधित
27गाडगिल व कस्तुरीरंगन समितिपश्चिमी घाटों के संरक्षण से संबंधित
28सी. रंगराजन समितिगरीबी मापने की पद्धति से संबंधित
29महाजन समितिचीनी उद्योग व गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं पर विचार से संबंधित
30रेखी समितिअप्रत्यक्ष कर से संबंधित
31सुखमय वक्रवर्ती समितिभारतीय मौद्रिक प्रणाली के कामकाज का आकलन करने से संबंधित
32आबिद हुसैन समितिलघु उद्योगों की विसंगतियों को दूर करने से संबंधित
33भगवती समितिबेरोजगारी एवं लोक कल्याण से संबंधित

,

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस Static Gk : भारतीय संविधान से संबंधित प्रमुख समितियां पोस्ट में जो भी प्रश्न – उत्तर हमने उपलब्ध करवाए हैं वो आपकी तैयारी में जरूर काम आएंगे ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं